Advertisment

‘कहानी’ के डायरेक्टर सुजॉय घोष की फिल्म को लेकर शाहिद ने दिया रिएक्शन

ताजा खबर: सुजॉय घोष ने एक्टर शाहिद कपूर से हाथ मिलाया है. वह शाहिद को लेकर एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म पर काम कर सकते हैं. लेकिन शाहिद की टीम ने इस पर रिएक्शन दिया है. 

New Update
Shahid
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग'  को लेकर सुर्खियों में हैं. पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि 'किंग' को ‘कहानी’ और ‘बदला’ जैसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के डायरेक्टर सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे. लेकिन अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि इस फिल्म से सुजॉय का पत्ता साफ हो गया है और अब इसे 'पठान'  के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. 

Sujoy Ghosh - IMDb

'किंग'  फिल्म हाथ से निकलने के बाद कहा जा रहा था कि निर्देशक सुजॉय घोष ने एक्टर शाहिद कपूर से हाथ मिलाया है और वह शाहिद को लेकर एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म पर काम कर सकते हैं. लेकिन अब शाहिद कपूर की टीम ने इस  पर रिएक्शन दिया है. 

शाहिद की टीम ने दिया रिएक्शन

शाहरुख की 'किंग' से बाहर होने के बाद शाहिद कपूर के पास पहुंचे सुजॉय घोष,  थ्रिलर फिल्म की हो रही तैयारी | Shahid kapoor director sujoy ghosh in talks  for a thriller

शाहिद कपूर की टीम ने डायरेक्टर सुजॉय घोष के साथ शाहिद के काम करने पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि दोनों ने किसी मूवी के लिए हाथ नहीं मिलाया है. शाहिद की टीम ने कहा, “ये सच नहीं है ऐसा कोई सहयोग नहीं हो रहा.”

आपको बता दें कि इससे पहले भी शाहिद कपूर और सुजॉय घोष साल 2021 में एक साथ काम करने के लिए किसी प्रोजेक्ट से जुड़ रहे थे. लेकिन शिड्यूल में परेशानी आने की वजह से बात नहीं बन पाई थी. ऐसे में एक बार फिर से दोनों के साथ काम करने की चर्चा जोरों पर थी,  ऐसे में लोगों को लगा कि इस बार तो वह शाहिद और सुजॉय को एकसाथ देख पायेंगे. लेकिन यह बात भी एक अफ़वाह ही निकली. 

शाहिद के अपकमिंग प्रोजेक्ट

सुजॉय घोष की आगामी फिल्म में नजर आ सकते हैं अभिनेता शाहिद कपूर

बात करें अगर शाहिद कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो वो जल्द ही फिल्म ‘देवा’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म  में उनके साथ पूजा हेगड़े हैं. शाहिद इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में है. इसे रोशन एंड्रयूज डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म  31 जनवरी, 2025 को थिएटर में रिलीज होगी. इसके बाद शाहिद कपूर अपने पसंदीदा और 'कमीने'  फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ ‘अर्जुन उस्तरा’ में दिखाई देंगे,  जिसको साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. अर्जुन उस्तरा के बाद शाहिद निर्माता दिनेश विजान की फिल्म ‘कॉकटेल 2’ भी दिखेंगे. इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कृति सेनन और रश्मिका मंदाना है. 

By- Priyanka Yadav

Read More

Govinda को निर्माताओं ने धोखा दिया, पत्नी सुनीता ने किया खुलासा

मुरलीकांत राजाराम पेटकर के अर्जुन अवॉर्ड पर कार्तिक ने दी प्रतिक्रिया

Shah Rukh Khan ने सॉफ्ट ड्रिंक विज्ञापन को लेकर कही थी ये बात

PM Modi ने Diljit Dosanjh को दिल-लुमिनाटी टूर की सफलता पर दी बधाई

Advertisment
Latest Stories