Advertisment

Veteran Actor Rakesh Pandey passes Away: दिग्गज एक्टर Rakesh Pandey का कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन, ICU में थे एडमिट

ताजा खबर: Rakesh Pandey Passes Away: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राकेश पांडे का शुक्रवार, 21 मार्च, 2025 को निधन हो गया.  एक्टर का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
rakesh pandey
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rakesh Pandey Passes Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही हैं. दरअसल, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राकेश पांडे का शुक्रवार, 21 मार्च, 2025 को निधन (Rakesh Pandey Death) हो गया. एक्टर की उम्र 71 (Rakesh Pandey Age) साल थी.  एक्टर का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन (Rakesh Pandey Death Reason) हो गया हैं. एक्टर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. 

22 मार्च को हुआ दिग्गज एक्टर दिग्गज एक्टर का अंतिम संस्कार

Rakesh Pandey

आपको बता दें 71 साल के वरिष्ठ फिल्म एक्टर राकेश पांडे का निधन हो गया. उनका निधन 21 मार्च की सुबह 8.50 बजे जुहू के आरोग्यनिधि अस्पताल में हुआ, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. वहीं हॉस्पिट में कार्डियक अरेस्ट के कारण एक्टर का निधन हुआ. उनका अंतिम संस्कार कल, 21 मार्च 2025 को शास्त्री नगर श्मशान घाट पर किया गया. परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में राकेश पांडे का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं दिवंगत एक्टर के परिवार में पत्नी, एक बेटी जसमीत और एक पोती है.

Rakesh Pandey

 राकेश पांडे का फिल्मी करियर (Rakesh Pandey Career)

Rakesh Pandey Career

राकेश पांडे ने सारा आकाश (1969) से बॉलीवुड में डेब्यू (Rakesh Pandey Debut) किया. उन्होंने इन वर्षों में कई बॉलीवुड फिल्मों (Rakesh Pandey Films) में काम किया, जैसे दो राह (1971), रखवाला (1971), अनोखा दान (1972), अमर प्रेम (1972), अपने दुश्मन (1975), जिंदगी (1976), मेरा रक्षक (1978), मंजिल (1979), महाबली हनुमान (1981), भैया दूज (1985), युद्ध (1985), जेवर (1986), ईश्वर (1989), तकदीरवाला (1995), भीष्म (1996), दिल चाहता है (2001), और भी बहुत कुछ. वह भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काफी सक्रिय थे, जहां उन्होंने सहायक भूमिकाएं निभाईं. 1966 में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान छोड़ने के बाद वे इप्टा में शामिल हो गये. वह भारतेन्दु नाट्य कला अकादमी से स्नातक भी हैं. उन्होंने टीवी धारावाहिकों (Rakesh Pandey Serials) में भी अभिनय किया है.उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार (Rakesh Pandey Awards) से सम्मानित किया गयाथा  एक भोजपुरी अभिनेता के रूप में, उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए चौथा भोजपुरी फिल्म पुरस्कार मिला. उन्होंने पहले भोजपुरी टीवी धारावाहिक सांची पिरितियामें अभिनय किया था

rakesh pandey

Rakesh Pandey

Tags : Rakesh Pandey films

Read More

Aishwarya Rai की इस हरकत से घबरा जाते हैं Abhishek Bachchan, एक्टर ने भरी महफिल में किया खुलासा

Toilet: Ek Prem Katha: Jaya Bachchan ने 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को बताया फ्लॉप, फिल्म निर्माता ने दिग्गज एक्ट्रेस को दिया करारा जवाब

Ekta Kapoor Slams Anurag Kashyap: Ekta Kapoor ने Anurag Kashyap को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- 'खुद का पैसा इस्तेमाल करें'

Sikandar UA Certificate: सिकंदर के मेकर्स के लिए खुशखबरी, Salman Khan की फिल्म को CBFC से मिला UA सर्टिफिकेट

Advertisment
Latest Stories