/mayapuri/media/media_files/2025/01/29/rOPgVxKENmqAZ9yBVTHL.jpg)
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म देवा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था जिसको लेकर यूजर्स ने फिल्म की तुलना संदीप वांगा रेड्डी की कबीर सिंह से की.अब शाहिद कपूर ने देवा की कहानी के बारे में खुलकर बात की है.
देवा को लेकर बोले शाहिद
दरअसल, शाहिद कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया, "यह एक आक्रामक किरदार है, लेकिन 'देवा' बिल्कुल देवा है. इसमें कबीर सिंह नहीं है.देवा किसी भी अन्य किरदार की तरह नहीं है. 'कबीर सिंह' तक लोग कहते थे 'ओह! क्या यह 'उड़ता पंजाब' के टॉमी सिंह जैसा है?"
"मुझे वह भूमिका निभाना दिलचस्प लगा"- शाहिद कपूर
वहीं शाहिद कपूर ने शेयर किया कि कैसे देवा उनके दिल के इतने करीब हो गया. एक्टर ने कहा, "एक एक्टर के रूप में, मैं अपने काम को अपने तक ही सीमित रखता हूं.मैं चाहता हूं कि हर कोई इसे महसूस करे.मैं बस थोड़ा सा फिलर जोड़ रहा हूं. मुझे वह भूमिका निभाना दिलचस्प लगा. मैंने हमेशा अपनी फिल्मोग्राफी के लिए चुनौतीपूर्ण फिल्मों का चयन करने का प्रयास किया है.मेरा दूसरा लक्ष्य अपनी फिल्मों का उपयोग व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने के लिए करना है. कई बार एक ही फिल्म में इन दोनों तत्वों को ढूंढना चुनौतीपूर्ण हो सकता है".
शाहिद कपूर ने कही ये बात
इसके साथ- साथ शाहिद कपूर ने आगे शेयर किया कि, "कुछ फिल्में कमर्शियल हैं, कुछ परफॉरमेंस-ओरिएंटेड हैं, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो दोनों ही चीजें देती हैं और देवा में ये सभी खूबियां हैं.इस भारी भरकम फिल्म में एक्शन, गाने और किरदार सभी काफी साहसी हैं. फिल्म का ट्रीटमेंट कमर्शियल, आगे की सोच वाला और समकालीन है. मैंने देवा के साथ एक साल बिताया और वह एक अनोखे व्यक्ति हैं. मैंने भूमिका के लिए प्रतिबद्धता जताई और प्रोडक्शन से पहले फिल्म को विकसित करने के लिए मैंने निर्देशक के साथ मिलकर काफी काम किया. हमने एक साल तक पूरी अवधारणा विकसित की. देवा में एक एक्टर के तौर पर मेरी बहुत सारी खूबियां हैं".
31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी फिल्म 'देवा'
बता दें फिल्म 'देवा' शाहिद कपूर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे एक हाई-प्रोफाइल केस को सुलझाने का काम सौंपा गया है, जिसमें धोखे, विश्वासघात और एक खतरनाक साजिश की परतें खुलती हैं. फिल्म देवा में पूजा हेगड़े भी एक पत्रकार की भूमिका में हैं. रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा निर्मित, यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. शाहिद आखिरी बार साइंस-फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में कृति सेनन के साथ नजर आए थे.
Read More
Shah Rukh Khan के फैन ने जताई उन्हें छूने की इच्छा, एक्टर ने दिया मजेदार रिएक्शन
Shahid Kapoor ने अपने बालों के बदलाव के बारे में की बात
Rakhi Sawant ने की पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान संग अपनी तीसरी शादी की पुष्टि