Advertisment

Samay Raina appears Before NCW: समय रैना ने महिला आयोग के समक्ष मांगी माफी, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में की गई टिप्पणियों पर जताया खेद

ताजा खबर :प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के समक्ष पेश हुए. यह पेशी उनके डिजिटल शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक

New Update
samay raina news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर  :प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के समक्ष पेश हुए. यह पेशी उनके डिजिटल शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक हालिया एपिसोड में महिलाओं के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के संदर्भ में हुई. शो के कंटेंट को महिला आयोग ने गंभीरता से लिया और उसे महिलाओं के प्रति अपमानजनक और आपत्तिजनक बताया.

Samay Raina

समय रैना ने आयोग के समक्ष लिखित माफीनामा प्रस्तुत करते हुए स्पष्ट किया कि उनकी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. उन्होंने कहा कि यदि किसी को उनकी टिप्पणियों से दुख पहुंचा है, तो वे इसके लिए गहरा खेद व्यक्त करते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में वे अपने कंटेंट को अधिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ तैयार करेंगे.

महिला आयोग ने जताई कड़ी आपत्ति

Samay Raina Reaches Maharashtra Cyber Cell To Record Statement After 3rd Summon (9)

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए समय रैना को तलब किया था. उन्होंने स्पष्ट कहा कि सार्वजनिक और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर महिलाओं के सम्मान के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा. आयोग ने यह भी कहा कि इस तरह के शो समाज में नकारात्मक धारणाएं पैदा करते हैं और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं.

सुझाव और दिशा-निर्देश

Samay Raina Reaches Maharashtra Cyber Cell To Record Statement After 3rd Summon (9)

सुनवाई के दौरान आयोग ने समय रैना को यह सलाह दी कि वे अपने प्रभावशाली प्लेटफॉर्म का उपयोग महिलाओं के अधिकारों और सम्मान के लिए जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से करें. साथ ही उन्हें यह भी निर्देशित किया गया कि आगे से कोई भी टिप्पणी करने से पहले वे उसकी संवेदनशीलता और सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखें.रैना ने आयोग के सुझावों को स्वीकार करते हुए कहा कि वे भविष्य में इस दिशा में सकारात्मक भूमिका निभाना चाहेंगे. उन्होंने यह भी वादा किया कि आगे से उनके शो में कोई भी आपत्तिजनक या अनुचित टिप्पणी नहीं की जाएगी.

इंस्टाग्राम पर वकील के साथ फोटो साझा की

samay raina

समय रैना ने महिला आयोग के समक्ष पेश होने के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो साझा की, जिसमें वे अपने वकील हिमांशु शेखर के साथ नजर आए. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "अपने मुख्य इंसान के साथ", जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और कानूनी परामर्श के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

आयोग रखेगा डिजिटल कंटेंट पर नजर

After deleting the episodes of India's Got Latent, Samay Raina broke his silence (7)

राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस घटना को उदाहरण के रूप में लेते हुए दोहराया कि सार्वजनिक हस्तियों की जिम्मेदारी कहीं अधिक होती है, क्योंकि उनके विचार और वक्तव्य समाज में व्यापक प्रभाव डालते हैं. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि वह आगे भी मनोरंजन और डिजिटल मीडिया के कंटेंट की निगरानी करता रहेगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि महिलाओं को हमेशा सम्मानजनक और निष्पक्ष रूप में चित्रित किया जाए.यह मामला एक महत्वपूर्ण संकेत है कि अब डिजिटल मीडिया और कॉमेडी के नाम पर लापरवाह और असंवेदनशील कंटेंट को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. साथ ही, यह कलाकारों और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक संदेश भी है कि उन्हें अपने शब्दों और अभिव्यक्ति की आज़ादी का प्रयोग करते समय समाज में व्याप्त संवेदनशीलताओं का पूरा ध्यान रखना चाहिए.

Samay Raina | samay raina news | samay raina ranveer allahbadia controversy

Read More

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Release Date:Varun Dhawan और Janhvi Kapoor की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' इस दिन होगी रिलीज

Celebrities Soon To Be Parents: 2025 में पेरेंटहुड की ओर बढ़ते बॉलीवुड कपल्स, किलकारियों से गूंजेगा इन सितारों का घर

Abdu Rozik arrested:अब्दु रोज़िक हुए गिरफ्तार, जाने दुबई एयरपोर्ट पर आखिर क्यों पकडे गए

Saina Nehwal announce separation:सात साल की शादी के बाद साइना नेहवाल ने अनाउंस किया तलाक, कहा "अब अलग....."

Advertisment
Latest Stories