/mayapuri/media/media_files/2025/03/29/P5dCgU6G4EGC3SX1v3vV.jpg)
Saif Ali Khan Attack Case Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर इस साल जनवरी में चोरी के इरादे से आए घुसपैठिये ने उनपर हमला किया था. जिसके बाद एक्टर को आनन- फानन में हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. यही नहीं सैफ अली खान पर हमला (Saif Ali Khan Attack Case) करने वाला हमलावर (Saif Ali Khan Attacker) पुलिस की हिरासत में हैं. इस बीच सैफ अली खान पर कथित हमले के आरोप में गिरफ्तार किए गए शरीफुल इस्लाम शहजाद (Shariful Islam Shehzad) ने अब जमानत के लिए अदालत का रुख किया है. रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर ने दावा किया है कि उनके खिलाफ दायर मामला पूरी तरह से झूठा है.
हमलावर शरीफुल इस्लाम शहजाद ने मामले को बताया झूठा
आपको बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर शरीफुल इस्लाम शहजाद ने मुंबई सत्र न्यायालय में जमानत याचिका दायर की है और दावा किया है कि उनके खिलाफ दायर मामला पूरी तरह से झूठा है. शरीफुल इस्लाम शहजाद की याचिका में कहा गया है, "एफआईआर पूरी तरह से झूठी है और उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है". इसके साथ- साथ हमलावर के वकील ने यह भी तर्क दिया कि शहजाद अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं और दावा किया कि अगर उन्हें जमानत मिल भी जाती है तो भी उनके द्वारा किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ करने का कोई जोखिम नहीं है.
शरीफुल इस्लाम शहजाद ने दायर की जमानत याचिका
इसके साथ- साथ हमलावर की जमानत याचिका में यह भी तर्क दिया गया कि शरीफुल इस्लाम शहजाद को लगातार हिरासत में रखने से ट्रायल से पहले की सजा के अलावा कोई उद्देश्य पूरा नहीं होता. इसमें कहा गया, "आवेदक ने जांच में सहयोग किया है. इसलिए, उसे आगे हिरासत में रखने से ट्रायल से पहले की सजा के अलावा कोई उपयोगी उद्देश्य पूरा नहीं होगा".
16 जनवरी 2025 को सैफ पर हुआ था हमला
बता दें सैफ अली खान को 16 जनवरी की सुबह मुंबई स्थित उनके घर पर एक घुसपैठिये ने चाकू मार दिया था. बताया गया कि रात करीब 2 बजे एक्टर ने शोर सुना जब जेह के कमरे में उनकी एक महिला कर्मचारी पर हमला किया गया. इस पर सैफ ने हस्तक्षेप किया, जिसके कारण दोनों के बीच विवाद (Saif Stabbing Case)हुआ हमलावर ने सैफ पर छह बार चाकू मारा. जिससे सैफ की गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं. इसके बाद सैफ ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी सर्जरी और इलाज हुआ. हालांकि, सैफ अली खान को 21 जनवरी को छुट्टी दे दी गई थी.
Tags : bollywood actor saif ali khan | Kareena Kapoor and Saif Ali Khan | Saif Ali Khan Attacked | Saif Ali Khan Attack News: | Saif Ali Khan Attack UPDATE | Saif Ali Khan Attack LIve UPDATE