Advertisment

Salman Khan on Bollywood: सलमान खान को हैं सपोर्ट की जरुरत, भाईजान ने अपने दिल की बात कहते हुए बॉलीवुड पर कसा तंज

ताजा खबर: Salman Khan on Bollywood: एक्टर सलमान खान ने अपनी फिल्मों के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री से मिलने वाले समर्थन की कमी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

New Update
Salman Khan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Salman Khan on Bollywood: सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ईद के मौके पर रिलीज (Sikandar Release) हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस (Sikandar Box Office) पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है. यही नहीं सिकंदर को दर्शकों और आलोचकों (Sikandar Review) दोनों से कड़ी आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा हैं. इस बीच सलमान खान ने अपनी फिल्मों के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) से मिलने वाले समर्थन की कमी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, जिसमें हाल ही में आई 'सिकंदर' (Sikandar) जैसी बड़ी फिल्म भी शामिल है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बोले सलमान

Salman Khan

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान होस्ट ने बताया कि कैसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के उनके सहकर्मी उनकी परियोजनाओं को बढ़ावा देने से बचते हैं, भले ही सलमान अक्सर अपने सहकर्मियों और दोस्तों की फिल्मों को बढ़ावा देते हैं, चाहे उनका बजट या पैमाना कुछ भी हो.इस पर सलमान खान कहते हैं कि, “उनको ऐसा लगता होगा कि मुझे उनकी जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन, सबको जरूरत पड़ती हैजिसमें मैं भी शामिल हूं”.

सलमान खान ने किया सनी देओल की फिल्म जाट का जिक्र

jaat film

इसके बाद सलमान ने आने वाली और हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों पर ध्यान केंद्रित किया, जिससे उनके साथियों के प्रति उनका निरंतर समर्थन दिखा. उन्होंने सनी देओल की अपकमिंग मास-एक्शन फिल्म 'जाट' (Jaat)  का भी जिक्र किया, जो 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज होने वाली है. उन्होंने मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर मलयालम ब्लॉकबस्टर 'एल2: एम्पुरान' का भी जिक्र किया, जो सिकंदर से ठीक दो दिन पहले स्क्रीन पर आई थी और पहले से ही रिकॉर्ड बना रही है.दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड सितारों में सनी देओल ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने सार्वजनिक रूप से सिकंदर का प्रचार किया, उन्होंने सलमान की फिल्म के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

ईद पर रिलीज हुई थी सिकंदर 

salman khan

सलमान 2023 के बाद पहली बार सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर लौटे हैं, जिसे एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी भी अहम भूमिका में हैं. सिकंदर रविवार, 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.  इसका निर्देशन एआर मुर्गदास कर रहे हैं जिन्होंने 2008 में आमिर खान-असिन स्टारर 'गजनी' बनाई थी.   सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, 'सिकंदर' ने चौथे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस तरह अब इसका कुल कलेक्शन (Sikandar Box Office Collection) 84.25 करोड़ रुपये हो गया है.

Tags : salman khan news latest | salman khan news today | Box Office Collection Sikandar | film Sikandar | Sikandar Collection | latest news | hindi news | daily hindi news | Bhojpuri Hindi News | entertainment hindi news | Fashion Hindi News | google hindi news

Read More

Kartik Aaryan और Sreeleela ने की सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग से की मुलाकात, एक्टर संग दिखे Anurag Basu

Gauri Khan Sell Flat: मन्नत के रेनोवेशन के लिए Shah Rukh Khan को बेचना पड़ा करोड़ों का घर, Gauri Khan की बिगड़ी आर्थिक स्थिति

Shalini Pandey News: 'मैं वैन में कपड़े बदल रही थी और वो....', एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने साउथ डायरेक्टर को लेकर किया चौंका देने वाला खुलासा

Kunal Kamra Case: कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस से मिला तीसरा समन, मुश्किलों में घिरे कॉमेडियन

Advertisment
Latest Stories