Advertisment

Sandhya Shantaram Death: V Shantaram की पत्नी और एक्ट्रेस संध्या शांताराम का 87 साल की उम्र में हुआ निधन

ताजा खबर: Sandhya Shantaram Death: एक्ट्रेस और वी शांताराम की पत्नी संध्या शांताराम का निधन हो गया है. एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार वैकुंठ धाम में किया गया.

New Update
Sandhya Shantaram Death
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sandhya Shantaram Death: मशहूर मराठी फिल्म 'पिंजरा' में काम कर चुकीं दिग्गज एक्ट्रेस और वी शांताराम ( V Shantaram) की पत्नी संध्या शांताराम (Sandhya Shantaram) का 87 साल की उम्र में  निधन (Sandhya Shantaram Death) हो गया है. संस्कृति मंत्री आशीष शेलार ने ट्वीट करके संध्या शांताराम के निधन की जानकारी दी है. वहीं एक्ट्रेस के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. 

Advertisment

शिवाजी पार्क स्थित वैकुंठ धाम में किया गया संध्या शांताराम का अंतिम संस्कार 

Sandhya Shantaram

आपको बता दें कि संध्या शांताराम ने प्रसिद्ध फिल्मकार वी. शांताराम से विवाह किया था. उन्होंने न केवल मराठी सिनेमा में बल्कि हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक खास पहचान (Sandhya Shantaram passes away) बनाई. अपनी शानदार अभिनय प्रतिभा और सादगी के लिए मशहूर संध्या शांताराम को आज भी लोग याद करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क स्थित वैकुंठ धाम में पूरे सम्मान के साथ किया गया.

संस्कृति मंत्री आशीष शेलार ने एक्ट्रेस को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

बता दें संस्कृति मंत्री आशीष शेलार ने ट्वीट करके संध्या शांताराम के निधन की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, भावभीनी श्रद्धांजलि! फिल्म 'पिंजरा' की मशहूर अभिनेत्री संध्या शांताराम जी के निधन की खबर बेहद दुखद है. उन्होंने मराठी और हिंदी सिनेमा में अपने अद्भुत अभिनय और नृत्य कौशल से दर्शकों पर एक अलग छाप छोड़ी. फिल्म 'झनक जनक पायल बाजे', 'दो आंखें बारह हाथ' और खासकर 'पिंजरा' में उनकी अमर भूमिका दर्शकों के जेहन में हमेशा याद रहेगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें!

संध्या शांताराम का करियर (Sandhya Shantaram work)

Sandhya Shantaram

Sandhya Shantaram

Sandhya Shantaram

Sandhya Shantaram

Sandhya Shantaram

बता दें संध्या शांताराम को वी. शांताराम ने खोजा था और उन्होंने उन्हें मराठी फिल्म अमर भूपाली (1951) में कास्ट किया, इस तरह उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा. 1950 और 60 के दशक में इस फिल्म निर्माता के सिनेमा के ज़रिए उन्होंने प्रसिद्धि हासिल की और हिंदी व मराठी दोनों सिनेमा में एक प्रमुख नाम बन गईं. उन्हें मुख्यतः उनके नृत्य कौशल के लिए जाना जाता है जो आज भी एक मानक बना हुआ है. उनके अभिनय हमेशा अपनी नवीनता, संगीत और दृश्यों के लिए उल्लेखनीय रहे, जैसा कि झनक झनक तोरी पायल बाजे पायलिया और नैन सो नैन नहीं मिलाओ फिल्मों में देखा जा सकता है, जिसने उन्हें अपने समय की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक बना दिया. उनका गाना "जा रे हट नटखट" छह दशक बाद भी एक कल्ट क्लासिक बना हुआ है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्र1: संध्या शांताराम कौन थीं? (Who was Sandhya Shantaram?)

उ: संध्या शांताराम एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री थीं, जिन्होंने मराठी और हिंदी दोनों फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई.

प्र2: उन्होंने किससे विवाह किया था? (Who was she married to?)

उ: उन्होंने मशहूर फिल्म निर्देशक वी. शांताराम से विवाह किया था.

प्र3: संध्या शांताराम की प्रमुख फिल्मों के नाम क्या हैं? (What are some of her notable films?)

उ: उनकी प्रमुख फिल्मों में झनक झनक पायल बाजे, दो आंखें बारह हाथ और नवरंग शामिल हैं.

प्र4: उनका निधन कब और कहाँ हुआ? (When and where did she pass away?)

उ: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका निधन हाल ही में हुआ और अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क स्थित वैकुंठ धाम में किया गया.

प्र5: उन्हें किस बात के लिए सबसे ज़्यादा याद किया जाता है? (What is she best remembered for?)

उ: उन्हें भारतीय सिनेमा में अपनी अद्भुत नृत्यकला और भावपूर्ण अभिनय के लिए हमेशा याद किया जाएगा.

Tags : Sandhya Shantaram | Sandhya Shantaram Death | V Shantaram wife Sandhya Shantaram Death | Sandhya Shantaram Movies

Read More

Farhan Akhtar: फरहान अख्तर की मां के साथ हुई लाखों की धोखाधड़ी

Priya Sachdev की वजह से हुआ करिश्मा- संजय का रिश्ता खत्म!

Shoaib Malik: सानिया मिर्जा के एक्स पति शोएब मलिक तीसरी बार लेंगे तलाक

Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा और Rashmika Mandanna की हुई सगाई, 2026 में लेंगे सात फेरे

Advertisment
Latest Stories