/mayapuri/media/media_files/2025/01/22/8u6HWQngCcHHcq80Uj4r.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को मंगलवार, 21 जनवरी 2025 की शाम लीलावती हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई. कथित तौर पर उनके घर में डकैती की कोशिश के दौरान एक व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें वे घायल हो गए थे. वहीं एक्टर ने हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने से पहले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात की.
सैफ ने किया ऑटो ड्राइवर का शुक्रिया अदा
Actor Saif Ali Khan meets auto driver Bhajan Singh Rana who took him to hospital after attack#SaifAliKhan#jhopexLouisVuitton#riyadh#bolukartalkaya#LouisVuitton#MasterChefGR#NajwaInfinitypic.twitter.com/FSjx4BWSxu
— Yogendra Sharma (@sharmayogendr89) January 22, 2025
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में सैफ अली खान और ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा एक साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान फोटो में सैफ व्हाइट शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं. उन्होंने काला चश्मा भी पहना हुआ है और सैफ ने ड्राइवर के कंधे पर हाथ रखा और उसके साथ बैठकर फोटो क्लिक करवाई. वहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऑटो ड्राइवर ने सैफ के परिवार से भी मुलाकात की, जिसमें उनकी मां शर्मिला टैगोर भी शामिल थीं और सभी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया.
भजन सिंह राणा के ऑटो में बैठकर हॉस्पिटल पहुंचे थे सैफ
आपको बता दें, बुधवार, 16 जनवरी 2025 की देर रात एक हमलावर ने सैफ अली खान के घर में घुसकर एक्टर पर हमला कर दिया. हालांकि, इस हमले में सैफ पर 6 बार हमला किया गया. जिसमें सैफ खून से लथपथ हो गए. जिसके बाद एक्टर भजन सिंह राणा के ऑटो में बैठकर लीलावती अस्पताल पहुंचे. क्योंकि उस वक्त सैफ के घर में कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था. सैफ को भजन ने लगभग 3 बजे अस्पताल पहुंचाया. हमलावर उसी बाथरूम की खिड़की से भागने में कामयाब रहा, जिससे वह कमरे में घुसा था और पुलिस को उसे पकड़ने में तीन दिन लग गए.
ऑटो ड्राइवर ने कही थी ये बात
ऑटो ड्राइवर ने एएनआई से उस रात की घटना के बारे में बात की. ड्राइवर ने कहा, "मैं रात में अपनी गाड़ी चलाता हूं. रात के करीब 2-3 बजे मैंने देखा कि एक महिला ऑटो किराए पर लेने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कोई नहीं रुका. मैंने गेट के अंदर से रिक्शा के लिए आवाजें भी सुनीं. मैंने यू-टर्न लिया और गेट के पास अपनी गाड़ी रोक दी. खून से लथपथ एक आदमी बाहर आया, उसके साथ 2-4 और लोग थे. उन्होंने सैफ को ऑटो में बिठाया और लीलावती अस्पताल जाने का फैसला किया. मैंने उन्हें वहां छोड़ा और बाद में मुझे पता चला कि वह सैफ अली खान थे. मैंने देखा कि उनकी गर्दन और पीठ से खून बह रहा था".
ReadMore
Saif Ali Khan के हमलावर ने बताई एक्टर के घर में चोरी करने की वजह
'डंकी' एक्टर Varun Kulkarni की हालत गंभीर, दोस्त रोशन शेट्टी ने की आर्थिक मदद की अपील
हैदराबाद के चिलकुर बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंची Priyanka Chopra
Akshay Kumar ने कॉमेडी फिल्म Hera Pheri 3 पर दिया बड़ा अपडेट