एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु का निधन 29 नवंबर 2024 को हो गया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए अपने फैंस के साथ इस दुखद खबर को शेयर किया. वहीं इस खबर को सुनकर फैंस के साथ- साथ स्टार्स भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे है.
सामंथा रूथ प्रभु ने शेयर किया नोट
आपको बता दें सामंथा रूथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु के निधन की जानकारी शेयर करते हुए लिखा, ‘जब तक हम फिर से नहीं मिलते’. जोसेफ प्रभु की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है और वह सामंथा के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कम ही दिखाई दिए. जैसे ही यह खबर फैली, प्रशंसकों और अनुयायियों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.एक्टर तेजा सज्जा ने लिखा ट्विट करते हुए लिखा, "आपको अपने पिता के साथ साझा की गई यादों में शांति मिले.आपको और आपके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं प्रिय @Samanthaprabhu2 गारू."
पिता के साथ तनावपूर्ण संबंधों पर सामंथा ने कही थी ये बात
हाल ही में, सामंथा रूथ प्रभु ने एक इंटरव्यू में अपने पिता के साथ अपने "तनावपूर्ण" संबंधों के बारे में खुलकर बात की.एक्ट्रेस ने शेयर किया कि "बड़े होने के दौरान, मुझे अपनी मान्यता प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना पड़ा.मेरे पिता कुछ इस तरह के थे. मुझे लगता है कि अधिकांश भारतीय माता-पिता ऐसे ही होते हैं.उन्हें लगता है कि वे आपकी रक्षा कर रहे हैं. उन्होंने हकीकत में मुझसे कहा, 'तुम इतनी होशियार नहीं हो.यह भारतीय शिक्षा का मानक है.इसलिए तुम भी प्रथम स्थान प्राप्त कर सकती हो.' जब आप किसी बच्चे से ऐसा कहते हैं, तो मैं वास्तव में लंबे समय तक यह मानती रही कि मैं होशियार नहीं हूं और पर्याप्त अच्छी नहीं हूं".
साल 2021 में हुआ था सामंथा और नागा चैतन्य का तलाक
सामंथा और नागा चैतन्य का साल 2021 में तलाक हो गया था.ये एक हाई प्रोफाइल शादी थी और नागा साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे हैं.दोनों के इस तरह से अलग होने की खबर से फैंस चौंक गए थे.सामंथा से तलाक के बाद नागा एक्ट्रेस शोभिता को डेट करने लगे थे.अब दोनों 4 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं.
सामंथा रुथ प्रभु का वर्कफ्रंट
सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन ने हाल ही में मुंबई में शो के निर्माता राज निदिमोरु और कृष्णा डीके के साथ अपनी नवीनतम प्राइम वीडियो जासूसी थ्रिलर सीरीज सिटाडेल: हनी बनी की सफलता का जश्न मनाया.
Read More
Jimmy Shergill ने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी पहली मुलाकात को किया याद
अपनी पहली फिल्म साइन करते समय रोई थीं प्रियंका, मां मधु ने किया खुलासा
पोर्नोग्राफी केस में ED की रेड के बाद Raj Kundra का रिएक्शन आया सामने
Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 को सेंसर बोर्ड से मिला U/A सर्टिफिकेट