/mayapuri/media/media_files/2025/02/14/msMqHvZA01cbPftCUsXL.jpg)
Salman Khan Valentine Celebration: वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाने वाला एक विशेष दिन है. यह दिन प्यार और स्नेह का प्रतीक है जिसमें लोग अपने प्रियजनों के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने खास तरीके से अपना वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट (Salman Khan Valentine Celebration) किया. बता दें सलमान ने पारिवारिक बंधनों के महत्व को उजागर करने के लिए इसे "फैमिलिटाइन्स डे" कहा.
सलमान खान ने शेयर की परिवारिक तस्वीर
Agnihotrians sharmanians n khanenians wish u all a happy familitines day pic.twitter.com/3RuW7lSuE4
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 14, 2025
आपको बता दें सलमान खान ने वैलेंटाइन डे पर इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाली पारिवारिक तस्वीर शेयर की, जिसमें प्यार को एक अलग अंदाज में मनाया गया. शेयर की गई तस्वीर में सलमान खान अपने भाइयों अरबाज और सोहेल खान, बहनों अलवीरा और अर्पिता तथा परिवार के अन्य करीबी सदस्यों के साथ खड़े हैं.परिवार के मुखिया सलीम खान और सलमा खान बीच में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, उनके चारों ओर उनके बच्चे और नाती-नातिन हैं.इस तस्वीर में पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा हैं.
फैंस ने सलमान को कहा लव यू
सलमान खान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "अग्निहोत्रियन, शर्मनियन और खानेनियन आप सभी को परिवार दिवस की शुभकामनाएं देते हैं". इस पोस्ट के शेयर होते ही फैंस ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी भी जारी कर दी हैं. सलमान खान के इस पोस्ट को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट में भाईजान की तारीफ करते नजर आए. एक यूजर ने लिखा, 'भाई का परिवार बहुत प्यारा है।' दूसरे ने लिखा, 'भाई काफी फिट हो गए हैं'. एक अन्य ने लिखा, "लव यू सलमान सर...".
सलमान खान की फोटो पर हनिया आमिर ने दी प्रतिक्रिया
इस फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं लेकिन एक कमेंट ने लोगों का ध्यान खींचा है सलमान खान की इस फैमिली फोटो पर हानिया आमिर के नाम से पैरोडी एक्स अकाउंट से भी कमेंट किया गया है. फोटो पर हैप्पी वैलेंटाइन डे लिखा है और इसके साथ ही एक तस्वीर शेयर की गई है. हालांकि यूजर्स का कहना है कि हानिया आमिर अपनी फेक प्रोफाइल से आई हैं लेकिन कुछ लोग हानिया आमिर को सलमान खान की फैन बता रहे हैं.
सलमान खान का वर्कफ्रंट (Salman Khan Workfront)
वहीं बात अगर सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो भाईजान वर्तमान में अपनी आगामी एक्शन ड्रामा फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैंजो ईद के मौके पर मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ए.आर. मुरुगादोस निर्देशित इस फिल्म में सलमान अपने जबरदस्त एक्शन हीरो अवतार में लौट रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म को उनकी "अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म" बताया जा रहा है. एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा एक्टर फिल्म 'किक 2' में नजर आएंगे. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्देशित किक 2014 में रिलीज हुई थी. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रणदीप हुड्डा और जैकलीन फर्नांडीज भी थे.
Read More
Chhaava: 'नेशनल क्रश' के टैग पर Rashmika Mandanna ने शेयर किए अपने विचार, कहा-'इससे करियर को मदद..'
The Diplomat Trailer: John Abraham ने एक राजनीतिक थ्रिलर में दिखाई पावर-पैक परफॉर्मेंस
म्यूजिक कंपोजर Vishal Dadlani का हुआ एक्सीडेंट, शो पोस्टपोन कर पहुंचे अस्पताल
Ranveer Allahbadia विवाद पर Pankaj Tripathi ने दिया रिएक्शन, कहा- ‘बकवास करके मजा लेना...'