/mayapuri/media/media_files/2025/09/22/rhea-chakraborty-2025-09-22-19-30-19.png)
ताजा खबर: Rhea Chakraborty Jail Experience:रिया चक्रवर्ती बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जिनका नाम हमेशा सुर्खियों में रहा है. साल 2020 में जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग केस सामने आया था, तब रिया पर कई आरोप लगे. इस केस के चलते उन्हें लगभग 28 दिन जेल में रहना पड़ा. यह समय उनके लिए और उनके परिवार के लिए बेहद कठिन साबित हुआ. पांच साल बीत जाने के बाद भी रिया समय-समय पर उस दौर को याद करती हैं और अपने अनुभव साझा करती रहती हैं.
जेल के दिनों की याद
हाल ही में एनडीटीवी को दिए गए इंटरव्यू में रिया ने जेल के दिनों से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि जमानत मिलने के बाद उन्होंने जेल में नागिन डांस किया था. जब उनसे इसकी वजह पूछी गई, तो रिया ने कहा कि वहां की महिला कैदियों ने उन्हें डांस करने के लिए कहा था. उन्होंने आगे कहा"लोगों ने मुझसे उनके लिए डांस करने को कहा. मैंने जमानत मिलने के दिन नागिन डांस किया. मुझे लगा कि पता नहीं मैं उनसे फिर कब मिल पाऊंगी और अगर मैं उन्हें खुशी का एक पल दे सकती हूं तो क्यों नहीं?"रिया ने बताया कि जेल में कई विचाराधीन महिलाएं थीं, जिन्हें अक्सर उम्मीद की किरण नजर नहीं आती. ऐसे में उन्हें थोड़ी-सी खुशी देने के लिए उन्होंने डांस किया.
परिवार पर गहरा असर
रिया चक्रवर्ती ने यह भी खुलासा किया कि ड्रग केस ने उनके पूरे परिवार की जिंदगी बदल दी. उन्होंने कहा कि क्लीन चिट मिलने के बाद भी उन्हें कोई खास खुशी महसूस नहीं हुई, क्योंकि उनकी खुशी परिवार की इज्जत और सम्मान से जुड़ी थी. उनके शब्दों में "लोगों ने कहा कि वह तुम्हारी वजह से नहीं गया. मुझे हमेशा पता था कि मैंने कुछ नहीं किया लेकिन जब क्लीन चिट मिली तब भी मुझे खुशी नहीं हुई. मैं सिर्फ अपने माता-पिता और उनकी इज्जत के लिए खुश थी. मगर हम पहले जैसे खुशहाल परिवार नहीं रहे, वह सब वापस नहीं आ सकता."
आज भी बाकी है दाग
रिया का मानना है कि भले ही कानूनी रूप से उन्हें क्लीन चिट मिल गई हो, लेकिन समाज की नजरों में वह पूरी तरह से उस दाग से मुक्त नहीं हो पाई हैं. उनके मुताबिक, लोगों ने उनके बारे में कई बातें कहीं और इसका गहरा असर उनके परिवार की मानसिक स्थिति पर पड़ा.
FAQ
Q1. रिया चक्रवर्ती को जेल क्यों जाना पड़ा था?
रिया चक्रवर्ती को साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत ड्रग केस में गिरफ्तार किया गया था.
Q2. रिया कितने दिनों तक जेल में रहीं?
रिया को लगभग 28 दिन जेल में बिताने पड़े थे.
Q3. रिया ने जेल में नागिन डांस क्यों किया था?
रिया ने बताया कि जमानत मिलने के दिन महिला कैदियों ने उनसे डांस करने को कहा, इसलिए उन्होंने नागिन डांस किया ताकि उन्हें खुशी मिल सके.
Q4. जेल के दौरान रिया को किस तरह का अनुभव हुआ?
रिया ने कहा कि जेल की कई महिलाएं विचाराधीन कैदी थीं, जिनके पास कोई उम्मीद नहीं थी. ऐसे में उन्होंने उनके साथ छोटे-छोटे खुशी के पल साझा किए.
Q5. ड्रग केस का रिया और उनके परिवार पर क्या असर पड़ा?
रिया के मुताबिक, इस केस ने उनके परिवार को तोड़ दिया और भले ही उन्हें क्लीन चिट मिल गई हो, लेकिन उस दौर ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी.
Q6. क्या रिया को क्लीन चिट मिल चुकी है?
हाँ, रिया चक्रवर्ती को इस केस में क्लीन चिट मिल चुकी है.
Q7. क्लीन चिट मिलने के बाद रिया ने क्या कहा?
रिया ने कहा कि उन्हें खुशी खुद के लिए नहीं बल्कि अपने माता-पिता और उनकी इज्जत के लिए हुई.
Allegation on Rhea Chakraborty | about Rhea Chakraborty | rhea chakraborty images|Rhea Chakraborty, Rhea Chakraborty naagin dance, Rhea Chakraborty jail, Rhea Chakraborty sushant singh rajput, Rhea Chakraborty Age, Rhea Chakraborty photos,Rhea Chakraborty movie, why Rhea Chakraborty went to jail
Read More
Lakshya and Raghav Juyal: एक्टर लक्ष्य और राघव जुयाल में टकराव की अफवाह? राघव ने कहा 'कोई......'
Durga Khote Death Anniversary :भारतीय सिनेमा की पहली स्वतंत्र महिला कलाकार का अमर योगदान