/mayapuri/media/media_files/2025/01/28/SiFSZfUvFr0VhqbmeTo1.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में हर दिन नए- नए अपडेट सामने आ रहे हैं. अब इस मामले में एक महिला की एंट्री हो चुकी है. वहीं अब मुंबई पुलिस की टीम जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल महिला से पूछताछ करने पहुंच चुकी हैं.
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
आपको बता दें सैफ अली खान चाकू घोंपने के मामले में सोमवार शाम को एक नया मोड़ आया जब पुलिस को उस सिम के मालिक का पता चला जिसका इस्तेमाल आरोपी शरीफुल इस्लाम कर रहा था. वहीं अब मुंबई पुलिस ने सिम कार्ड की पहचान का पता लगा लिया है जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह सिम पश्चिम बंगाल में रहने वाली एक महिला के पास है, जिसने जोर देकर कहा है कि उसका मोबाइल फोन कई दिनों से गायब है.
बांग्लादेशी नागरिक निकला आरोपी
वहीं जांच की कार्यवाही तब शुरू हुई जब मुंबई पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद विजय दास नामक एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसकी पहचान बाद में शरीफुल इस्लाम के रूप में हुई जो एक छद्म नाम से रह रहा था. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस ने खुलासा किया कि उन्हें पता चला कि वह एक बांग्लादेशी नागरिक था जो बेहतर अवसरों की तलाश में सीमा पार करके भारत आया था और अलग-अलग पहचान के साथ रह रहा था.
काफी समय से परिवार के संपर्क में था आरोपी
हाल ही में, उन्होंने दावा किया कि आरोपी ने पश्चिम बंगाल में काफी समय बिताया और बांग्लादेश में अपने परिवार के संपर्क में रहने के लिए एक नया नंबर लेने का फैसला किया. इस बीच, वह जल्द ही नौकरी के लिए मुंबई चला गया और दस्तावेज दिखाने से बचने के लिए अजीबोगरीब काम करता रहा. सबूत जुटाने के लिए, पुलिस ने पश्चिम बंगाल के आसपास के नादिया और मुर्शिदाबाद जिलों की जांच के दौरान शरीफुल को गिरफ्तार किया.
16 जनवरी को सैफ पर हुआ था हमला
बता दें सैफ अली खान को 16 जनवरी की सुबह मुंबई स्थित उनके घर पर एक घुसपैठिये ने चाकू मार दिया था. बताया गया कि रात करीब 2 बजे एक्टर ने शोर सुना जब जेह के कमरे में उनकी एक महिला कर्मचारी पर हमला किया गया. इस पर सैफ ने हस्तक्षेप किया, जिसके कारण दोनों के बीच विवाद हुआ और हमलावर ने सैफ और महिला कर्मचारी दोनों को घायल कर दिया. बॉलीवुड स्टार को लुटेरे ने छह बार चाकू मारा. जिससे सैफ की गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं. इसके बाद सैफ ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी सर्जरी और इलाज हुआ. हालांकि, एक्टर को 21 जनवरी को छुट्टी दे दी गई और वह ठीक हो रहे हैं.
Read More
Rashmika Mandanna ने की रिलेशनशिप में होने की पुष्टि
Khushi Kapoor ने नाक की सर्जरी और होंठों पर फिलर को लेकर तोड़ी चुप्पी
Hari Hara Veera Mallu के मेकर्स ने Bobby Deol का पोस्टर किया शेयर
Sonu Nigam ने किशोर कुमार, अलका याग्निक को पद्म पुरस्कार नहीं मिलने पर जताया अफसोस