/mayapuri/media/media_files/O3aIn6FAWpYqYmUoZvIO.jpg)
ताजा खबर:पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित भारत के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है रतन टाटा का 9 अक्टूबर 2024 को 86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है सोमवार को अचानक उनका ब्लड प्रेशर गिर गया जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया वे आईसीयू में थे आज हम उन्हें टाटा समूह को वैश्विक स्तर पर खड़ा करने और उनके परोपकारी कार्यों के लिए जानते हैं बता दे साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है,लेकिन क्या आपको पता है कि रतन टाटा का बॉलीवुड से ख़ास कनेक्शन रह चुका है आइये जानते हैं रतन टाटा के ख़ास कनेक्शन के बारे में
इस फिल्म का किया था निर्माण
साल 2004 में रतन टाटा ने बॉलीवुड में कदम रखा और एक फिल्म का सह-निर्माण किया इस फिल्म का नाम ऐतबार था जिसमें अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु मुख्य भूमिका में नजर आए थे यह विक्रम भट्ट द्वारा निर्मित एक रोमांटिक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर थी टाटा ने जतिन कुमार के साथ इस फिल्म का सह-निर्माण किया था यह फिल्म 1996 की हॉलीवुड फिल्म फियर से प्रेरित थी फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डॉ. रणवीर मल्होत्रा का किरदार निभाया है, जो एक सुरक्षात्मक पिता है जो अपनी बेटी रिया (बिपाशा बसु) को उसके जुनूनी प्रेमी आर्यन त्रिवेदी (जॉन अब्राहम) से बचाने की पूरी कोशिश करता है हालांकि, रिया अपने पिता की बातों को अनदेखा कर देती है और आर्यन से प्यार करने लगती है बेहतरीन कलाकारों और रहस्यमयी कहानी के बावजूद, ऐतबार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असमर्थ रही यह फिल्म 9.50 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी और इसने केवल 7.96 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म निर्माण की दुनिया में टाटा का पहला और एकमात्र उद्यम था
स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि
रतन टाटा के निधन पर बॉलीवुड से कई सितारों ने श्रद्धांजलि दी उनके इस योगदान को याद करते हुए स्टार्स ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और रणवीर जैसे बड़े सितारों ने रतन टाटा को महान उद्यमी और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के रूप में याद किया उन्होंने उनके योगदान और सरल व्यक्तित्व की सराहना करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी रतन टाटा को उनकी दयालुता, समाजसेवा और देश के प्रति योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा
रतन टाटा के बारे में
रतन टाटा भारतीय उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन हैं उनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में हुआ था रतन टाटा को उनकी दूरदर्शिता, विनम्रता और नेतृत्व के लिए जाना जाता है उनके नेतृत्व में टाटा समूह ने कई प्रमुख अधिग्रहण किए, जैसे जगुआर-लैंड रोवर और टेटली उन्होंने सामाजिक कार्यों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जैसे शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में टाटा नैनो कार का सपना आम लोगों के लिए कार उपलब्ध कराने का था वह अपनी सरलता और उदारता के लिए लोगों के दिलों में बसते हैं
ReadMore
क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक
क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस
रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन
अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म