Advertisment

प्राइवेट इवेंट में रणवीर-दीपिका ने बेटी दुआ को किया मीडिया से रूबरू

ताजा खबर: बॉलीवुड के खूबसूरत रियल लाइफ कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में पैरेंट्स बने हैं.दोनों सितंबर में एक बच्ची के पैरेंट्स बने थे. बॉलीवुड के सबसे फेवरेट कपल कहे

New Update
Ranveer-Deepika introduced their daughter Dua to the media at a private event
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के खूबसूरत रियल लाइफ कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में पैरेंट्स बने हैं.दोनों सितंबर में एक बच्ची के पैरेंट्स बने थे. बॉलीवुड के सबसे फेवरेट कपल कहे जाने वाले एक्टर्स के घर में जब से बच्ची का स्वागत हुआ है, तब से सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. कपल ने इस साल की शुरुआत में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और तब से उनके फैंस बेहद खुश हैं.मैटरनिटी शूट की कुछ खूबसूरत तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. बेटी के जन्म के बाद पैप्स भी काफी एक्साइटेड थे और बच्ची की एक झलक पाने के लिए बेताब थे. अब आखिरकार कपल ने पैप्स को बच्ची की वो खास झलक दिखा ही दी है और वो भी बेहद खास अंदाज में.

पैप्स से खास मुलाकात

deepika ranveer dua

8 सितंबर 2024 को कपल ने अपनी बच्ची का अपने जीवन में स्वागत किया, जिससे उनके चाहने वालों के दिलों में खुशी की लहर दौड़ गई. इस खुशखबरी को शेयर करने के कुछ देर बाद ही उन्होंने बताया कि बेटी का नाम दुआ रखा गया है, जिसका मतलब होता है भगवान से की गई प्रार्थना या इच्छा. हाल ही में रणवीर सिंह जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकले तो पैपराज़ी ने बड़ी उम्मीद के साथ उनसे उनकी बेटी 'दुआ' से मिलने के लिए कहा. ऐसे में आज कपल ने उनकी इच्छा पूरी करते हुए मुंबई में एक खास इवेंट के दौरान बेबी 'दुआ' से मिलवाया. पहली बार इंडस्ट्री के पैपराज़ी को 'दुआ' से मिलने का मौका मिला. इस मौके पर रणवीर और दुआ ने पैपराज़ी का शुक्रिया अदा किया और उनके लगातार प्यार और सपोर्ट के लिए आभार जताया.

अब फैंस को और इंतजार

उनके इस क्यूट जेस्चर ने सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी और यह कपल की सादगी और विनम्रता को दर्शाता है. वैसे आपको बता दें कि अभी तक बच्ची का चेहरा आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है. न तो पैपराज़ी और न ही एक्टर कपल ने दुनिया को बच्ची की झलक दिखाई है. ऐसे में फैंस अभी भी बेबी दुआ की एक झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं. फैंस चाहते हैं कि एक्टर जल्द ही अपनी प्यारी बेटी का चेहरा दिखाएं. अब देखना यह है कि पैप्स की ख्वाहिशों को पूरा करने वाला यह कपल फैंस की ख्वाहिशों को कब पूरा करता है.

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह पैरेंटहुड

Deepika and Ranveer: Deepika and Ranveer introduce their daughter,  revealing her..

दीपिका और रणवीर अपने पैरेंटहुड के हर पल का लुत्फ उठा रहे हैं और अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद अपनी नन्ही सी बच्ची के साथ वक्त बिता रहे हैं. यह कपल परिवार के प्रति अपने समर्पण से फैंस को प्रभावित कर रहा है. इसकी एक झलक 'सिंघम अगेन' के प्रमोशन के दौरान भी देखने को मिली, जहां रणवीर सिंह ने कहा कि दीपिका अपनी बेटी की देखभाल के कारण प्रमोशन के लिए नहीं आ पाईं. रणवीर सिंह ने यह भी कहा कि जब दीपिका रात में सो जाती हैं तो वह अपनी बेटी का ख्याल रखते हैं.

Read More

वामिका गब्बी का रेड आउटफिट में ग्लैमरस अंदाज़

गोवा वेकेशन में तमन्ना-विजय का दिखा प्लेस्टेशन लव, वीडियो हुआ वायरल"

पहली बार ऑन स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे सलमान खान और ऋतिक रोशन?

कियारा ने फिल्म गेम चेंज़र के लिए किस तरह की कड़ी मेहनत, दिखाई एक झलक

Advertisment
Latest Stories