/mayapuri/media/media_files/EYG4TnyETwg0VngegmSm.png)
ताजा खबर:सलमान खान आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म टाइगर 3 में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ नजर आए थे इस फिल्म में पठान बने शाहरुख खान ने भी कैमियो किया था कुछ समय तक पर्दे से दूर रहने के बाद सलमान खान जल्द ही फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे सोमवार को इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. निर्माता साजिद नाडियाडवाला की टीम ने फिल्म की शूटिंग की तारीख का खुलासा कर दिया है इसके अलावा, उन्होंने यह भी दावा किया है कि अभिनेता 'सबसे बड़े एयर एक्शन सीक्वेंस' की शूटिंग करेंगे
इस दिन से शुरू होगी सिकंदर की शूटिंग
#NGEFamily is super excited to share the date of our first day of shoot for #Sikandar on the 18th of June with the BIGGEST Air Action sequence! 🔥♥️ #SajidNadiadwala’s #Sikandar
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) June 10, 2024
Directed by @ARMurugadoss @BeingSalmanKhan @iamRashmika @WardaNadiadwala #SikandarEid2025 pic.twitter.com/Ph8Ms1hq7s
निर्माता साजिद नाडियाडवाला की टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट सबसे बड़ा एयर एक्शन सीक्वेंस! साजिदनाडियाडवाला का सिकंदर, 8 जून को सबसे बड़े एयर एक्शन सीक्वेंस के साथ #सिकंदर के लिए हमारे शूट के पहले दिन की तारीख साझा करने के लिए बेहद उत्साहित है" हालांकि फिल्म की लोकेशन का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि पहला शूटिंग शेड्यूल मुंबई में ही होगा इसके बाद कुछ सीक्वेंस हैदराबाद और फिर विदेश में शूट किए जाएंगे
फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा
इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियावाला और ए.आर. ने किया है इसका निर्देशन मुरुगादोस करने वाले हैं वहीं फिल्म में सलमान खुद एक्शन करते नजर आने वाले हैं, जिसकी रिहर्सल भी पिछले दिनों शुरू हो चुकी है.सलमान खान के साथ 'सिकंदर' में अल्लू अर्जुन की पुष्पा को-एक्टर रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं यह पहली बार होगा जब ये दोनों सितारे एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. हालांकि, फिल्म के बारे में अधिक जानकारी का इंतजार है सिकंदर ईद 2025 पर रिलीज़ होगी