/mayapuri/media/media_files/2024/11/22/TEiVg4ef2waOFkOzhs6B.jpg)
ऋषि कपूर का 2020 में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने उनकी आखिरी दो इच्छाओं को याद किया जो उनके निधन के बाद पूरी हुईं.
ये थी ऋषि कपूर की आखिरी इच्छाएं
/mayapuri/media/post_attachments/cf1f917f-003.jpg)
दरअसल, अपने हालिया इंटरव्यू में रिद्धिमा कपूर ने कहा, "उनकी आखिरी दो इच्छाएं थीं रणबीर की शादी और घर को तैयार करवाना. तो घर लगभग बनकर तैयार है, रणबीर की शादी हो चुकी है. यह हमारे लिए बहुत ही भावुक कर देने वाला पल था. मैं वाकई चाहती हूं कि वह हमारे साथ होते, लेकिन मुझे लगता है कि भगवान की कुछ और ही योजना थी".
/mayapuri/media/post_attachments/6888363a-a32.jpg)
रणबीर और आलिया की शादी को लेकर बोली रिद्धिमा
वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के बारे में बात करते हुए रिद्धिमा ने कहा कि ऋषि ने उनके लिए एक बड़ी शादी की थी, लेकिन इस बार रणबीर और आलिया दोनों ने फैसला किया कि वे एक निजी शादी की मेज़बानी करना चाहते हैं. उन्होंने बताया, "मेरी शादी बहुत बड़ी थी, इसलिए मैं अपनी शादी में बिल्कुल भी खुश नहीं थी. मेरे पिता चाहते थे कि शादी बहुत बड़ी हो, जो उन्होंने की. इसलिए रणबीर ने कहा, 'आप जानते हैं, हमारे परिवार में बहुत बड़ी शादी हुई है, बहुत बड़ा जश्न मनाया गया है, इसलिए इस बार...' और वह बहुत ही साधारण शख्स हैं. रणबीर और आलिया दोनों ही बहुत ही साधारण लोग हैं. इसलिए उन्होंने कहा कि हम इसे बहुत छोटा करना चाहते हैं." बता दें जब ऋषि कपूर का निधन हुआ, तब रणबीर कपूर पहले से ही आलिया भट्ट को डेट कर रहे थे. बाद में दोनों ने 2022 में शादी कर ली.
आलिया भट्ट ने अपनी शादी को लेकर बनाई थी ये योजना

रिद्धिमा ने याद किया कि जब आलिया और रणबीर ने एक अंतरंग शादी की योजना बनाई थी. इस बारे में बात करते हुए रिद्धिमा ने शेयर किया, "उन्होंने कहा कि हम सिर्फ ऐसे लोगों को चाहते हैं जो हमारे लिए मायने रखते हैं, ऐसे लोग जिनके साथ हम हर दिन संपर्क में रहते हैं और हम खुद भी अच्छा समय बिताना चाहते हैं और उन्होंने ऐसा किया. वे दोनों खुशी से झूम रहे थे. उन्होंने अपनी शादी का पूरा आनंद लिया और सभी से मिले, सभी के साथ समय बिताया" बता दें जब ऋषि कपूर का निधन हुआ, तब रणबीर कपूर पहले से ही आलिया भट्ट को डेट कर रहे थे. बाद में रणबीर और आलिया ने अप्रैल 2022 में बांद्रा में अपने निवास पर शादी की. वे अब अपनी बेटी राहा कपूर के माता-पिता हैं.
Read More
भारत में स्वतंत्र सिनेमा के समर्थन को लेकर बोले Manoj Bajpayee
Imtiaz Ali ने Alia Bhatt को लेकर कही ये बात
Follow Us
/mayapuri/media/post_attachments/multimedia/14_35_372424291alia-ranbir.jpg)
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)