/mayapuri/media/media_files/2025/05/05/bP9YKYydeTCygMSzXnjV.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड के ‘भाईजान’ (Bhaijaan) कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan ) सिर्फ अपने दमदार अभिनय और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि अपने मददगार स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं. इंडस्ट्री में कई ऐसे मौके आए जब उन्होंने संघर्ष कर रहे कलाकारों को सहारा दिया और उन्हें दोबारा फिल्मों में मौका दिलाया. अभिनेता शहजाद खान के हालिया इंटरव्यू से यह बात सामने आई कि सलमान खान कई बार अपने दोस्तों की मदद के लिए फिल्म में रोल तक ऑफर कर देते हैं, जिससे कभी-कभी फिल्म की कमाई भी प्रभावित होती है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में, जिनकी जिंदगी में सलमान खान मसीहा बनकर आए.
Katrina Kaif
/mayapuri/media/post_attachments/img/2024/02/23/original/kat_1708663372007-889499.jpeg)
आज कैटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं, लेकिन उनके करियर की शुरुआत आसान नहीं थी. साल 2005 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ (Maine pyaar kyon kiya)में उन्हें सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला, जिससे उन्हें पहचान मिली. कहा जाता है कि इस फिल्म में सलमान ने ही उन्हें काम दिलवाया था. इसके बाद दोनों के रिश्ते और करियर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन कैटरीना के लिए यह फिल्म मील का पत्थर साबित हुई.
Govinda
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202312/flashback-201506791-16x9_0-612528.jpg?VersionId=jovZJPpyhzr31buCpxQNqqqioirQWVPS&size=690:388)
90 के दशक में इंडस्ट्री पर राज करने वाले गोविंदा का करियर एक समय धीमा पड़ गया था. फिल्मों के ऑफर कम हो गए थे और वो फिल्मी दुनिया से लगभग गायब हो गए थे. ऐसे में सलमान खान ने उन्हें ‘पार्टनर’ (Partner)फिल्म में रोल दिलाया, जो सुपरहिट साबित हुई. गोविंदा ने कई बार सलमान के इस सहयोग को सार्वजनिक रूप से सराहा है.
Armaan Kohli
/mayapuri/media/post_attachments/stories/arman-kohli-421355.jpg?tr=w-1200,h-900)
‘जानी दुश्मन’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले अरमान कोहली को भी एक समय फिल्में मिलनी बंद हो गई थीं। फिर सलमान खान ने उन्हें अपने शो ‘बिग बॉस 7’ (Bigg Boss 7)में बुलाया. इसके बाद अरमान को ‘प्रेम रतन धन पायो’ (Prem Ratan Dhan Paayo)में काम करने का मौका मिला. उन्होंने भी कई बार सलमान का शुक्रिया अदा किया है.
Sunil Shetty
/mayapuri/media/post_attachments/images/01hrrvgzrzcbgkmrf22q3p3g4s/Suniel-Shetty-33-Films-Did-Not-Release-3-1710231158559_720x900xt-722367.jpg)
एक्शन हीरो के तौर पर पहचाने जाने वाले सुनील शेट्टी का करियर भी एक दौर में थम सा गया था. ऐसी खबरें थीं कि सलमान खान ने उन्हें ‘जय हो’ (Jai ho) फिल्म में रोल दिलाया जिससे उन्हें दोबारा स्क्रीन पर लौटने का मौका मिला. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दोनों के अच्छे रिश्ते जगजाहिर हैं.
Bobby Deol
/mayapuri/media/post_attachments/h-upload/2025/01/18/1882326-la-2707760-129015.webp)
बॉबी देओल का करियर भी लंबे समय तक ठहराव में था. लेकिन सलमान खान ने उन्हें ‘रेस 3’ (Race 3) में काम दिलाया और इसके बाद बॉबी को कई वेब सीरीज और फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला. बॉबी खुद भी इंटरव्यू में कह चुके हैं कि सलमान की वजह से उन्हें वापसी करने का हौसला मिला.
Read More
world richest actor: न Salman, न Aamir... ये है बॉलीवुड का सबसे रईस सितारा, दुनिया में चौथे नंबर पर
Munmun Dutta: 'तारक मेहता' की बबीता जी अब बनीं इंटरनेट क्वीन, देखें लेटेस्ट अंदाज़
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)