कपूर परिवार का एक और बेटा फ़िल्मी गलियारे में एंट्री ले चुका है. बीती रात 9 जनवरी को मुंबई में दिवंगत अभिनेता शशि कपूर के पोते जहान कपूर की थ्रिलर सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. इस स्क्रीनिंग में कपूर परिवार समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं. इस स्क्रीनिंग में किस किस ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, आइए जानते हैं.
स्क्रीनिंग में ऐसा था जहान कपूर का लुक
‘ब्लैक वारंट’ की स्क्रीनिंग में फिल्म के हीरो जहान डार्क ब्लू जींस के साथ ब्लैक टी-शर्ट और ब्राउन जैकेट पहने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक चैन भी पहनी थी. उन्होंने अपने लुक को ब्लैक फॉर्मल शूज के साथ कंप्लीट किया.
भाई को सपोर्ट करने पहुंचे रणबीर कपूर
ब्लैक वारंट की स्क्रीनिंग में एनिमल स्टार रणबीर कपूर अपने कजिन भाई जहान को सपोर्ट करने पहुंचे. इस दौरान रणबीर कैजुअल लेकिन स्टाइलिश डेनिम-ऑन-डेनिम लुक में नज़र आए. उन्होंने क्लासिक व्हाइट टी-शर्ट को डेनिम जैकेट और मैचिंग कार्गो के साथ पहना था. इस लुक में रणबीर शानदार लग रहे थे.
‘अग्नि’ एक्टर प्रतीक गांधी
फिल्म की स्क्रीनिंग में ‘अग्नि’ के एक्टर प्रतीक गांधी भी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने ब्लू डेनिम शर्ट और व्हाइट जींस पहनी थी.
नीतू कपूर
इस मौके पर रणबीर कपूर मदर और एक्ट्रेस नीतू कपूर में नज़र आई. वह कैजुअल लुक में थी.
अली फजल
एक्टर अली फजल भी इस स्क्रीनिंग में देखे गए. इस दौरान उन्होंने व्हाइट शर्ट और लाइट ब्लू लूज़ पैंट पहनी थी. उनके इस लुक में ख़ास बात यह थी कि उन्होंने अपने बालों को रेड हेयर पट्टी से स्टाइल किया था.
अनन्या पांडे
Call Me Bae की एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी इस स्क्रीनिंग का हिस्सा बनी. इस इवेंट में वह बेहद कैजुअल लुक में देखी गई. उन्होंने ब्लू जीन्स और व्हाइट क्रॉप टॉप पहना था.
फातिमा सना शेख
इस फिल्म की स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी नज़र आई. इस मौके पर वह बेहद सिंपल लुक में नज़र आई. उन्होंने शोर्ट ब्लैक क्रॉप टॉप पहना था, जिसे उन्होंने ब्लू जीन्स के साथ पेयर किया. वहीँ अपने हाथ में उन्होंने येल्लो शर्ट पकड़ी हुई थी.
अन्य सितारे
इन सितारों के अलावा ‘ब्लैक वारंट’ की स्क्रीनिंग में फिल्म प्रोड्यूसर गोल्डी बहल, महेश भट्ट, रोहन सिप्पी, रमेश सिप्पी, किरण जुनेजा, अनुराग कश्यप, नीला देवी और पूजा भट्ट जैसे कई सितारे शामिल हुए.
विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित 'ब्लैक वारंट' एक वेब सीरीज़ है, जो दिल्ली के तिहाड़ जेल के जेलर सुनील गुप्ता की ज़िंदगी पर आधारित है. यह सीरीज़ आज यानी 10 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
By Priyanka Yadav
Read More
कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan ने बयां किया अपना दर्द
Kangana Ranaut को लेकर बोले Sonu Sood, कहा-'ये उनकी मुर्खता है'
ऋतिक रोशन की वॉर 2, लाहौर 1947 और रजनीकांत की कुली से होगी भिड़ंत
निर्माता Pritish Nandy के निधन पर करीना समेत कई स्टार्स ने जताया शोक