Advertisment

AR Rahman से ब्रेक क्यों लेना चाहती थीं Saira Banu, जानें वजह!

ताजा खबर: ए.आर. रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल बाद तलाक ले लिया है. सायरा बानो ने एक वॉयस नोट के जरिए शेयर कि आखिर वह एआर रहमान से क्यों ब्रेक लेना चाहती थी.

SAIRA BANU
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

ए.आर. रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल बाद तलाक ले लिया है. वहीं हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कपल किस वजह से अलग हुआ हैं. इस बीच सायरा बानो ने एक वॉयस नोट के जरिए शेयर कि आखिर वह एआर रहमान से क्यों ब्रेक लेना चाहती हैं.

सायरा बानो क्यों चाहती थी एआर रहमान से ब्रेक

दरअसल, सायरा बानो ने एक वॉयस नोट के जरिए एआर रहमान से अलग होने की वजह बताई. ऑडियो क्लिप में उन्होंने कहा, "मैं सायरा रहमान हूं. मैं इस समय बॉम्बे में हूं. पिछले कुछ महीनों से मैं शारीरिक रूप से अस्वस्थ हूं. इसलिए मैं एआर रहमान से ब्रेक लेना चाहती हूं, लेकिन मैं पूरे यूट्यूबर, तमिल मीडिया से अनुरोध करूंगी कि कृपया उनके खिलाफ कुछ भी बुरा न कहें. वह एक रत्न हैं, दुनिया के सबसे अच्छे इंसान हैं".

'मैं किसी को भी परेशान नहीं करना चाहती थी'- सायरा

सायरा बानो ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, "हां, यह सिर्फ मेरी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण था कि मुझे चेन्नई छोड़ना पड़ा क्योंकि मुझे पता था कि अगर मैं चेन्नई में नहीं हूं, तो आप लोग आश्चर्य करेंगे कि सारा कहां है और मैं यहां बॉम्बे आ गई हूं. मैं अपना इलाज करा रही हूं, और चेन्नई में एआर रहमान के बिजी कार्यक्रम के कारण यह संभव नहीं होता. मैं किसी को भी परेशान नहीं करना चाहती थी, न ही मेरे बच्चों को और न ही उन्हें."

सायरा बानो ने की एआर रहमान की तारीफ 

यही नहीं सायरा बानो ने आगे बताया कि, "लेकिन वह एक अद्भुत इंसान हैं. और मैं बस यही अनुरोध करूंगी कि कृपया उन्हें वैसे ही रहने दें जैसे वह हैं. उनका किसी से कोई संबंध नहीं है, मैं उन पर अपनी जान की परवाह करती हूं. मैं उनसे इतना प्यार करती हूं और वह इतना ही करते हैं. इसलिए मैं आपसे विनम्र निवेदन करती हूं कि उनके खिलाफ लगाए जा रहे सभी झूठे आरोपों को रोकें और भगवान भला करे. मेरी ईमानदारी से प्रार्थना है कि हम इस समय अकेले रहें और हमें कुछ समय दिया जाए, अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी घोषित नहीं किया गया है. मैं जल्द ही चेन्नई वापस आऊंगी, लेकिन मुझे अपना इलाज पूरा करना है और फिर आना है. ठीक है? इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि कृपया उनके नाम को खराब करना बंद करें, जो बिल्कुल बकवास है. जैसा कि मैंने कहा, वह एक रत्न हैं. धन्यवाद". 

ए.आर. रहमान और सायरा बानो ने जारी किया था बयान


आपको बता दें ए.आर. रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने मंगलवार,19 नवंबर 2024  को अलग होने की घोषणा की. वहीं सायरा की वकील वंदना शाह ने ए.आर. रहमान और सायरा बानो के अलग होने के निर्णय पर एक बयान जारी किया. वहीं जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, "श्रीमती सायरा और उनके पति प्रसिद्ध संगीतकार अल्लाहरक्का रहमान (ए.आर. रहमान) की ओर से और उनके निर्देश पर, वंदना शाह और एसोसिएट्स जोड़े के अलग होने के निर्णय के संबंध में निम्नलिखित बयान जारी करते हैं. शादी के कई सालों बाद, श्रीमती सायरा और उनके पति श्री ए.आर. रहमान ने एक-दूसरे से अलग होने का कठिन निर्णय लिया है. यह निर्णय उनके रिश्ते में आए भावनात्मक तनाव के बाद लिया गया है. एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद, जोड़े ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक ऐसी खाई पैदा कर दी है जिसे कोई भी पक्ष इस समय पाटने में सक्षम नहीं है. श्रीमती सायरा और उनके पति श्री ए.आर. रहमान ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने यह निर्णय दर्द और पीड़ा के कारण लिया है. श्रीमती सायरा और उनके पति श्री ए.आर. रहमान इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान जनता से गोपनीयता और समझदारी का अनुरोध करते हैं, क्योंकि वे अपने जीवन के इस कठिन अध्याय से गुजर रहे हैं.”

Read More

Rajkummar Rao ने अपनी बढ़ती फीस को लेकर जाहिर की प्रतिक्रिया

Ranveer Singh और Aditya Dhar ने किया स्वर्ण मंदिर का दौरा

Vidhu Vinod Chopra ने Naseeruddin Shah के साथ हुई बहस पर किया विचार

तलाक पर आपत्तिजनक कंटेंट शेयर करने वालों को AR Rahman ने भेजा नोटिस

#Saira Banu #AR Rahman #ar rahman concert
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe