/mayapuri/media/media_files/2025/12/01/raj-nidimoru-2025-12-01-10-44-52.jpg)
साउथ स्टार सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं अब खबरें आ रही हैं एक्ट्रेस दूसरी बार शादी करने वाली हैं. जी, हां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों (Samantha Ruth Prabhu And Raj Nidimoru Wedding rumour) के मुताबिक सामंथा रूथ प्रभु अपने बॉयफ्रेंड राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) से कोयंबटूर के ईशा योगा सेंटर में शादी करने वाली हैं. हालांकि, इस मामले पर अभी तक न तो सामंथा और न ही राज ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है.
आज शादी करेंगी सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu And Raj Nidimoru Wedding)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/01/samantha-ruth-prabhu-raj-nidimoru-2025-12-01-10-41-51.jpg)
दरअसल, पिछले 24 घंटों से ऐसी अफवाहें ज़ोर पकड़ रही हैं कि एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु आज अपने बॉयफ्रेंड राज निदिमोरू से शादी करने वाली हैं. खबर है कि यह छोटी सी, छोटी सी सेरेमनी कोयंबटूर के ईशा योगा फाउंडेशन में होगी, जहां सामंथा अक्सर जाती रहती हैं. (Samantha Ruth Prabhu- Raj Nidimoru) शादी की जोरदार अफवाहों के बीच, राज निदिमोरु की एक्स-वाइफ श्यामाली डे ने रविवार को एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की जिसमें लिखा था, 'हताश लोग हताश करने वाले काम करते हैं'. इससे इन अटकलों को और हवा मिली है, खासकर तब से जब से श्यामाली पिछले कुछ महीनों से अजीब पोस्ट अपलोड कर रही हैं जिनमें से कुछ में 'धोखा' और 'छोड़ देने' की बात की गई है. जब से सामंथा और राज को पब्लिकली एक साथ देखा जाने लगा है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/01/shhyamali-de-2025-12-01-10-46-53.jpg)
रूमर्ड बॉयफ्रेंड Raj Nidimoru के साथ घूमती दिखीं Samantha Ruth Prabhu, फैंस बोले- 'ऑफिशियल कर दिया'
सामंथा और राज निदिमोरु के बीच यूं बढ़ीं नजदीकियां
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/01/samantha-ruth-prabhu-2025-12-01-10-41-51.jpg)
सामंथा रूथ प्रभु और राज निदिमोरू ने वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' और 'सिटाडेल: हनी बनी' में साथ काम किया था. उस दौरान, उनके कथित अफेयर की खबरें सामने आने लगीं. हालांकि, न तो सामंथा और न ही राज निदिमोरू ने इन अफवाहों पर कोई कमेंट किया है. सामंथा और राज निदिमोरू को अक्सर एक साथ देखा गया है.
Hrithik Roshan और उनके परिवार ने मुंबई में खरीदे 10 ऑफिस स्पेस
श्यामली डे कौन हैं? (who is Shhyamali De?)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/01/shhyamali-de-2025-12-01-10-38-09.jpg)
श्यामली डे, (Shhyamali De) अपने एक्स-हस्बैंड राज निदिमोरू की तरह, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं. उन्होंने साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने राकेश ओ. मेहरा और विशाल भारद्वाज जैसे जाने-माने फिल्ममेकर्स के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर, क्रिएटिव कंसल्टेंट और स्क्रीनराइटर के तौर पर भी काम किया है. वह रंग दे बसंती, ओमकारा और एक नदीर गोलपो जैसी फिल्मों में दिखी हैं. राज निदिमोरू और श्यामाली ने 2015 में शादी (Raj Nidimoru married Shhyamali De in 2015) की थी. वहीं अब राज और श्यामली अब साथ नहीं हैं.
साल 2017 में सामंथा रुथ प्रभु ने की थी नागा चैतन्य से शादी
सामंथा रुथ प्रभु को नागा चैतन्य की फिल्म 'ये माया चेसावे' के सेट पर एक- दूसरे से प्यार हो गया (Samantha Ruth Prabhu First Wedding) और दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली. हालांकि, जल्द ही उनके बीच समस्याएं सामने आने लगीं थी. नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी चौथी शादी की सालगिरह पर तलाक की घोषणा की थी. ये खबर सुनकर कपल के फैंस भी हैरान रह गए थे. नागा चैतन्य ने अब एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी की है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. क्या सामंथा रूथ प्रभु और राज निदिमोरु सच में शादी करने वाले हैं? (Are Samantha Ruth Prabhu and Raj Nidimoru really getting married?)
सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल हैं, लेकिन अब तक दोनों की तरफ़ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
2. शादी की जगह के बारे में क्या जानकारी है? (What is the rumored wedding location?)
अफवाहों के मुताबिक, शादी कोयंबटूर के ईशा योगा सेंटर में होने की बात सामने आ रही है. हालांकि, यह जानकारी सत्यापित नहीं है.
3. क्या सामंथा और राज ने शादी की खबरों पर कोई बयान दिया है? (Have Samantha and Raj responded to the wedding rumors?)
नहीं, अभी तक सामंथा और राज दोनों ने इन वायरल खबरों पर चुप्पी बनाए रखी है.
4. क्या यह सामंथा की दूसरी शादी होगी? (Will this be Samantha’s second marriage?)
हाँ, अगर यह खबरें सच होती हैं, तो यह सामंथा की दूसरी शादी होगी.
Tags : Samantha Ruth Prabhu news | samantha ruth prabhu news today | samantha ruth prabhu new film | Samantha Raj Nidimoru
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)