/mayapuri/media/media_files/2026/01/27/border-2-2026-01-27-15-34-15.jpeg)
ताजा खबर: फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2 controversy)को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है, खासतौर पर इसके मशहूर गीत ‘संदेसे आते हैं’ को दोबारा इस्तेमाल किए जाने को लेकर. इस मुद्दे पर गीतकार जावेद अख्तर (javed akhtar) और गायक सोनू निगम (sonu nigam)के बयान सामने आए हैं, जिन्होंने अपनी-अपनी राय बेहद सलीके और सम्मान के साथ रखी है.कुछ दिन पहले जावेद अख्तर ने मीडिया से बातचीत में पुराने गानों को रीक्रिएट करने के ट्रेंड पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने इसे “बौद्धिक और रचनात्मक दिवालियापन” तक कह दिया. जावेद अख्तर का मानना है कि बार-बार पुराने गानों को नए रूप में पेश करना क्रिएटिविटी की कमी को दिखाता है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के लिए ‘संदेसे आते हैं’ (sandese aate hain song)के नए बोल लिखने से इनकार कर दिया था.
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202601/border-2-ghar-kab-aaoge-song-022910712-16x9-546883.jpg?VersionId=rgfigTWPL.4_1Ukmln5OtYaUGcc6hY6o&size=690:388)
Read More: विक्रम भट्ट: हॉरर जॉनर को नई पहचान देने वाले फिल्ममेकर की कहानी
सोनू निगम ने किया रिएक्शन दिया (Sandese Aate Hain remake)
वहीं, सोनू निगम ने जावेद अख्तर के बयान पर बेहद शांत और सम्मानजनक तरीके से प्रतिक्रिया दी. अपने एक वीडियो में सोनू ने कहा,“हां, जावेद साहब बिल्कुल सही हैं कि पुराने गानों को दोबारा लाना हमेशा अच्छा नहीं होता.”लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी समझाया कि इस गाने को ‘बॉर्डर 2’ में रखना क्यों जरूरी था.
‘बॉर्डर’ और ‘संदेसे आते हैं’ का भावनात्मक रिश्ता
सोनू के मुताबिक,“अगर ‘बॉर्डर’ एक सैनिक है, तो ‘संदेसे आते हैं’ उसकी वर्दी है. हम ‘बॉर्डर’ को इस गाने के बिना सोच ही नहीं सकते.”
उनका मानना है कि यह गाना सिर्फ एक म्यूजिक ट्रैक नहीं, बल्कि दर्शकों की भावनाओं से जुड़ा हुआ एक प्रतीक है.
नए गानों की जरूरत पर भी सोनू का जोर
/mayapuri/media/post_attachments/aajtak/images/story/202601/6974ca70c66e6-sonu-nigam--javed-akhtar-243435101-16x9-493168.jpg?size=948:533)
सोनू निगम ने जावेद अख्तर के प्रति अपना सम्मान जताते हुए कहा कि वह उनके गुरु हैं और उनकी बातों को हमेशा गंभीरता से लिया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी माना कि नए गाने बनाना जरूरी है और इंडस्ट्री को नए कंटेंट पर फोकस करना चाहिए. सोनू ने बताया कि जावेद अख्तर यह जानकर खुश होंगे कि ‘बॉर्डर 2’ का नया गीत ‘मिट्टी के बेटे’ भारतीय सैनिकों और देशवासियों के लिए एक तोहफे की तरह है.
Read More: वेदांग रैना के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच लवयापा की खुशी कपूर ने बताया मैरिज प्लान
‘बॉर्डर 2’ में स्टारकास्ट और संगीत की भूमिका
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इस वक्त सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों को एक बार फिर देशभक्ति की भावना से जोड़ने की कोशिश कर रही है. यह फिल्म 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की स्पिरिचुअल सीक्वल है. इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.
‘संदेसे आते हैं’ की वापसी
फिल्म का सबसे भावुक हिस्सा एक बार फिर ‘संदेसे आते हैं’ है, जिसे इस बार सोनू निगम ने नए शब्दों के साथ गाया है. उनके साथ अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल सिंह की आवाज भी शामिल है. इस गाने के नए बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं.
म्यूजिक और फिल्म पर ETimes की राय
ETimes की ऑफिशियल रिव्यू के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ का म्यूजिक दिल को छूने की कोशिश करता है और ‘घर कब आओगे’ जैसे गाने नए देशभक्ति गीत बनने की क्षमता रखते हैं. बैकग्राउंड म्यूजिक भावनाओं और एक्शन दोनों को मजबूती देता है.
फिल्म की कमजोरियां भी आईं सामने
हालांकि, रिव्यू में यह भी कहा गया है कि फिल्म के कुछ युद्ध दृश्य थोड़े लंबे लगते हैं और कुछ भावनात्मक पल पहले देखे हुए से महसूस होते हैं. आज की मॉडर्न वॉर फिल्मों के मुकाबले ‘बॉर्डर 2’ विजुअली थोड़ी सिंपल नजर आती है.
Read More: शाहरुख खान को सरकार से मिलेगी 9 करोड़ रुपये की राशि, जानिए वजह
FAQ
Q1. जावेद अख्तर ने किस मुद्दे पर बयान दिया?
उत्तर: जावेद अख्तर ने पुराने गानों को रीक्रिएट करने के ट्रेंड पर बयान दिया और इसे “बौद्धिक और रचनात्मक दिवालियापन” बताया.
Q2. जावेद अख्तर ने ‘बॉर्डर 2’ के लिए क्या करने से इनकार किया?
उत्तर: उन्होंने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के लिए ‘संदेसे आते हैं’ के नए बोल लिखने से इनकार कर दिया था.
Q3. सोनू निगम ने जावेद अख्तर के बयान पर क्या कहा?
उत्तर: सोनू निगम ने जावेद अख्तर से सहमति जताई, लेकिन कहा कि ‘संदेसे आते हैं’ ‘बॉर्डर’ की आत्मा है और इसके बिना फिल्म अधूरी लगती है.
Q4. सोनू निगम ने ‘संदेसे आते हैं’ को लेकर क्या तुलना की?
उत्तर: सोनू निगम ने कहा,
“अगर ‘बॉर्डर’ एक सैनिक है, तो ‘संदेसे आते हैं’ उसकी वर्दी है.”
Q5. ‘बॉर्डर 2’ में ‘संदेसे आते हैं’ किसने गाया है?
उत्तर: इस बार गाना सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल सिंह ने मिलकर गाया है.
Sandese Aate Hain | Sonu Nigam | JAVED AKHTAR
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)