दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना आज भी अपने पॉपुलर सुपरहीरो किरदार शक्तिमान के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने इसके नए सीजन की घोषणा की है. वहीं रणवीर सिंह को अपकमिंग फीचर फिल्म रीबूट में इस किरदार के लिए जोड़ा गया है. हालांकि, मुकेश खन्ना ने बार-बार इन दावों को खारिज किया है. इस में बीच अब मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह की भूमिका के लिए उपयुक्तता पर कड़ी आपत्ति जताई है.
मुकेश खन्ना ने कही ये बात
दरअसल, अपने हालिया इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कोई और शक्तिमान को उस तरह से नहीं निभा सकता जैसा वह निभाते हैं. दिग्गज स्टार ने कहा, "मैं सोनी के साथ बातचीत कर रहा था और मैंने उनसे कहा कि मुझे शक्तिमान बनने की जरूरत नहीं है. मैं खुद शक्तिमान हूं. मैं यह साबित करने के लिए यहां नहीं हूं कि मैं रणवीर सिंह से बेहतर हूं. मेरा मानना है कि नया शक्तिमान बच्चों को उस तरह से नहीं जोड़ेगा जैसा मैं करता हूं. मेरे पास इस किरदार की ब्रांडिंग 30 साल से है. मैंने चैनल से कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं शक्तिमान बनना चाहता हूं. मैं शक्तिमान हूं और यह फिल्म मेरे बिना नहीं बन सकती. लोग कह रहे हैं कि अब मेरे पास काम है, लेकिन इसका क्या मतलब है? यह मेरा प्रोडक्शन है”.
मुकेश खन्ना ने व्यक्त की निराशा
वहीं मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह की कास्टिंग के बारे में अफवाहों को फैलने देने के लिए सोनी पर भी निराशा व्यक्त की, जिसके कारण उन्हें सार्वजनिक रूप से इस मामले को संबोधित करना पड़ा. एक्टर ने शेयर किया कि,“मैं सोनी इंटरनेशनल के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट से बंधा हुआ हूं कि मैं विवरणों पर चर्चा नहीं करूंगा, लेकिन फिर भी मैंने बात की क्योंकि सोनी ने हर जगह यह बात फैला दी कि यह लड़का शक्तिमान की भूमिका निभा रहा है, वह लड़का शक्तिमान की भूमिका निभा रहा है. हर कोई यह मानने लगा कि वह भूमिका निभा रहा है और उन्होंने इसका खंडन नहीं किया. मुझे लगा कि कुछ पक रहा है. मैंने खड़े होकर घोषणा की कि मैं उसे शक्तिमान की भूमिका निभाने के लिए सहमत नहीं हूं”.
मैं रणवीर के चेहरे पर अटका हुआ हूं- मुकेश खन्ना
इस बारे में बात करते हुए कि उन्हें क्यों लगता है कि रणवीर सिंह इस भूमिका के लिए उपयुक्त नहीं हैं, उन्होंने कहा, “एक एक्टर सभी प्रकार की भूमिकाएं कर सकता है, लेकिन शक्तिमान कोई भी भूमिका नहीं है. शक्तिमान की भूमिका निभाने के लिए केवल एक्टर होना ही पर्याप्त नहीं है. आपके पास सही चेहरा होना चाहिए. मैं रणवीर के चेहरे पर अटका हुआ हूं, मैं उनकी प्रतिभा पर अटका हुआ नहीं हूं. लोग मुझे याद दिलाते हैं कि उन्होंने बहुत काम किया है. उन्होंने खिलजी की भूमिका निभाई है. मैंने उनसे कहा, ‘वह एक अच्छे अभिनेता हैं लेकिन मैं उनके चेहरे और उनकी शक्ल से संतुष्ट नहीं हूं".
1997 से 2005 तक प्रसारित हुआ था शो शक्तिमान
बता दें टेलीविजन शो शक्तिमान 1997 से 2005 तक प्रसारित हुआ. सोनी पिक्चर्स इंडिया ने 2022 में शक्तिमान फिल्म की घोषणा की. तब से रणवीर को इस भूमिका से जोड़ा जा रहा है, जबकि मिन्नल मुरली फिल्म निर्माता बेसिल जोसेफ के निर्देशन की अफवाह थी.
Read More
अदार पूनावाला संग धर्मा डील को लेकर करण जौहर ने कही ये बात
कपिल शर्मा शो छोड़ने पर Navjot Singh Sidhu ने तोड़ी चुप्पी
Aamir Khan ने अगले 10 साल के लिए अपने करियर प्लान को किया शेयर
हैदराबाद शो से पहले Diljit Dosanjh को तेलंगाना सरकार से मिला नोटिस