/mayapuri/media/media_files/2025/03/10/fYhYmUvyf1WnrEnQBwmy.jpg)
Shabana Azmi honoured with Lifetime Achievement Award: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड ( Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया. बेंगलुरु में आयोजित 16वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के हिस्से के रूप में, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Karnataka Chief Minister Siddaramaiah) ने कावेरी निवास पर एक्ट्रेस को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया.
शबाना आजमी को मिली इतने लाख की धनराशि
आपको बता दें 10 मार्च को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के गृह कार्यालय कावेरी पहुंची शबाना आज़मी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से यह पुरस्कार प्राप्त किया. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भारतीय फिल्म उद्योग में 50 साल पूरे करने वाली दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी को अपने कावेरी आवास पर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और 10 लाख रुपये के चेक से सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रसिद्ध कवि, गीतकार और आजमी के पति जावेद अख्तर (Javed Akhtar) भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कही ये बात
वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शबाना आजमी से कहा, "मुझे दृश्य कविता 'मिलेसुर मेरा तुम्हारा...' बहुत पसंद आई. मैंने इसमें आपको देखा था". इसके बाद शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने कर्नाटक राज्य की तारीफ करते हुए कहा कि यह "अपनी संस्कृति और संगीत के लिए बहुत प्रसिद्ध है". इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "भीम सेन जोशी, कुमार गंधर्व, गंगूबाई हंगल सभी हिंदुस्तानी संगीत के दिग्गज हैं. वे हमारे राज्य का गौरव हैं और यह तथ्य कि वे सभी धारवाड़ से हैं, एक और विशेष बात है. मैं जीएसटी परिषद में अपनी राय व्यक्त करूंगा कि कॉपीराइट अधिनियम से कलाकारों और संगीतकारों को किस प्रकार लाभ होगा तथा जीएसटी से भी उन्हें किस प्रकार लाभ होगा".
16वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल हुए थे जावेद अख्तर
16वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के मौके पर शासन सचिव कावेरी, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के.वी. प्रभाकर, सूचना एवं प्रचार विभाग के आयुक्त हेमंत निंबालकर ने शबाना आजमी और जावेद अख्तर का स्वागत किया. सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव एल. क. अतीक, फिल्म अकादमी साधु कोकिला के अध्यक्ष और 16वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के कला निर्देशक विद्याशंकर उपस्थित थे और उन्हें सम्मानित किया गया.
शबाना आजमी का करियर (Shabana Azmi Career)
शबाना आजमी ने 1982 से 1984 तक लगातार तीन साल 'अर्थ', 'कंधार' और 'पार' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता. उस दौर में शबाना निर्देशकों की पसंदीदा अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल थीं. 1998 में रिलीज हुई 'गॉडमदर' के लिए भी शबाना को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया. शबाना आजमी ने हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार जावेद अख्तर से शादी की है. जावेद अख्तर पहले से शादीशुदा थे, लेकिन शबाना के प्यार में उन्होंने अपनी पहली पत्नी हनी ईरानी को तलाक देकर अभिनेत्री शबाना से शादी कर ली. शबाना आजमी ने 'फायर', 'निशांत', 'जुनून', 'तुम्हारी अमृता', 'फायर', 'मकड़ी' और 'मृत्युदंड' में काम किया और खुद को एक सफल अभिनेत्री के तौर पर स्थापित किया.
Read More