/mayapuri/media/media_files/9A5smWhwaxHMlsIA9CGs.png)
ताजा खबर:रजनीकांत जल्द ही अगली फिल्म Coolie में नज़र आने वाले हैं . 22 अप्रैल को टीजर के साथ फिल्म का टाइटल अनाउंस किया गया था. बता दें फिल्म को डायरेक्ट करने का जिम्मा लोकेश कनगराज ने लिया है. बता दें फिल्म को पहले ‘थलाइवर 171’ के नाम से बनाया जा रहा था.
शाहरुख़ खान ने रोल करने से किया मना
बता दें फिल्म में रजनीकांत काफी अच्छे अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं खबर तो यह भी है कि फिल्म की शूटिंग की शुरआत इसी जून में शुरू होने के आसार है लेकिन क्या आपको पता है फिल्म में एक ऐसा रोल था जिसके लिए डायरेक्टर बॉलीवुड से किसी एक्टर को लेना चाह रहे थे वहीँ कुछ समय पहले तो यह भी खबर आयी थी कि फिल्म के शाहरुख़ खान को गेस्ट अपीरियंस के लिए ऑफर किया गया है बता दें कुछ समय पहले शाहरुख़ खान ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘रॉकेट्री’ और ‘टाइगर 3’फिल्म के लिए गेस्ट अपीरियंस दे चुके हैं लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया है.
रोल हटाया गया
जानकारी के लिए बता दें शाहरुख़ खान के मना करने की वजह यह बतायी जा रही है कि पठान जैसी धमाकेदार फिल्म करने के बाद एक्टर फिल्मों में गेस्ट अपीरियंस अब नहीं करना चाहते हैं हालाँकि मेकर्स ने एक्टर के साथ बातचीत की लेकिन बात नहीं बन पायी जिसके बाद फिल्म के लिए रणवीर सिंह को भी फिल्म के लिए लेने के बारे में सोचा गया, रणवीर सिंह को फिल्म में किरदार पसंद भी आया और एक मीटिंग भी तय हुई लेकिन अंत में रणवीर सिंह के साथ भी बात नहीं पायी जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म से इस रोल को ही हटा दिया
Rajnikanth, Rajnikanth Thalaivar 171, Lokesh Kanagaraj director, rajinikanth shah rukh khan, rajinikanth coolie, coolie shah rukh khan, shah rukh khan, shahrukh khan lokesh kanagaraj, coolie, lokesh kanagaraj rajinikanth movie, shahrukh lokesh kanagaraj
Read More:
रिद्धिमा कपूर को आलिया भट्ट की ये खूबी है बेहद पसंद
सेट पर क्यों रहता था राज कपूर से सभी को खौफ,अनीस बज्मी ने बताई सच्चाई
दिल्ली में शूटिंग के दौरान भीड़ से घिर गए थे शाहरुख ,इस तरह था संभाला