Advertisment

Shabana Azmi News: शबाना आजमी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित, एक्ट्रेस को मिली इतनी धनराशि

ताजा खबर: Shabana Azmi honoured with Lifetime Achievement Award: शबाना आजमी को अपने कावेरी आवास पर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और 10 लाख रुपये के चेक से सम्मानित किया.

New Update
Shabana Azmi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Shabana Azmi honoured with Lifetime Achievement Award: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड ( Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया. बेंगलुरु में आयोजित 16वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के हिस्से के रूप में, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Karnataka Chief Minister Siddaramaiah) ने कावेरी निवास पर एक्ट्रेस को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया. 

शबाना आजमी को मिली इतने लाख की धनराशि

Shabana Azmi

आपको बता दें 10 मार्च को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के गृह कार्यालय कावेरी पहुंची शबाना आज़मी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से यह पुरस्कार प्राप्त किया. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भारतीय फिल्म उद्योग में 50 साल पूरे करने वाली दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी को अपने कावेरी आवास पर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और 10 लाख रुपये के चेक से सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रसिद्ध कवि, गीतकार और आजमी के पति जावेद अख्तर (Javed Akhtar) भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कही ये बात

Shabana Azmi

वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शबाना आजमी से कहा, "मुझे दृश्य कविता 'मिलेसुर मेरा तुम्हारा...' बहुत पसंद आई. मैंने इसमें आपको देखा था". इसके बाद शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने कर्नाटक राज्य की तारीफ करते हुए कहा कि यह "अपनी संस्कृति और संगीत के लिए बहुत प्रसिद्ध है". इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "भीम सेन जोशी, कुमार गंधर्व, गंगूबाई हंगल सभी हिंदुस्तानी संगीत के दिग्गज हैं. वे हमारे राज्य का गौरव हैं और यह तथ्य कि वे सभी धारवाड़ से हैं, एक और विशेष बात है. मैं जीएसटी परिषद में अपनी राय व्यक्त करूंगा कि कॉपीराइट अधिनियम से कलाकारों और संगीतकारों को किस प्रकार लाभ होगा तथा जीएसटी से भी उन्हें किस प्रकार लाभ होगा".

16वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल हुए थे जावेद अख्तर

Shabana Azmi

16वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के मौके पर शासन सचिव कावेरी, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के.वी. प्रभाकर, सूचना एवं प्रचार विभाग के आयुक्त हेमंत निंबालकर ने शबाना आजमी और जावेद अख्तर का स्वागत किया. सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव एल. क. अतीक, फिल्म अकादमी साधु कोकिला के अध्यक्ष और 16वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के कला निर्देशक विद्याशंकर उपस्थित थे और उन्हें सम्मानित किया गया.

शबाना आजमी का करियर (Shabana Azmi Career)

shabana azmi

शबाना आजमी ने 1982 से 1984 तक लगातार तीन साल 'अर्थ', 'कंधार' और 'पार' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता. उस दौर में शबाना निर्देशकों की पसंदीदा अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल थीं. 1998 में रिलीज हुई 'गॉडमदर' के लिए भी शबाना को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया. शबाना आजमी ने हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार जावेद अख्तर से शादी की है. जावेद अख्तर पहले से शादीशुदा थे, लेकिन शबाना के प्यार में उन्होंने अपनी पहली पत्नी हनी ईरानी को तलाक देकर अभिनेत्री शबाना से शादी कर ली. शबाना आजमी ने 'फायर', 'निशांत', 'जुनून', 'तुम्हारी अमृता', 'फायर', 'मकड़ी' और 'मृत्युदंड' में काम किया और खुद को एक सफल अभिनेत्री के तौर पर स्थापित किया.

Read More

ICC Champions Trophy 2025: भारत के 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर झूमा बॉलीवुड और साउथ सिनेमा, बिग बी समेत इन स्टार्स ने दी बधाई

IIFA Awards 2025: Nitanshi Goel ने आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ को पछाड़कर जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, मंच पर रो पड़ी Laapataa Ladies की एक्ट्रेस

ICC Champions Trophy 2025: जीत के बाद Anushka Sharma को गले लगाने के लिए दौड़े Virat Kohli, महफिल में बीवी पर लुटाया प्यार

IIFA 2025 Winner: Kartik Aaryan को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, चलिए जाते हैं किन स्टार्स की चमकी किस्मत

 

 

 

 

Advertisment
Latest Stories