Advertisment

संभावना मोहंती ने दर्शकों से शेयर किया अपना मेकअप रुटीन व ब्यूटी टिप्स

इंटरव्यूज: हम भारतीयों में एक चीज़ होती है कि हम 'फेयरनेस' के पीछे भागते है. हम सब चाहते हैं कि हमारी स्किन मेकअप के बाद ज्यादा गोरी दिखाई दे.

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
suman-indori
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टीवी सीरियल 'सुमन इंदौरी'  में कृतिका का किरदार निभाने वाली फेमस एक्ट्रेस संभावना मोहंती ने हाल ही ‘मायापुरी मैगज़ीन’ को एक इंटरव्यू दिया. अपने इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने मेकअप रुटीन और पसंदीदा ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में बात की. साथ ही दर्शकों को ब्यूटी टिप्स भी दिए. क्या कुछ कहा संभावना ने, आइए जानते हैं.

आप मेकअप के बारे में क्या सोचती हैं?  क्या आपको मेकअप करना पसंद है?

हां,  एक एक्ट्रेस होने के नाते आपको कैमरे के लिए मेकअप करना जरूरी है,  यह हमारी रोज़ी-रोटी का सवाल है. लेकिन मुझे पर्सनल लाइफ में ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं है. मुझे हल्का- सा मेकअप करना पसंद है, जो बहुत सादा हो, जैसे थोड़ा-सा काजल, लिपस्टिक जो मुझे बहुत पसंद है, और नाखूनों पर नेल पेंट लगाना. मुझे अपने आउटफिट से मेल खाता हुआ नेल पेंट बहुत पसंद है, बस यही सब मैं करती हूँ. आम तौर पर, जब हम रोज़ाना 12-14 घंटों तक कैमरे के सामने रहते हैं, तो हमें मेकअप करना ही होता है. लेकिन जब हम आउटिंग पर जाते हैं या कहीं घूमने जाते हैं,  जहां मेकअप के बिना भी रहा जा सकता है तो हम मेकअप नहीं करते. मेकअप न करना त्वचा के लिए भी अच्छा होता है. इससे  एक हलकापन भी महसूस होता है. 
 
इस प्रश्न के बाद मायापुरी की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने संभावना के साथ एक मजेदार रैपिड फायर खेला, जिसमें उन्हें 2 ब्यूटी प्रोडक्ट में से अपना पसंदीदा प्रोडक्ट चुनने के लिए कहा गया. 

काजल या लाइनर?

काजल, क्योंकि मैं काजल से ही लाइनर भी बना लेती हूँ.  मेरे लिए यही सबसे आसान तरीका है. 

ब्लश या हाइलाइटर?

ब्लश, क्योंकि ब्लश से चेहरे का कट भी अच्छा दिखता है और यह कई काम करता है. मुझे लगता है कि ब्लश कई चीज़ों को सुलझा सकता है.

लिप बाम या लिप टिंट?

लिप बाम, क्योंकि यह होंठों को मॉइश्चराइज़ और सॉफ़्ट रखता है. यह एक तरह से 'वन मैन आर्मी'  की तरह काम करता है.

कॉम्पैक्ट पाउडर या लूज पाउडर?

कॉम्पैक्ट पाउडर, क्योंकि मैं लूज पाउडर सही से नहीं लगा पाती,  वह इधर-उधर फैल जाता है.

खुले बाल या बंधे बाल?

खुले बाल, मुझे खुले बाल ज्यादा पसंद हैं क्योंकि जब बाल बांधते हैं, तो सिर पर प्रेशर पड़ता है और बाल खींचते हैं, जिससे मुझे तकलीफ होती है. लेकिन मेरी मम्मी कहती हैं कि मैं बंधे बालों में ज्यादा सुंदर लगती हूँ. 

हील्स या फ्लैट्स?

फ्लैट्स! फ्लैट्स कितने आरामदायक होते हैं, हील्स तो मौत से कम नहीं हैं. मुझे नहीं समझ आता, यह क्यों बनाईं गई है. आप अपने फैंस को क्या ब्यूटी टिप्स देना चाहेंगी? 

मैंने बहुत से लोगों में यह देखा है कि जब बात मेकअप की होती है, तो वे सही बेस शेड नहीं चुन पाते. आपका बेस शेड आपके असल स्किन टोन से मेल खाना चाहिए, तभी आपका फेस नेचुरल तरीके से चमकेगा और कट्स भी सुंदर दिखाई देंगे. हम भारतीयों में एक चीज़ होती है कि हम 'फेयरनेस'  के पीछे भागते है. हम सब चाहते हैं कि हमारी स्किन मेकअप के बाद ज्यादा गोरी दिखाई दे, लेकिन अगर ऐसा करना है, तो पूरी बॉडी को करना होगा. ऐसा नहीं हो सकता कि आपका फेस गोरा दिखे और आपकी गर्दन और हाथों का रंग अलग हो, तो हमेशा ध्यान रखें, जब आप प्रोडक्ट खरीदने जाएं, तो अपनी असली स्किन टोन को ही ध्यान में रखें, न कि सिर्फ 'फेयर'  होने के लिए. अगर आप चमकदार दिखना चाहते हैं, तो ब्रॉन्जर और हाइलाइटर का इस्तेमाल करें,  इससे आपके चेहरे पर नैचुरल ग्लो आएगा. 

मेकअप ऑन या मेकअप ऑफ?

मेकअप ऑफ! मॉइश्चराइज़र, थोड़ा-सा कॉम्पैक्ट पाउडर,  काजल और लिपस्टिक—यह भी मेकअप ही है, लेकिन आजकल मेकअप इतना बढ़ चुका है कि मुझे लगता है यह मेकअप ऑफ ही है.आपको बता दें कि एक्ट्रेस संभावना मोहंती लोकप्रिय शो ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन’ में भी नज़र आई थी.  

By- Priyanka Yadav

Read More

जाह्नवी संग काम करने पर बोले राम गोपाल वर्मा, कहा-'मुझे मां पसंद थी..'

पार्टनर 2 में नजर आएंगे सलमान और गोविंदा, सुनीता आहूजा ने कही ये बात

मुरलीकांत राजाराम पेटकर के अर्जुन अवॉर्ड पर कार्तिक ने दी प्रतिक्रिया

Shah Rukh Khan ने सॉफ्ट ड्रिंक विज्ञापन को लेकर कही थी ये बात

 

Advertisment
Latest Stories