Advertisment

Revolver Rita: कीर्ति सुरेश की ‘रिवॉल्वर रीटा’ अब OTT पर देगी धमाल, जानिए कब और कहां देखें फिल्म

ताजा खबर: साउथ सिनेमा की नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेत्री Keerthy Suresh की एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘रिवॉल्वर रीटा’ अब सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज होने...

New Update
कीर्ति सुरेश की ‘रिवॉल्वर रीटा’ अब OTT पर देगी धमाल, जानिए कब और कहां देखें फिल्म
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: साउथ सिनेमा की नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेत्री Keerthy Suresh (Revolver Rita Keerthy Suresh Movie)की एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘रिवॉल्वर रीटा’ अब सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. 28 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अब क्रिसमस के मौके पर इसकी डिजिटल रिलीज से दर्शकों को घर बैठे मनोरंजन का मौका मिलने वाला है.

Advertisment

Read More: थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ का ऑडियो लॉन्च बना ग्लोबल इवेंट

OTT पर कब और कहां देखें ‘रिवॉल्वर रीटा’ (Revolver Rita OTT Release)

रिवॉल्वर रीटा’ 26 दिसंबर से Netflix (Revolver Rita Netflix Release Date)पर स्ट्रीम की जाएगी. फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. फिलहाल इसके हिंदी वर्जन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. ओटीटी रिलीज के साथ फिल्म का टैगलाइन भी चर्चा में है—
“If anyone touches the family, Rita will become ‘रिवॉल्वर रीटा’ .”
यानी परिवार पर आंच आई, तो रीटा बन जाएगी रिवॉल्वर रीटा.

कहानी क्या है? (Revolver Rita Movie story)

फिल्म की कहानी पुडुचेरी की पृष्ठभूमि पर आधारित है. कहानी की शुरुआत होती है एक खतरनाक डॉन ड्रैकुला पांडियन से, जिसकी मौत एक हिंसक मुठभेड़ के बाद अचानक रीटा के घर में हो जाती है. रीटा (कीर्ति सुरेश) और उसका परिवार जब यह जानता है कि मरा हुआ शख्स अंडरवर्ल्ड का बड़ा नाम था, तो उनके लिए मुश्किलें शुरू हो जाती हैं.

डॉन के बेटे ड्रैकुला बॉबी (सुनील) को जैसे ही अपने पिता के गायब होने की भनक लगती है, वह उसकी तलाश में निकल पड़ता है. उधर, रीटा का परिवार लाश को छिपाने और खुद को बचाने की कोशिश करता है. यहीं से फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और थ्रिल का सिलसिला शुरू होता है. पूरी फिल्म इसी सवाल के इर्द-गिर्द घूमती है कि क्या रीटा और उसका परिवार इस खतरनाक जाल से बाहर निकल पाएगा या नहीं.

Read More: 500 बार जेल-कोर्ट का सफर और दो असली चेहरे… ऐसे बनी फिल्म ‘सिराई’ की कहानी

कौन हैं स्टारकास्ट  (Revolver Rita Movie starcast)

फिल्म में कीर्ति सुरेश एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आती हैं.
मुख्य कलाकारों में शामिल हैं:

  • कीर्ति सुरेश – रीटा

  • राधिका सरथकुमार – चेल्लम्मा

  • सुनील – ड्रैकुला बॉबी

  • रेडिन किंग्सले – चीता

  • सुपर सुब्बारायन – ड्रैकुला पांडियन

  • अजय घोष, जॉन विजय, कल्याण मास्टर

फिल्म का निर्देशन और लेखन JK चंद्रू ने किया है, जबकि इसे Passion Studios और The Route के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है.

थिएटर रिस्पॉन्स और OTT से क्या है उम्मीदें (Revolver Rita Movie OTT Platform)

थिएटर्स में ‘रिवॉल्वर रीटा’ को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. कहानी और टोन को लेकर दर्शकों की राय बंटी हुई रही, लेकिन ज्यादातर लोगों ने कीर्ति सुरेश की स्क्रीन प्रेजेंस और परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की. सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने माना कि फिल्म को देखने लायक बनाती हैं सिर्फ कीर्ति सुरेश.अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के बाद उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को नया दर्शक वर्ग मिलेगा, जो हल्की-फुल्की एक्शन कॉमेडी को एन्जॉय करता है.

देखें या नहीं?

अगर आपको महिला-प्रधान एक्शन फिल्में, क्राइम-कॉमेडी और कीर्ति सुरेश का दमदार अंदाज पसंद है, तो ‘रिवॉल्वर रीटा’ आपके लिए एक ठीक-ठाक वीकेंड वॉच साबित हो सकती है—वो भी क्रिसमस की छुट्टियों में, घर बैठे.

Read More: OTT की दुनिया में कदम रखते ही छा गए निविन पॉली, ‘फार्मा’ को बताया दिल से जुड़ा प्रोजेक्ट

FAQ

Q1. फिल्म ‘‘रिवॉल्वर रीटा’ ’ किस बारे में है?

‘रिवॉल्वर रीटा’ एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जो पुडुचेरी की रहने वाली एक निडर महिला रीटा की कहानी दिखाती है. जब उसका परिवार अपराध की दुनिया में फंस जाता है, तब वह हालात से लड़ने के लिए ‘‘रिवॉल्वर रीटा’ ’ बन जाती है.

Q2. ‘रिवॉल्वर रीटा’ में मुख्य भूमिका किसने निभाई है?

फिल्म में मुख्य भूमिका कीर्ति सुरेश ने निभाई है.

Q3. ‘रिवॉल्वर रीटा’ का निर्देशन किसने किया है?

इस फिल्म को जे.के. चंद्रू (JK Chandru) ने लिखा और निर्देशित किया है.

Q4. ‘रिवॉल्वर रीटा’ सिनेमाघरों में कब रिलीज हुई थी?

यह फिल्म 28 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी.

Q5. ‘रिवॉल्वर रीटा’ OTT पर कब रिलीज हो रही है?

‘रिवॉल्वर रीटा’  26 दिसंबर से OTT पर स्ट्रीम होगी.

Read More: एक्शन से लेकर इमोशन तक, 2025 में इन फिल्मों ने मचाया तहलका

keerthy suresh awards photos | keerthy suresh images | keerthy suresh upcoming movie | south keerthy suresh

Advertisment
Latest Stories