/mayapuri/media/media_files/2025/05/10/xS5urMy8HKTkzQiPhSgO.jpg)
Sanjay Dutt Salutes Indian Armed Forces: 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इसके बाद पाक ने भारत के खिलाफ कायराना हरकतें शुरू कर दीं. उसने ड्रोन और मिसाइलों से भारतीय इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की. भारत ने पाकिस्तान की हर नापाक साजिश को नाकाम कर दिया. इस बीच बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सशस्त्र बलों के साहस और समर्पण की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों पर लगातार हो रहे हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हम पूरी ताकत और दृढ़ संकल्प के साथ जवाब देंगे.
संजय दत्त ने भारतीय भारतीय सशस्त्र बलों को किया सलाम
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/ftEat8Kyy7
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) May 10, 2025
दरअसल, संजय दत्त ने एक्स अकाउंट पर लिखा, "हमारे लोगों पर लगातार हो रहे हमलों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम बिना किसी हिचकिचाहट के, बल्कि पूरी ताकत और दृढ़ संकल्प के साथ जवाब देंगे. दुनिया को समझना चाहिए, हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति या राष्ट्र के खिलाफ नहीं है, बल्कि उन आतंकवादियों के खिलाफ है जो भय, अराजकता और विनाश पर पनपते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है, हम इस बार पीछे नहीं हटेंगे".
संजय दत्त ने कही ये बात
अपनी बात को जारी रखते हुए संजय दत्त ने आगे लिखा, "ये आतंकवादी हिंसा के पर्दे के पीछे छिपे कायरों के अलावा और कुछ नहीं हैं. वे परछाई से हमला करते हैं, लेकिन वे सीखेंगे कि हम एक ऐसा राष्ट्र हैं जो झुकता नहीं है. जब भी वे हमें तोड़ने की कोशिश करते हैं, हम और मजबूत होकर उठते हैं. हमारी एकता, हमारी भावना और वापस लड़ने की हमारी इच्छा उनकी नफरत से कहीं ज़्यादा बड़ी है. मुझे हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व है. वे निडर और केंद्रित होकर अग्रिम मोर्चे पर डटे रहते हैं, हर आतंकी कार्रवाई का साहस और आग से जवाब देते हैं. वे सिर्फ़ सीमाओं की रक्षा नहीं कर रहे हैं; वे हर बच्चे के सपने, हर परिवार की शांति और इस देश की आत्मा की रक्षा कर रहे हैं. वे सच्चे नायक हैं और मैं उनमें से हर एक को सलाम करता हूँ."
"यह सिर्फ भारतीय सशस्त्र बलों की लड़ाई नहीं है"- संजय दत्त
इसके साथ- साथ संजय दत्त ने कहा कि यह सिर्फ़ भारतीय सशस्त्र बलों की लड़ाई नहीं है और नागरिकों के तौर पर हम सभी को एक साथ खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा, "यह लड़ाई आज खत्म नहीं हो सकती. लेकिन हमारी ताकत, हमारा दृढ़ संकल्प और हमारी एकता शाश्वत है. हम तैयार हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हम हर संभव तरीके से सेवा करेंगे. हम एक हैं. हम मजबूत हैं और हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक शांति बहाल नहीं हो जाती और न्याय नहीं मिल जाता".
पाकिस्तान की कोशिशों को भारत ने किया नाकाम
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. पिछले दो दिनों से पाकिस्तान ने कई भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की है, लेकिन भारतीय सेना ने उसे पूरी तरह नाकाम कर दिया है.
Tags : sanjay dutt new film | sanjay dutt news | sanjay dutt new movie | sanjay dutt negetive roll | sanjay dutt next film | Operation Sindoor | movie on operation sindoor | Operation Sindoor Celebs Reaction | Operation Sindoor Film
Read More:
Hina Khan ने पाकिस्तानी फैंस पर लगाया गाली देने का आरोप, बोली- मुझे अनफॉलो कर दो, मुझे परवाह नहीं'