Advertisment

Ashish Chanchlani on India’s Got Latent row:आशीष ने बताया पुलिस पूछताछ के दिन का एक्सपीरियंस, कहा "Samay-Apoorva गायब थे, पुलिस सबसे पहले.."

ताजा खबर: यूट्यूबर समय रैना एक बड़े विवाद के केंद्र में आ गए जब यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की इंडियाज़ गॉट लैटेंट शो पर की गई एक अनुचित टिप्पणी का.......

New Update
ashish chanchlani
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: यूट्यूबर समय रैना (Youtuber samay raina)  एक बड़े विवाद के केंद्र में आ गए जब यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) की इंडियाज़ गॉट लैटेंट शो (india's got latent show) पर की गई एक अनुचित टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह मामला इतना तूल पकड़ गया कि देशभर में आक्रोश फैल गया और कई FIR दर्ज हो गईं. इस विवाद के बाद शो से जुड़े सभी पैनलिस्टों पर पुलिस की नजर गई. हाल ही में पैनलिस्ट आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani ) ने एक इंटरव्यू में इस पूरे घटनाक्रम और उसके बाद के अनुभव साझा किए.

पुलिस ने सबसे पहले आशीष से की पूछताछ (ashish chanchlani india's got latent)

फ़रीदून शाह्रियार से बातचीत में आशीष ने बताया, “वो दो महीने हमारे लिए तूफान जैसे थे. उस समय समय रैना वैंकूवर में थे, अपूर्वा से संपर्क नहीं हो पा रहा था और वो डर भी गई थी. रणवीर भी गायब हो गए थे. मैं ही अकेला बांद्रा में था और पुलिस को पता था कि मैं कहां रहता हूं, तो वो सबसे पहले मेरे पास आई और मुझे बयान दर्ज कराना पड़ा.”

‘लोगों के लिए मज़ाक, हमारे लिए गंभीर मामला’ (Ashish Chanchlani on India’s Got Latent row)

Ashish Chanchlani

आशीष ने कहा कि लोगों के लिए यह घटना एक क्लिकबेट या रील हो सकती है, लेकिन पुलिस और सरकारी अधिकारियों के सामने बैठकर बयान देना बेहद गंभीर अनुभव होता है. उन्होंने बताया, “लोग कहेंगे कि तुमने शो में कुछ कहा ही नहीं, लेकिन जब आप पुलिस के सामने बैठते हो और आपकी हर बात को ट्रांसक्रिप्ट में बदला जाता है, तब समझ आता है कि कितना सावधान रहना पड़ता है.”

सिर्फ हंसी पर भी सवाल

India's Got Latent controversy

आशीष ने बताया कि उन्होंने शो में कोई विवादित टिप्पणी नहीं की थी, लेकिन एक मौके पर हंसने के कारण भी उनसे सवाल पूछे गए. “मुझे पुलिस को समझाना पड़ा कि मैं क्यों हंसा. दरअसल, समय के साथ कुछ अंदरूनी मजाक चल रहा था और मैं रणवीर की बेवकूफी पर हंस रहा था, न कि उस टिप्पणी पर जो उसने की थी.”

रणवीर को लेकर प्रतिक्रिया

Latent' row: Ashish Chanchlani

रणवीर की टिप्पणी (ranveer allahbadia comment in india's got latent) पर आशीष ने कहा, “मैं रणवीर को सात साल से जानता हूं. वो अक्सर मजाक-मस्ती में कुछ भी कह देता है. लेकिन यह मामला मेरे लिए भी मुश्किल था और समय, अपूर्वा व बाकी लोगों के लिए तो और भी ज्यादा.”

FAQs:

Q1. Samay Raina विवाद किस शो से जुड़ा है?
A1. यह विवाद यूट्यूब शो India’s Got Latent से जुड़ा है.

Q2. विवाद की शुरुआत कैसे हुई?
A2. यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की एक अनुचित टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला तूल पकड़ गया.

Q3. आशीष चंचलानी से पुलिस ने क्यों पूछताछ की?
A3. बाकी पैनलिस्ट उपलब्ध नहीं थे, इसलिए पुलिस ने सबसे पहले आशीष चंचलानी से बयान दर्ज किए.

Q4. क्या आशीष ने शो में कोई विवादित टिप्पणी की थी?
A4. नहीं, उन्होंने कोई विवादित टिप्पणी नहीं की, लेकिन एक मौके पर हंसने के कारण भी उनसे सवाल पूछे गए.

Q5. विवाद के बाद शो का क्या हुआ?
A5. India’s Got Latent के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए गए और सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया पर सोशल मीडिया पोस्टिंग पर अस्थायी रोक लगा दी थी.

Samay Raina, Ranveer Allahbadia, India’s Got Latent, Ashish Chanchlani, Ashish Chanchlani interview|Comedian Samay Raina | samay raina news | Ranveer Allahbadia Controversy | ranveer allahbadia controversy comment | India's Got Latent | India's Got Latent Controversy | India's Got Latent Controversy Video

Read More

Nick Jonas favorite Indian dishes: Priyanka Chopra के पति निक जोनस के दिल पर चढ़ा इंडियन फूड का जादू, बटर चिकन से लेकर ये हैं फेवरेट डिशेज़

Asit Modi visits Disha Vakani house:असित मोदी ने मनाई राखी दिशा वकानी के साथ, फैन्स बोले– वापस आओ दया भाभी

Jacqueline Fernandez Birthday:मेहनत, जुनून और ग्लैमर की मिसाल

Sunil Shetty Birthday: वेटर के बेटे से बॉलीवुड स्टार और बिजनेस टायकून बनने तक का सफर

Advertisment
Latest Stories