Advertisment

‘मलाड मस्ती’ में राशा थडानी ने चलाया अपना जादू, ‘बिरंगे’ पर किया डांस

ताजा खबर: 5 जनवरी की सुबह विधायक असलम शेख द्वारा आयोजित ‘मलाड मस्ती 2025’ में राशा अपनी फिल्म ‘आजाद’ को प्रमोट करने पहुँची. उनके साथ फिल्म के हीरो अमन देवगन भी मौजूद थे. 

New Update
Rasha Thadani casts
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री रवीना टंडन की खूबसूरत बेटी राशा थडानी जल्द ही फिल्मों की दुनिया में एंट्री करने वाली है. बीते रविवार, 5 जनवरी की सुबह विधायक असलम शेख द्वारा आयोजित ‘मलाड मस्ती 2025’ में राशा अपनी आने वाली फिल्म ‘आजाद’ को प्रमोट करने पहुँची. उनके साथ फिल्म के हीरो अमन देवगन भी मौजूद थे. 

राशा की दिखी सादगी की झलक


 
इस दौरान राशा ने रेड कलर का इंडियन आउटफिट ‘शरारा’ वेयर किया था. इस ड्रेस में उनकी सादगी और खूबसूरती साफ़ झलक रही थी. वहीँ अमन केजुअल लुक में देखे गए. ‘मलाड मस्ती’ इवेंट में राशा ने सबसे पहले वहां मौजूद दर्शकों को अभिवादन करते हुए ‘हाय’ कहा और बताया कि मलाड मस्ती में आकर मैं बहुत उत्साहित हूँ. हमारी फ़िल्म ‘आज़ाद’ 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. आप सब थिएटर में हमारी फ़िल्म देखें.

 इसके बाद राशा और अमन ने स्टेज पर ‘आज़ाद’  के गाने ‘बिरंगे’ पर डांस परफोर्मेंस दी. इस दौरान राशा ने अपने डांस, प्रतिभा और ऊर्जा से ऑडिएंस का दिल जीत लिया. डांस के बाद वे दोनों पब्लिक के बीच में भी गए,  अपने फैन्स के साथ सेल्फी भी ली.

राशा महज 19 साल की हैं और अपने डेब्यू से पहले ही उन्हें इंस्टाग्राम पर करीब 1.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. राशा अपने फैनस के बीच स्टाइल और फैशन के लिए भी फेमस है. 

17 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘आजाद’ में राशा लीड रोल में है. यह उनकी डेब्यू फिल्म है. इस फिल्म  का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है. फिल्म का टाइटल सॉन्ग 'उई अम्मा' , जिसपर राशा ने डांस किया है, पहले ही   सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. अब दर्शकों को राशा की फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार हैं. 

By- Priyanka Yadav

Read More

बेटे जुनैद की लवयापा के हिट होने पर स्मोकिंग करना छोड़ देंगे आमिर खान

Yash की 'Toxic' का धमाकेदार टीजर आउट

ऋतिक रोशन ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर मीडिया को कहा धन्यवाद

कंगना ने सेंसर बोर्ड द्वारा Emergency में सीन काटने पर दी प्रतिक्रिया

 

Advertisment
Latest Stories