/mayapuri/media/media_files/2025/01/22/Z8n6LxbxsccE7V5xzEPK.jpg)
Padmaavat: इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पद्मावत' साल 2018 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कलेक्शन किया था. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आए थे. वहीं अब 7 साल बाद फिल्म 'पद्मावत' फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. चलिए जानते हैं फिल्म कौन से दिन रिलीज होगी.
इस दिन रिलीज होगी 'पद्मावत'
आपको बता दें वायकॉम18 स्टूडियोज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह खबर शेयर की. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "महाकाव्य को फिर से बड़े पर्दे पर देखें. पद्मावत 24 जनवरी को सिनेमाघरों में". वहीं प्रशंसकों ने भी इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी. एक प्रशंसक ने लिखा, "उफ्फ...इंतजार कर रहा हूं". एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा, "प्रतीक्षारत".
फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी 'पद्मावत'
'पद्मावत' एक भारतीय ऐतिहासिक फिल्म है जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है और निर्माण भंसाली प्रोडक्शन्स और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने किया है. फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह हैं. पहले यह फ़िल्म 1 दिसम्बर 2017 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली थी;परंतु फिर कुछ लोगों के विरोध और सुप्रीम कोर्ट में चली कानूनी कार्यवाही के बाद यह 25जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी.
'पद्मावत' की कहानी
फिल्म 'पद्मावत' चित्तौड़ राज्य की रानी पद्मावती के जीवन पर आधारित है. यह ऐतिहासिक ड्रामा उस महाकाव्य गाथा को जीवंत करता है जब अलाउद्दीन खिलजी, एक अत्याचारी और सनकी शासक भारत के सबसे शक्तिशाली राज्य, चित्तौड़ और उसकी रानी को जीतना चाहता था. उसे हराने और अपने सम्मान को बचाने के लिए, राजपूत महिलाएँ पद्मावती के साथ जौहर (सामूहिक आत्मदाह) करती हैं, जिससे अलाउद्दीन की खोज विफल हो जाती है और वह क्रोधित हो जाता है.
संजय लीला भंसाली ने कही ये बात
हाल ही में एक इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने इन चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे उन्होंने इस कठिन समय में भी अपना संकल्प बनाए रखा. उन्होंने कहा, "पद्मावत के दौरान, मुझे कई तरह के हमलों का सामना करना पड़ा - शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक. लेकिन मैंने कभी भी इसे स्क्रीन पर नहीं दिखाया. मैं लोहे और स्टील से बना हूँ; मैं झुकने वाला नहीं हूँ. जो चाहो करो".
वर्कफ्रंट
बात अगर हम वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण को आखिरी बार 'कल्कि 2898 एडी' में देखा गया था. वहीं रणवीर सिंह अगली बार 'डॉन 3' में दिखाई देंगे और उनके पास कई अन्य फ़िल्में हैं. शाहिद कपूर 'देवा' के लिए तैयार हैं और वर्तमान में विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
Read More
Saif Ali Khan के हमलावर ने बताई एक्टर के घर में चोरी करने की वजह
'डंकी' एक्टर Varun Kulkarni की हालत गंभीर, दोस्त रोशन शेट्टी ने की आर्थिक मदद की अपील
हैदराबाद के चिलकुर बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंची Priyanka Chopra
Akshay Kumar ने कॉमेडी फिल्म Hera Pheri 3 पर दिया बड़ा अपडेट