/mayapuri/media/media_files/2025/12/03/srk-2025-12-03-15-30-56.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान की लोकप्रियता आज किसी सीमा में नहीं बंधती. लेकिन हाल ही में उनका दशकों पुराना हंसराज कॉलेज का एडमिशन फॉर्म सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने प्रशंसकों को एक बार फिर उनके छात्र जीवन में वापस पहुंचा दिया. इस वायरल डॉक्यूमेंट में उनके 12वीं के मार्क्स से लेकर कॉलेज एडमिशन से जुड़ी अहम जानकारियाँ शामिल हैं. आइए जानते हैं, शाहरुख खान की पढ़ाई और कॉलेज जीवन के बारे में वह बातें जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं.
Read More: जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के फैंस के लिए स्पेन ट्रैवल गाइड
12वीं में शाहरुख खान को मिले थे इतने नंबर (Shah Rukh Khan admission form)
/mayapuri/media/post_attachments/sites/default/files/styles/full/public/2025/12/02/7204845-shahrukh-khan-13-702394.jpg)
वायरल हो रहे एडमिशन फॉर्म (Shah Rukh Khan Class 12 marks) के मुताबिक, शाहरुख खान ने अपनी 12वीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. दस्तावेज़ के अनुसार—
Maths – 78 मार्क्स
Physics – 78 मार्क्स
Optional Subject – 72 मार्क्स
English – 51 मार्क्स
शाहरुख के मार्क्स (SRK Hansraj College form) बताते हैं कि वह सिर्फ अभिनय और खेलकूद में ही नहीं, बल्कि पढ़ाई में भी अच्छे थे. उस समय वह एक अनुशासित और मेधावी छात्र के रूप में जाने जाते थे.
कौन से स्कूल में हुई पढ़ाई? (Shah Rukh Khan education)
/mayapuri/media/post_attachments/sites/default/files/styles/full/public/2025/12/02/7204840-shahrukh-khan-9-232827.jpg)
हंसराज कॉलेज में दाखिला लेने से पहले शाहरुख ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट कोलंबस स्कूल से पूरी की.स्कूल के दिनों में वह—खेलकूद,ड्रामा,डिबेट,सांस्कृतिक गतिविधियों में बेहद सक्रिय थे. विशेष रूप से हॉकी और फुटबॉल में उनका प्रदर्शन शानदार माना जाता था. इसी सक्रियता के कारण उन्हें स्कूल से “स्वॉर्ड ऑफ़ ऑनर” जैसे प्रतिष्ठित सम्मान से भी नवाज़ा गया था.
Read More: Aaryan Movie की कहानी और एंडिंग का पूरा सच, आखिर कैसे मरकर भी लोगों को मार रहा था Azhagar?
हंसराज कॉलेज में पढ़ाई और थिएटर की शुरुआत (Shah Rukh Khan student life
)
/mayapuri/media/post_attachments/sites/default/files/styles/full/public/2025/12/02/7204841-shahrukh-khan-10-473020.jpg)
1985 में शाहरुख खान ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज में बी.ए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स में दाखिला लिया.यहाँ उनके जीवन का एक नया अध्याय शुरू हुआ:कॉलेज में रहते हुए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी थिएटर सर्किट में अपनी पहचान बनानी शुरू कीमशहूर थिएटर निर्देशक बैरी जॉन के साथ काम किया.स्टेज परफॉर्मेंस ने उनके आत्मविश्वास को नई दिशा दी.इसी दौरान उन्होंने अभिनय को अपने करियर के रूप में चुनने का निर्णय लिया.शाहरुख अपने कॉलेज वर्षों को अपनी जिंदगी की "सबसे महत्वपूर्ण सीख" बताते हैं.
जामिया मिलिया में मास्टर्स, लेकिन अधूरी (Shah Rukh Khan Jamia Millia admission)
/mayapuri/media/post_attachments/sites/default/files/styles/full/public/2025/12/02/7204842-shahrukh-khan-11-606013.jpg)
ग्रेजुएशन के बाद शाहरुख ने जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन में एमए करने के लिए एडमिशन लिया.हालांकि, फिल्मों और थिएटर में बढ़ती दिलचस्पी के कारण उन्होंने यह कोर्स बीच में छोड़ दिया.इसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा और फौजी व सर्कस जैसे शो से लोकप्रियता हासिल की.
आज का शाहरुख: ग्लोबल स्टार
/mayapuri/media/post_attachments/telegraph/2025/Nov/1762067410_7dd762a7-b598-426e-af75-1482356d0109-909223.jpg)
एक साधारण छात्र से लेकर दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शुमार होने तक का सफर आसान नहीं था.
आज शाहरुख खान—
ग्लोबल फिल्म आइकन
दुनिया के सबसे ज्यादा पहचानने जाने वाले चेहरों में से एक
भारत के सबसे सफल अभिनेताओं में शामिल हैं
वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म “King” में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान मुख्य भूमिका निभा रही हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं.
Read More: 55 की उम्र में भी जिम्मी शेरगिल कैसे बनाए हुए हैं अपना अलग क्रेज?
FAQ
शाहरुख खान ने कौन-से स्कूल से पढ़ाई की?
उन्होंने दिल्ली के मशहूर सेंट कोलंबा स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की.
शाहरुख खान ने हंसराज कॉलेज में कौन-सी डिग्री हासिल की?
उन्होंने B.A. (Hons) Economics की पढ़ाई 1985–1988 के बीच हंसराज कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी, से पूरी की.
क्या कॉलेज के दौरान शाहरुख सिर्फ पढ़ाई में अच्छे थे?
नहीं — वे स्पोर्ट्स, ड्रामा, थिएटर, और कल्चरल एक्टिविटीज में बेहद सक्रिय थे.
यही अनुभव उनके अभिनय करियर की नींव बने.
क्या शाहरुख ने जामिया मिलिया इस्लामिया में भी पढ़ाई की?
हाँ, उन्होंने Mass Communication में मास्टर्स के लिए एडमिशन लिया था, लेकिन कोर्स पूरा नहीं किया.
शाहरुख खान थिएटर में कैसे आए?
जामिया में एडमिशन के दौरान ही उनका झुकाव थिएटर की ओर बढ़ा और उन्होंने थिएटर निर्देशक बैरी जॉन के साथ काम करना शुरू किया.
फिल्मों में आने से पहले शाहरुख ने क्या किया?
उन्होंने पहले टेलीविजन किया — Fauji और Circus जैसे शोज से उन्हें पहचान मिली.
Read More:फिल्मों से वेब सीरीज़ तक, कमर्शियल नहीं, कंटेंट की महारानी
Shahrukh Khan | shahrukh khan news | actor shahrukh khan news | shahrukh khan news today hindi
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)