/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/mahesh-rasha-2025-11-17-17-35-04.jpg)
Rasha Thadani New Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) अभिषेक कपूर की फिल्म ‘आजाद’ (Azaad) से बड़े पर्दे पर नजर आई थीं. एक्ट्रेसअब तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाने जा रही हैं. ‘उई अम्मा’ गाने में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से पूरे देश में लोकप्रिय हुईं राशा का तेलुगु डेब्यू मेकर्स ने आधिकारिक रूप से अनाउंस (Rasha Thadani New Film AB4) कर दिया है. इस फिल्म में वह सुपरस्टार महेश बाबू के भतीजे जया कृष्णा घट्टामनेनी के साथ अभिनय करती दिखाई देंगी, जिससे उनके फैंस के बीच उत्साह और बढ़ गया है.
एबी 4 में नजर आएंगी राशा थडानी (Rasha Thadani will be seen in AB 4)
Make way for the Gorgeous & Talented #RashaThadani in to Telugu Cinema ❤️🔥
— Ajay Bhupathi (@DirAjayBhupathi) November 17, 2025
Stay tuned to witness her magnetic screen presence and performance in #AB4 ❤️
Starring 🌟#JayaKrishnaGhattamaneni
Presented by @AshwiniDuttCh
Produced by @gemini_kiran under @CKPicturesoffl… pic.twitter.com/g6NdzrmlIE
आपको बता दें रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जया कृष्णा के साथ "एबी 4" में अपना तेलुगु डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. निर्देशक अजय भूपति ने एक्स पर इस खबर की घोषणा करते हुए लिखा, "खूबसूरत और प्रतिभाशाली राशा थडानी के लिए तेलुगु सिनेमा (Rasha Thadani to make her Telugu debut) में जगह बनाइए. एबी 4 में उनकी आकर्षक स्क्रीन उपस्थिति और प्रदर्शन देखने के लिए बने रहें". मेकर्स द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में राशा थडानी एक काली बाइक के सहारे खड़ी होकर काले रंग की टैंक टॉप और नीली जींस पहने हुए काफी आक्रामक दिख रही हैं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/rasha-thadani-2025-11-17-16-32-45.jpg)
राशा थडानी ने जाहिर की अपनी एक्साइटमेंट (Rasha Thadani expressed her excitement)
वहीं राशा थडानी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट को जाहिर करते हुए लिखा, "नई शुरुआत, अंतहीन आभार! मी अंदरि प्रेमा थो, मैं तेलुगु सिनेमा में कदम रख रही हूं. इस अवसर के लिए अजय भूपति सर को धन्यवाद. इस यात्रा को शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं! #AB4 #TeluguDebut. #AshwiniDutt द्वारा प्रस्तुत @geminikiran_official द्वारा निर्मित, @ckpicturesoffl बैनर के तहत. @vyjayanthimovies @swapnacinema @anandiartcreations".
Rasha Thadani : Raveena Tandon की बेटी राशा ने मां सें इंस्पायर होकर बनवाया टैटू?
फिल्म आजाद को लेकर राशा थडानी ने कही थी ये बात (Rasha Thadani on Azaad)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/rasha-thadani-2025-11-17-16-32-08.jpg)
इससे पहले एक इंटरव्यू में राशा थडानी ने बताया था कि जब उन्होंने बड़े पर्दे पर आजाद देखी थी, तब उन्हें खुद पर बहुत गुस्सा आया था. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने इसे फिल्माया था, तब वह स्कूल में थीं. उन्होंने कहा, "मैं खुद पर बहुत गुस्सा करती थी. मैंने इसे स्कूल में ही फिल्माया था और अब लगभग ढाई से तीन साल हो गए हैं. मुझे याद है कि मैं खुद को स्क्रीन पर देखकर सोचती थी, 'हे भगवान, मेरे चेहरे पर बेबी फैट तो देखो. मैंने इसे ऐसे क्यों किया? मुझे इसे ऐसे ही करना चाहिए था. मैं क्या सोच रही थी?' मैं बस लगातार खुद पर गुस्सा करती रहती थी. कभी-कभी मेरी मां मुझसे कहती थीं, 'रशा, रुक जाओ, कोई बात नहीं.' लेकिन मैं खुद पर इतना गुस्सा होने से खुद को नहीं रोक पाती".
राशा थडानी का वर्कफ्रंट (Rasha Thadani Workfront)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/rasha-thadani-2025-11-17-16-32-24.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो राशा थडानी ने अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ 'आजाद' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. हालांकि फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. वहीं राशा थडानी अपनी अगली हिंदी फिल्म "लैके लाइका" की भी तैयारी कर रही हैं जिसमें उनके साथ अभय वर्मा भी हैं.
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. क्या रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी 'AB 4' में नजर आएंगी? (Is Rasha Thadani confirmed to be part of AB 4?)
हाँ, राशा थडानी फिल्म AB 4 में एक अहम भूमिका निभाती दिखेंगी.
2. क्या यह राशा थडानी की पहली बड़ी फिल्म है? (Is AB 4 Rasha Thadani’s major film project?)
राशा ने ‘आजाद’ से डेब्यू किया था, जबकि AB 4 उनके लिए एक और बड़ी फिल्म मानी जा रही है.
3. AB 4 किस तरह की फिल्म है? (What genre is AB 4?)
फिल्म एक बड़े पैमाने पर बनाई जा रही एक्शन–एंटरटेनर मानी जा रही है, हालांकि मेकर्स ने आधिकारिक रूप से ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है.
4. राशा थडानी किसके साथ स्क्रीन शेयर करेंगी? (Who will Rasha Thadani share screen space with in AB 4?)
फिल्म के प्रमुख स्टार्स का खुलासा पूरी तरह नहीं हुआ है, लेकिन राशा की भूमिका को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है.
5. क्या फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है? (Has the shooting of AB 4 begun?)
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की तैयारी शुरू हो चुकी है और शूटिंग का शेड्यूल जल्द घोषित किया जाएगा.
Tags : Rasha Thadani | Rasha Thadani New Film AB4 | Azaad | Azaad Trailer | Azaad Movie
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)