Advertisment

वरिष्ठ पत्रकार और कवि प्रदीप सरदाना राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित

ताजा खबर: जाने माने वरिष्ठ पत्रकार, स्तंभकार, कवि और सुप्रसिद्ध फिल्म समीक्षक श्री प्रदीप सरदाना को हिंदी अकादमी मुंबई ने 'राष्ट्रीय गौरव सम्मान' से सम्मानित किया.  

New Update
pradeep sardana
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जाने माने वरिष्ठ पत्रकार, स्तंभकार, कवि और सुप्रसिद्ध फिल्म समीक्षक श्री प्रदीप सरदाना को हिंदी अकादमी मुंबई ने अपने प्रतिष्ठित 'राष्ट्रीय गौरव सम्मान' से सम्मानित किया .  

इस योगदान के लिए किया गया है सम्मानित

श्री प्रदीप सरदाना को यह सम्मान उनकी राष्ट्रीय चेतना, सारस्वत साधना, प्रेरक दृष्टिकोण, शिक्षा, समाज तथा काव्य-साहित्य क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है. 

मुंबई में आयोजित इस विशेष समारोह में श्री सरदाना को यह सम्मान वरिष्ठ गीतकार, कवि डॉ धनंजय सिंह, आकाशवाणी के सहायक निदेशक राम अवतार बैरवा, सरदार पटेल विश्वविद्यालय गुजरात के प्रोफेसर और हिंदी विभाग प्रमुख डॉ दिलीप मेहरा एवं हिंदी अकादमी मुंबई के अध्यक्ष डॉ प्रमोद पाण्डेय ने मिलकर प्रदान किया. 

समारोह में श्री प्रदीप सरदाना ने अपना कविता पाठ भी किया. उनकी कविता 'जग की रीत' को सुन पूरा समारोह तालियों से गूंज उठा. उल्लेखनीय है श्री प्रदीप सरदाना ने मात्र 13 वर्ष की आयु में अपने लेखन, पत्रकारिता जीवन की शुरुआत की थी. 

अभी तक अनेक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित श्री सरदाना के नाम अपने क्षेत्र में किए गए असाधारण कार्यों और विभिन्न उपलब्धियों के कई रिकॉड दर्ज हैं. जिनमें देश के सबसे कम उम्र के संपादक, भारत में टीवी पत्रकारिता की शुरुआत करने और राष्ट्रीय न्यूज चैनल्स पर 4 दिन में 52 घंटे लाइव रहने के रिकॉर्ड प्रमुख हैं. 

पत्रकारिता के तीनों प्रमुख माध्यम प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल से जुड़े श्री प्रदीप सरदाना लेखकों, पत्रकारों और कलाकारों की पुरानी संस्था 'आधारशिला' के अध्यक्ष भी हैं.

Advertisment
Latest Stories