Advertisment

ऋतिक के बर्थडे और ‘कहो ना प्यार है’ की री-रिलीज पर राकेश रोशन ने कहा

ताजा खबर: आज ऋतिक रोशन का जन्मदिन है और इस खास मौके पर उनकी फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ री- रिलीज हो रही है. ये वहीँ फिल्म है जिसने ऋतिक को सिनेमा जगत में पहचान दिलाई थी.

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
HRITHIK-MAYAPURI
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आज यानि 10 जनवरी  को स्टार एक्टर ऋतिक रोशन का जन्मदिन है और इस खास मौके पर उनके डेब्यू और सबसे पॉपुलर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ की 25वीं वर्षगांठ भी मनाई जा रही है. इस मौके और यह फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.  ये वहीँ फिल्म है जिसने ऋतिक को सिनेमा जगत में पहचान दिलाई थी. 

Kaho Naa Pyaar Hai

‘कहो ना प्यार है’ का निर्देशन ऋतिक के पिता और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने साल 2000 में किया था. उस समय फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया,  बल्कि ऋतिक को सिनेमा जगत में पहचान भी दिलाई.

ऋतिक के जन्मदिन और इस फिल्म के री-रिलीज होने पर राकेश रोशन ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि फिल्म के साथ उनकी यात्रा कितनी खास और अविस्मरणीय रही. 

ऋतिक को लॉन्च करने के बारे में बात करते हुए राकेश रोशन ने कहा, “जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में 21 साल की उम्र में कदम रखा था, तो मुझे लगा था कि मैंने बहुत देर कर दी. लेकिन जब ऋतिक की बारी आई, तो मैंने सोचा कि 24-25 साल की उम्र में उन्हें डेब्यू करना चाहिए. मैंने उन्हें इसलिए लॉन्च किया क्योंकि वह एक बेहतरीन अभिनेता थे, न कि सिर्फ मेरे बेटे होने के कारण. मैंने उन्हें बचपन में 'भगवान दादा'  जैसी फिल्मों में देखा था और महसूस किया कि वह एक अच्छे अभिनेता के रूप में परिपक्व हो गए हैं. 

Rakesh Roshan: The gentleman actor and filmmaker – Firstpost

फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ तब रिलीज हो रही थी जब बड़े स्टार्स जैसे शाहरूख खान, आमिर खान और सलमान खान की फिल्में आ रही थी. ऐसे में क्या उन्हें घबराहट नहीं हुई. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “जब 'कहो ना प्यार है'  रिलीज़ हो रही थी, तो बड़े सितारों जैसे आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान और अनिल कपूर की फिल्में भी आ रही थीं. मुझे बहुत लोग कहते थे कि मुझे रिलीज़ डेट बदलनी चाहिए, लेकिन मैंने सोचा कि अगर ऐसा किया तो यह डर हमेशा रहेगा. मेरी फिल्म में दो नए कलाकार थे—ऋतिक और अमीषा पटेल, और मुझे पूरा यकीन था कि फिल्म सफल होगी. 

‘कोई मिल गया’ और ‘कृष’ राकेश रोशन की 2 ऐसी बड़ी फ़िल्में है, जो ऋतिक के लिए बहुत बड़ी सफल फ़िल्में साबित हुई. इस बारे में राकेश रोशन ने कहा, “लागान को देखने के बाद मुझे लगा कि मैं कुछ नया करूंगा. ऋतिक के साथ 'कोई मिल गया'  बनाते वक्त लोग मुझे कहते थे कि मैं उनके (ऋतिक) करियर को खराब कर रहा हूँ,  लेकिन मैंने और ऋतिक ने इस फिल्म पर विश्वास किया.  हम दोनों जानते थे कि इस फिल्म से ऋतिक का असली टैलेंट लोगों के सामने आएगा. 

20 Years of Koi Mil Gaya: ऋतिक रोशन के दोस्त 'जादू' का 'दयाबेन' से है खास  नाता, कॉस्ट्यूम के पीछे था ये एक्टर - 20 Years of Koi Mil Gaya: Indravadan  Purohit

25 साल के ऋतिक के करियर में कई बार अप्स- डाउन आए है. लेकिन उनके स्टारडम में कोई कमी नहीं आई. इसका कारण बताते हुए राकेश कहते हैं “ऋतिक को मैंने बड़ा होते हुए देखा है, लेकिन मैंने कभी उसे शोर्ट कट लेते नहीं देखा. कई बार मुझे सीन ok लगता था लेकिन वो कहता “बाबा एक बार और ट्राई कर लेते हैं. वो अपने हर शूट में अपना 110 % देता है, यहीं चीज़ उसे ऋतिक रोशन बनती है. 

 ‘कहो ना प्यार है’ फिर से रिलीज हो रही है इसकी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए उन्होंने कहा, “जब 'कहो ना प्यार है'  रिलीज़ हुई थी, तो मैं बहुत नर्वस था. मैं अपने दोस्तों को एडिटिंग रूम में बुलाकर फिल्म दिखाता था क्योंकि अगर फिल्म सफल नहीं होती, तो शायद ऋतिक को दूसरे प्रोजेक्ट्स नहीं मिलते. लेकिन फिल्म की सफलता के बाद, ऋतिक को बड़े निर्माताओं के साथ काम करने का मौका मिला. अब जब यह फिल्म फिर से रिलीज़ हो रही है, तो मैं फिर से उसी नर्वसनेस से गुजर रहा हूँ. 


अगर यह फिल्म अब भी उस वक्त जैसी सफलता का 1% भी हासिल कर पाती है, तो यह मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. फिल्म ने ऋतिक को जिस तरह से स्टार बनाया, वह किसी सपने से कम नहीं था. यह हमारे लिए एक भावनात्मक और खास पल है.”

जल्द ही 17 जनवरी को रोशन फैमिली की डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द रोशन्स’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. 

Advertisment
Latest Stories