/mayapuri/media/media_files/2025/06/25/33-years-of-shah-rukh-khan-2025-06-25-17-24-39.jpeg)
Shah Rukh Khan Completed 33 Year In Bollywood: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को आज, 25 जून 2025 को फिल्म इंडस्ट्री में 33 साल पुरे हो गए हैं. उन्होंने 25 जून 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'दीवाना' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि वो इस फिल्म में लीड रोल में नहीं थे, फिर भी दर्शकों पर उनका जादू चल गया था. इस फिल्म के लिए शाहरु को बेस्ट मेल डेब्यू फिल्मफेयर अवार्ड से समानित किया गया था. इस फिल्म में शाहरु खान के साथ ऋषि कपूर और दिव्या भारती नजर आई थी. यह उस समय बॉक्स ऑफिस पर एक बंपर हिट साबित हुई थी.
50 हफ्तों तक थिएटर पर लगी रही थी फिल्म 'दीवाना'
फिल्म 'दीवाना' 50 हफ्तों तक थिएटर पर लगी रही थी. उस साल इस फिल्म को 5 फिल्मफेयर अवार्ड्स भी मिले थे. अब 33 साल बाद उनकी पहली फिल्म दीवाना का सीक्वल यानी 'दीवाना 2' बनने जा रही है. इसकी पुष्टि खुद फिल्म मेकर गुड्डू धनोआ ने की है.फिल्म अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज में हैं. फिल्म के फ्लोर पर आने में अभी कुछ समय है. 1992 में फिल्म 'दीवाना' के आलावा 'चमत्कार', 'दिल आशना है' और 'राजू बन गया जेंटलमैन' भी रिलीज हुईं.शाहरुख का करियर चल निकला था.
साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं किंग खान
सुपरस्टार शाहरुख खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने जब से फिल्मों में अपना करियर बनाया है तब से लेकर अब तक न ही कोई हॉलीवुड फिल्म की है और न ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है.इन 33 सालों में शाहरुख खान ने करीब 97 फिल्मों में काम किया है. इनमें से 90 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं.
शाहरुख खान की फिल्में
1992 में 'दीवाना' से शुरुआत करने के बाद, शाहरुख ने 'बाजीगर' और 'डर' जैसी फिल्मों में नेगेटिव रोल प्ले कर अपनी एक्टिंग का जादू हर किसी पर चला दिया था.वहीं 1995 उनके करियर का महत्वपूर्ण साल रहा.इस साल उन्होंने 'करण अर्जुन', 'जमाना दीवाना', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' समेत सात फिल्में कीं, जिनकी कुल कलेक्शन 638.92 करोड़ रुपये थी.फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने उनकी रोमांटिक हीरो के रूप में पहचान बनाने में मदद की थी.इसके बाद 'कुछ कुछ होता है', 'कल हो ना हो', 'मोहब्बतें', और 'मैं हूं ना' जैसी हिट फिल्मों ने उन्हें सबके दिलों की धड़कन बना दिया.हर सफल अभिनेता की तरह, शाहरुख खान के करियर में भी उतार चड़ाव आए.उनकी 'त्रिमूर्ति' (1995), 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' (2000), 'अशोका' (2001), 'पहेली' (2005), 'बिल्लू' (2009), 'फैन' (2016), 'जब हैरी मेट सेजल' (2017), 'जीरो' (2018) जैसी फिल्मे फ्लॉप रही थी.इस असफलता के बाद शाहरुख ने शानदार वापसी की थी.साल 2023 में, उन्होंने 'पठान', 'जवान' और dunki जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ कमबैक किया.
कई अवॉर्ड्स से नवाजे जा चुके हैं शाहरुख खान
शाहरुख खान जिन्हें कई पुरस्कार और नामांकन मिले हैं.इनमें 15 फिल्मफेयर पुरस्कार, पांच प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म पुरस्कार, 18 स्क्रीन पुरस्कार और छह आईफा पुरस्कार शामिल हैं.बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को उनके फिल्मों में बेहतरीन योग दान के लिए साल 2005 में पद्म श्री से भी समानित किया जा चूका हैं. शाहरुख ने भारत में ही नाम रोशन कर सम्मान प्राप्त नहीं किया हैं बल्कि उन्होंने 7 महाद्वीप से भी सम्मान पाया है.ऐसा इसलिए भी क्योंकि उनकी फिल्मों को लेकर फैंस में हमेशा से अलग क्रेज देखने को मिलता है.उनके दीवाने सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि विदेशों तक सीमित हैं.यही वजह है कि शाहरुख अपने फैंस के दिलों पर ‘किंग’ बनकर राज करते हैं.
शाहरुख ने किया मेट गाला में डेब्यू
आपको बता दे साल 2022 में, दुबई के अधिकारियों ने एक सड़क का नाम "शाहरुख खान बुलेवार्ड" रखा था. इसी के साथ दुबई में हर साल शाहरुख खान के जन्मदिन पर, दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर उनके नाम और तस्वीर को रोशन किया जाता हैं था.यह एक विशेष और काफी महंगा सम्मान माना जाता है, जिसकी कीमत लाखों में हो सकती है. इतना ही नहीं दुबई स्थित रियल एस्टेट कंपनी एलन ग्रुप ने शाहरुख खान को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. शाहरुख खान ने 6 मई 2025 को न्यूयॉर्क में मेट गाला ब्लू कार्पेट पर अपना डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने सब्यसाची के माफिया लुक वाला ऑउटफिट पहना था.यह एक ऐतिहासिक पल था क्योंकि शाहरुख खान दिलजीत दोसांझ के साथ मेट में शामिल होने वाले पहले इंडियन मेल एक्टर बन गए थे.आज शाहरुख़ के इंडस्ट्री में 33 साल पुरे होने पर उनके फेंस काफी खुश हैं और जमकर उन्हें बधाई दे रहे हैं और जश्न मन रहे हैं. mayapuri की टीम भी उन्हें बधाई देती है और उनके सफल करियर की कामना करती हैं.
Tags : shah rukh khan new car | Shah Rukh Khan new film | Shah Rukh Khan New Look | shah rukh khan new movie | Shah Rukh Khan New Movie Look | shah rukh khan news | shah rukh khan news in hindi | shah rukh khan news today hindi | Shah Rukh Khan new project
Read More
‘Sardaar ji 3’ विवाद पर Mika Singh ने Diljit Dosanjh को बताया ‘फेक सिंगर’, बोले- 'धोखा देकर गायब...'
Rupali Ganguly के शो Anupamaa के सेट पर जानबूझकर लगाई गई आग? AICWA ने की जांच की मांग
Salman Khan के बहनोई Aayush Sharma हुए हॉस्पिटल में एडमिट, एक्टर ने फोटोज शेयर कर बताई वजह