/mayapuri/media/media_files/UHFjDhwGH23jWsi2D8om.png)
Farah Khan Mother Menaka IraniDies: कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान और निर्देशक साजिद खान की मां मेनका ईरानी का आज, 26 जुलाई 2024 को निधन हो गया हैं. मेनका ईरानी का निधन 79 साल की उम्र में हुआ हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मेनका ईरानी कुछ समय से बीमारी से जूझ रही थीं.
मुकेश छाबड़ा ने की मेनका ईरानी के निधन की पुष्टि
आपको बता दें मेनका ईरानी के निधन की पुष्टि फिल्म निर्माता और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने की हैं. मेनका ईरानी काफी समय से बीमार थीं और अस्पताल में थीं. वहीं मेनका ईरानी बाल कलाकार डेजी ईरानी और हनी ईरानी की बहन थीं.वह अपनी बहन डेज़ी के साथ 1963 की फिल्म 'बचपन' में नजर आईं थी.
अपनी मां के बर्थडे पर फराह खान ने शेयर किया था इमोशनल पोस्ट
यही नहीं मेनका ईरानी के निधन की खबर उनके जन्मदिन मनाने के कुछ ही दिनों बाद आई. 12 जुलाई को फराह खान ने अपनी मां के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट शेयर किया था. इस पोस्ट में फराह अपनी मां का हाथ थामे नजर आ रही हैं, दोनों कैमरे के सामने गर्मजोशी से मुस्कुरा रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए फराह ने लिखा, "हम सभी अपनी माताओं को हल्के में लेते हैं. खास तौर पर मैं! पिछले महीने मुझे पता चला कि मैं अपनी मां मेनका से कितना प्यार करती हूँ. वह सबसे मजबूत और बहादुर इंसान रही हैं जिन्हें मैंने कभी देखा है, कई सर्जरी के बाद भी उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बरकरार है. जन्मदिन की शुभकामनाएं मां! आज घर वापस आने का एक अच्छा दिन है . मैं आपके फिर से मुझसे लड़ने के लिए मजबूत होने का इंतजार नहीं कर सकती. मैं आपसे प्यार करती हूं".
अक्सर मुश्किल समय को फराह करती हैं याद
वहीं फराह खान अक्सर अपने पिता की मृत्यु के बाद अपने, अपने भाई साजिद और अपनी मां मेनका के सामने आए मुश्किल समय के बारे में बात करती थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "मैं एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती थी, लेकिन जब मैं पांच साल की हुई, तब हम गरीब चचेरे भाई-बहन थे.हमने अपना सारा पैसा खो दिया था, पिताजी की फिल्म फ्लॉप हो गई थी. हमारी कहानी अमीरी से गरीबी तक की थी. इसलिए, वे सभी खुश थे और हम चैरिटी केस थे. साजिद और मैं और हमारी मां चैरिटी केस थे. लेकिन, जाहिर है, वे हमारे साथ बहुत अच्छे थे उन्होंने हमें अपने घर में रहने दिया".
ReadMore:
Vedaa को सेंसर बोर्ड से नहीं मिली है मंजूरी, मेकर्स ने जारी किया बयान!
Janhvi Kapoor ने शिखर पहाड़िया के साथ शादी की योजना को लेकर दिया बयान
अक्षय कुमार ने साल में 4 फिल्में करने पर ट्रोल करने वालों को दिया जवाब