संजय दत्त अभिनीत मुन्ना भाई एमबीबीएस को कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक माना जाता है. यह कॉमेडी-ड्रामा आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा है. लेकिन क्या आप जानते हैं संजय दत्त फिल्म को लेकर मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. जिसका खुलासा हाल ही में विधु विनोद चोपड़ा ने इस जानकारी का खुलासा किया. वे गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में लिविंग मूवीज: फिल्ममेकिंग एंड द क्रिएटिव लाइफ नामक सत्र में विशेष अतिथि के रूप में बोल रहे थे.
संजय दत्त को लेकर विनोद चोपड़ा ने कही ये बात
दरअसल, निर्देशक विनोद चोपड़ा ने अपनी हालिया बातचीत में कहा, "किसी अन्य स्टार को मुन्ना भाई बनना था. मैं उसका नाम नहीं लूंगा, मेरी पत्नी मुझे मार डालेगी. उन्होंने, जैसा कि स्टार्स हमेशा करते हैं, किसी भी कारण से आखिरी समय में पीछे हट गए. संजय दत्त को जिमी शेरगिल की भूमिका निभानी थी, वे मुन्ना भाई नहीं थे".
फिल्म को लेकर विनोद चोपड़ा
वहीं विनोद ने यह भी बताया कि संजय ने फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी, जबकि उन्हें बताया गया था कि वे मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. विधु ने कहा, "जब संजय आए, तो मैंने कहा 'तू मुन्ना भाई कर रहा है'. वह ऐसे थे, 'आप जो कहोगे वो कर लूंगा'. वह किसी भी किरदार के बारे में खास नहीं थे. चाहे हम कितनी भी कोशिश कर लें, वह स्क्रिप्ट भी नहीं पढ़ते. मैंने संजू को स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए दी, वह डेढ़ घंटे बाद आए और कहा, 'कमाल की स्क्रिप्ट है', उन्होंने एक भी पेज नहीं पढ़ा."
शाहरुख खान थे मेकर्स की पहली पसंद
बता दें कि मुरली प्रसाद शर्मा उर्फ मुन्ना की भूमिका के लिए शाहरुख खान हिरानी की पहली पसंद थे. शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से सामने आया है जिसमें एक्टर को यह बताते हुए देखा जा सकता है कि वह मुन्ना भाई एमबीबीएस का हिस्सा क्यों नहीं बन पाए. शाहरुख ने कहा, "मुन्ना भाई, मैं ऐसा नहीं कर सका क्योंकि मैं उस समय घायल हो गया था. मेरी रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हुआ था. मुझे यकीन नहीं था कि मैं कब इसमें शामिल हो पाऊंगा".
शाहरुख खान ने शेयर की थी ये बात
वहीं शाहरुख खान ने आगे बताया कि कैसे राजकुमार हिरानी अपने करियर की शुरुआत में ही लंबे समय तक इंतजार नहीं करना चाहते थे और उन्होंने कहा, "राजू अपनी पहली फिल्म बना रहे थे. जब मैंने मुन्ना भाई एमबीबीएस साइन की थी, तब मैं देवदास की शूटिंग कर रहा था. जब मैं घायल हो गया, तो राजू ने मुझे लंदन से फोन किया और पूछा, 'तुम यह कब करोगे?' सम्मान के साथ बता दूं कि राजू कोई बड़े निर्देशक नहीं थे. वह एक छोटी फिल्म बना रहे थे. एक स्टार का इंतजार करना उनके लिए मुश्किल था." बता दें साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त, अरशद वारसी, ग्रेसी सिंह, बोमन ईरानी, जिमी शेरगिल जैसे कलाकार थे.
Read More
Diljit Dosanjh ने शराब और सेंसरशिप के बारे में की बात
Amit Shah ने की विक्रांत मैसी की फिल्म The Sabarmati Report की तारीफ
Hania Aamir को डेट करने की अफवाहों पर Badshah ने दिया रिएक्शन
अभिषेक बच्चन की फिल्म I Want To Talk ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन