Advertisment

Saif Ali Khan On Knife Attack: हमले के बाद सैफ अली खान का बड़ा खुलासा – क्यों नहीं ली एंबुलेंस और व्हीलचेयर

ताजा खबर:Saif Ali Khan On Knife Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर इस साल की शुरुआत में हुए चाकू हमले ने पूरे फिल्म उद्योग को हिलाकर रख दिया था.

New Update
Saif Ali Khan On Knife Attack:
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर:Saif Ali Khan On Knife Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर इस साल की शुरुआत में हुए चाकू हमले ने पूरे फिल्म उद्योग को हिलाकर रख दिया था. अब सैफ ने खुद इस घटना के बाद की पूरी कहानी साझा की है. काजोल और ट्विंकल खन्ना के साथ उनके शो ‘Too Much’ के नए एपिसोड में सैफ ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से लेकर डिस्चार्ज होने तक उन्होंने किस तरह स्थिति संभाली और क्यों उन्होंने व्हीलचेयर या एम्बुलेंस लेने से इनकार कर दिया.

Advertisment

Read more :Bigg Boss 19 New Captain: फरहाना भट्ट के बाद ये कंटेस्टेंट बनी बिग बॉस 19 की नई कैप्टन, घर में मचेगा नया बवाल

अस्पताल पहुंचने पर सैफ ने कहा – “मुझे स्ट्रेचर चाहिए, व्हीलचेयर नहीं”

Saif Ali Khan

सैफ ने बताया कि जिस दिन उन पर हमला हुआ, उन्हें तुरंत मुंबई के बांद्रा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया –“हम अस्पताल पहुंचे, और इमरजेंसी एरिया में सभी नींद में थे. मैंने एक आदमी से कहा, ‘क्या हमें स्ट्रेचर मिल सकता है?’ उसने कहा, ‘व्हीलचेयर?’ मैंने कहा, ‘नहीं, मुझे लगता है मुझे स्ट्रेचर चाहिए.’ उसने मना कर दिया.”जब उन्होंने खुद को पहचान कर बताया कि वे सैफ अली खान हैं, तो वहां मौजूद स्टाफ सक्रिय हो गया. अभिनेता ने कहा,“मैंने कहा – अरे मैं सैफ अली खान हूं, मुझे मेडिकल इमरजेंसी है. और फिर हंगामा मच गया.”

अस्पताल से घर लौटते समय एम्बुलेंस क्यों नहीं ली?

Saif Ali Khan

सैफ ने बताया कि इलाज के बाद उन्हें करीब एक हफ्ते तक अस्पताल में रहना पड़ा. उनकी पीठ पर टांके लगे थे, और चलने में दर्द था, लेकिन वे खुद चल पा रहे थे.उन्होंने कहा –“व्हीलचेयर की जरूरत नहीं थी. फिर किसी ने कहा – तुम्हें एम्बुलेंस में जाना चाहिए. लेकिन मैंने सोचा, परिवार और फैंस के बीच किसी तरह की घबराहट क्यों पैदा करूं? अगर मैं खुद चल सकता हूं तो मुझे किसी की सहानुभूति की जरूरत नहीं है.”सैफ के इस बयान से उनकी मजबूती और आत्मविश्वास झलकता है.

Read more : Meaning Of Sipaara Khan: अरबाज और शूरा खान ने रखा बेटी का नाम ‘सिपारा’, जानिए क्या है इसका खास मतलब

सैफ पर चाकू से हमला कैसे हुआ था?

Saif Ali Khan

यह हमला 16 जनवरी 2025 की सुबह हुआ था, जब सैफ अली खान अपने बांद्रा स्थित घर में थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक शख्स ने उन पर लगातार छह बार चाकू से वार किया था. सौभाग्य से, उनके स्टाफ ने समय रहते हमलावर को काबू में कर लिया और सैफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.पुलिस ने बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि यह अब तक साफ नहीं हो पाया कि हमले के पीछे कारण क्या था, लेकिन सैफ को इस हादसे में गंभीर चोटें आई थीं.

सैफ का वर्कफ्रंट

Saif Ali Khan

हमले के बाद सैफ ने जल्दी ही काम पर वापसी की. हाल ही में वे नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ में नजर आए. फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. इसके अलावा, सैफ जल्द ही प्रियदर्शन की अगली फिल्म ‘हैवान’ में दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और सैयामी खेर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Read More :The Conjuring Last Rites Ott Release Date: द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स की OTT रिलीज़ डेट अनाउंस , देखें अब ऑनलाइन

FAQs

1. सैफ अली खान पर हमला कब हुआ था?

सैफ अली खान पर 16 जनवरी 2025 की सुबह मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर हमला हुआ था.

2. सैफ अली खान पर किसने और क्यों हमला किया था?

एक अज्ञात व्यक्ति ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया था. बाद में पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था. हमले का कारण अभी तक स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है.

3. सैफ को कितनी चोटें आई थीं?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने सैफ पर छह बार चाकू से वार किया था. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर रही.

4. सैफ ने व्हीलचेयर और एम्बुलेंस लेने से इनकार क्यों किया?

सैफ का कहना था कि वह नहीं चाहते थे कि परिवार या फैंस में किसी तरह की घबराहट या चिंता पैदा हो. इसलिए उन्होंने व्हीलचेयर या एम्बुलेंस लेने से इनकार किया और खुद चलकर घर लौटे.

5. सैफ ने यह खुलासा कहां किया?

सैफ अली खान ने यह खुलासा काजोल और ट्विंकल खन्ना के साथ ‘टू मच’ शो के नए एपिसोड में किया.

Read More:  Krithi Shetty :कृति शेट्टी ने ‘Abdi Abdi’ में दिखाया अपना ग्लैमरस अंदाज़, बेली डांस से फैंस हुए दीवाने

actor saif ali khan news today | Saif Ali Khan Attack: | Saif Ali Khan Attack Case | Saif Ali Khan Attack Case INSIDE STORY | saif ali khan movies

Advertisment
Latest Stories