Advertisment

Sitaare Zameen Par: Aamir Khan की 'सितारे जमीन पर' पर Sachin Tendulkar का बयान आया सामने, बोले- 'स्टार्स को बहुत-बहुत बधाई'

ताजा खबर: Sitaare Zameen Par: Aamir Khan ने क्रिकेट के दिग्गज Sachin Tendulkar के लिए अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का विशेष प्रीमियर आयोजित किया.

New Update
Sachin Tendulkar statement came out on Aamir Khan film Sitaare Zameen Par
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sachin Tendulkar Reacts to Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare Zameen Par) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं फिल्म को रिलीज होने में चंद घंटे बाकी हैं. वहीं क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया गया था.चलिए जानते हैं कि आमिर खान की फिल्म को लेकर सचिन तेंदुलर की राय क्या हैं. 

सचिन तेंदुलकर ने 'सितारे जमीन पर' को लेकर व्यक्त की राय (Sachin Tendulkar Reacts to Sitaare Zameen Par) 

Sachin Tendulkar and aamir khan

आपकी जानकारी  के लिए बता दें आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में सचिन को अभिनय और फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है. वहीं सचिन तेंदुलकर फिल्म देखने के बाद काफी भावुक हो गए. 'सितारे जमीन पर' के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, "फिल्म  बहुत अच्छी लगी.ये फिल्म ऐसी है कि आप टीम सितारों के साथ हंसते हो रोते हो फिल्म में ही हैं.मैंने हमेशा कहा है कि खेल में हमें सब कुछ सिखाने की शक्ति होती है.इतने सारे मैसेज मिलते हैं, इसमें सभी को एक साथ लाने की शक्ति होती है, इसलिए ये फिल्म वैसा ही संदेश देती है".

'आमिर खान ने बहुत अच्छा काम किया है'- सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar

अपनी बात को जारी रखते हुए आमिर खान ने कहा कि, "मैं सारे स्टार्स को बड़ा थम्स अप देता हूं, बहुत अच्छा काम किया है. बहुत बढ़िया काम किया है और आपको शुभकामनाएं".

20 जून को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं ‘सितारे जमीन पर’ 

Sitaare Zameen Par

‘सितारे जमीन पर’ साल  2007 की हिट फ़िल्म तारे जमीन पर का आध्यात्मिक सीक्वल है.आमिर और जेनेलिया देशमुख इसमें मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अरूण दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर इसमें पहली बार काम कर रहे हैं. यह फिल्म एक सस्पेंड  बास्केटबॉल कोच की कहानी बताती है, जिसे DUI की घटना के बाद अदालत द्वारा न्यूरोडाइवरजेंट वयस्कों की एक टीम को कोचिंग देने का आदेश दिया जाता है, और यह कैसे जीवन के प्रति उसके नज़रिए को बदल देता है.यह 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Tags : sachin tendulkar latest news | Sitaare Zameen Par Movie Review | Sitaare Zameen Par | Official Trailer | Sitaare Zameen Par Special Screening | Sitaare Zameen Par Trailer | Aaamir khan new film

Read More

Son of Sardaar 2 Release Date: जस्सी के रूप में होगी Ajay Devgn की वापसी, सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट आई सामने

Dhurandhar Teaser: रणवीर सिंह के जन्मदिन पर रिलीज होगा फिल्म 'धुरंधर' का टीजर?

Kesari Chapter 2: Akshay Kumar की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' के मेकर्स के खिलाफ दर्ज हुई FIR, TMC ने इसे बताया 'अपमान'

Sunjay Kapur Funeral: आज दिल्ली में होगा संजय कपूर का अंतिम संस्कार, इस दिन होगी Karisma Kapoor के पूर्व पति की प्रार्थना सभा

Advertisment
Latest Stories