/mayapuri/media/media_files/2025/07/14/ram-gopal-varma-2025-07-14-10-34-22.jpeg)
Ram Gopal Varma on Deepika Padukone- Sandeep Reddy Vanga Spirit Row: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 8 घंटे काम करने की मांग ने फिल्म इंडस्ट्री में एक नई बहस छेड़ दी है. सोनाक्षी सिन्हा, नेहा धूपिया और विक्रांत मैसी समेत कई कलाकारों ने दीपिका का समर्थन किया है. वहीं अब फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ( Ram Gopal Varma) ने दीपिका पादुकोण और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के बीच चल रहे विवाद पर अपनी राय दी है. निर्माता ने कहा कि यह पूरा विवाद 'अतिरंजित' था.
दीपिका पादुकोण विवाद पर बोले राम गोपाल वर्मा
दरअसल, अपनी हालिया बातचीत के दौरान राम गोपाल वर्मा ने दीपिका पादुकोण और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के बीच चल रहे विवाद पर अपनी राय देते हुए कहा कि, "जब स्टार्स के लिए निश्चित शिफ्ट टाइमिंग की बात आती है, तो मुझे सचमुच लगता है कि यह दो लोगों के बीच एक समझौता है.उनमें से प्रत्येक को अपनी बात कहने का अधिकार है, और दूसरे को मना करने का".
"यह पूरी बात बहुत बढ़ा-चढ़ाकर कही गई थी"- राम गोपाल वर्मा
अपनी बात को जारी रखते हुए राम गोपाल वर्मा ने आगे कहा, "मेरी राय में यह पूरी बात बहुत बढ़ा-चढ़ाकर कही गई थी.क्योंकि मैं कह सकता हूं कि मैं 23 घंटे काम करना चाहता हूं और एक्टर कह सकता है कि मैं केवल एक घंटा काम करना चाहता हं.यह उनका फैसला है.लेकिन एक इंसान दूसरे इंसान को कुछ करने के लिए कैसे मजबूर कर सकता है? और वे एक-दूसरे के साथ काम करने या न करने पर सहमत हो सकते हैं लेकिन इस बात को मीडिया में बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया".
शिफ्ट टाइमिंग को लेकर राम गोपाल वर्मा ने शेयर किए अपने विचार
इसके साथ- साथ राम गोपाल वर्मा ने आगे बताया कि अभिनेताओं के लिए निश्चित शिफ्ट टाइमिंग रखना व्यावहारिक नहीं है क्योंकि फिल्म निर्माण अप्रत्याशित होता है, और कई बाहरी कारकों पर निर्भर करता है.उन्होंने कहा, "ऐसा इसलिए है क्योंकि यह कई कारकों पर निर्भर करता है.निर्देशक को किसी खास लाइट की जरूरत हो सकती है.हो सकता है कि वह किसी और अभिनेता का संयोजन चाहे, या हो सकता है कि लोकेशन उपलब्ध न हो.ऐसे कई कारक हैं जो इसमें भूमिका निभा सकते हैं".
दीपिका पादुकोण ने रखी थी ये मांग
बता दें इससे पहले खबरें आई थी कि संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका पादुकोण को स्पिरिट से भी हटा दिया था. रिपोर्ट्स के अनुासर दीपिका की कई मांगें थीं, जिनमें आठ घंटे की शिफ्ट, हाई सैलरी और फिल्म के मुनाफे में हिस्सा शामिल था. डायरेक्टर वांगा को ये बातें पसंद नहीं आईं. बाद में दीपिका पादुकोण की जगह तृप्ति डिमरी को ले लिया गया.
Tags : Ram Gopal Varma new film | Ram Gopal Varma News | deepika padukone net worth | Deepika Padukone New Film | deepika padukone new movie | deepika padukone news | deepika padukone news today | Deepika Padukone next film | sandeep reddy vanga news
Read More
Anurag Kashyap ने की Ananya Panday की तारीफ, फिल्ममेकर ने एक्ट्रेस को बताया 'फेवरेट नेपो किड'
'Dhadak 2' की रिलीज में देरी पर Karan Johar ने दिया बयान, बोले- 'CBFC दयालु था'