Advertisment

आखिर कौन हैं Salman Khan का वैलेंटाइन, नाम सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

ताजा खबर: Salman Khan ने खास तरीके से अपना वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया. बता दें सलमान ने पारिवारिक बंधनों के महत्व को उजागर करने के लिए इसे "फैमिलिटाइन्स डे" कहा.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Salman Khan Valentine Celebration
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Salman Khan Valentine Celebration: वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाने वाला एक विशेष दिन है. यह दिन प्यार और स्नेह का प्रतीक है जिसमें लोग अपने प्रियजनों के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने खास तरीके से अपना वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट (Salman Khan Valentine Celebration) किया. बता दें सलमान ने पारिवारिक बंधनों के महत्व को उजागर करने के लिए इसे "फैमिलिटाइन्स डे" कहा.

सलमान खान ने शेयर की परिवारिक तस्वीर

आपको बता दें  सलमान खान ने वैलेंटाइन डे पर इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाली पारिवारिक तस्वीर शेयर की, जिसमें प्यार को एक अलग अंदाज में मनाया गया. शेयर की गई तस्वीर में सलमान खान अपने भाइयों अरबाज और सोहेल खान, बहनों अलवीरा और अर्पिता तथा परिवार के अन्य करीबी सदस्यों के साथ खड़े हैं.परिवार के मुखिया सलीम खान और सलमा खान बीच में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, उनके चारों ओर उनके बच्चे और नाती-नातिन हैं.इस तस्वीर में पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा हैं.

फैंस ने सलमान को कहा लव यू

Salman Khan

सलमान खान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "अग्निहोत्रियन, शर्मनियन और खानेनियन आप सभी को परिवार दिवस की शुभकामनाएं देते हैं". इस पोस्ट के शेयर होते ही फैंस ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी भी जारी कर दी हैं. सलमान खान के इस पोस्ट को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट में भाईजान की तारीफ करते नजर आए. एक यूजर ने लिखा, 'भाई का परिवार बहुत प्यारा है।' दूसरे ने लिखा, 'भाई काफी फिट हो गए हैं'. एक अन्य ने लिखा, "लव यू सलमान सर...".

सलमान खान की फोटो पर हनिया आमिर ने दी प्रतिक्रिया

Hania Aamir इस फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं लेकिन एक कमेंट ने लोगों का ध्यान खींचा है सलमान खान की इस फैमिली फोटो पर हानिया आमिर के नाम से पैरोडी एक्स अकाउंट से भी कमेंट किया गया है. फोटो पर हैप्पी वैलेंटाइन डे लिखा है और इसके साथ ही एक तस्वीर शेयर की गई है. हालांकि यूजर्स का कहना है कि हानिया आमिर अपनी फेक प्रोफाइल से आई हैं लेकिन कुछ लोग हानिया आमिर को सलमान खान की फैन बता रहे हैं.

सलमान खान का वर्कफ्रंट (Salman Khan Workfront)

Salman Khan Workfront

वहीं बात अगर सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो भाईजान वर्तमान में अपनी आगामी एक्शन ड्रामा फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैंजो ईद के मौके पर मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ए.आर. मुरुगादोस निर्देशित इस फिल्म में सलमान अपने जबरदस्त एक्शन हीरो अवतार में लौट रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म को उनकी "अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म" बताया जा रहा है. एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा एक्टर फिल्म 'किक 2' में नजर आएंगे. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्देशित किक 2014 में रिलीज हुई थी. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रणदीप हुड्डा और जैकलीन फर्नांडीज भी थे. 

Read More

Chhaava: 'नेशनल क्रश' के टैग पर Rashmika Mandanna ने शेयर किए अपने विचार, कहा-'इससे करियर को मदद..'

The Diplomat Trailer: John Abraham ने एक राजनीतिक थ्रिलर में दिखाई पावर-पैक परफॉर्मेंस

म्यूजिक कंपोजर Vishal Dadlani का हुआ एक्सीडेंट, शो पोस्टपोन कर पहुंचे अस्पताल

Ranveer Allahbadia विवाद पर Pankaj Tripathi ने दिया रिएक्शन, कहा- ‘बकवास करके मजा लेना...'

Advertisment
Latest Stories