/mayapuri/media/media_files/2025/09/02/shraddha-kapoor-linkedin-2025-09-02-15-02-44.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर हाल ही में तब सुर्खियों में आ गईं जब उनके नए-नवेले बनाए गए LinkedIn अकाउंट को प्लेटफ़ॉर्म ने फेक बताकर फ़्लैग कर दिया था. श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर इस बात की शिकायत भी की थी और लिंक्डइन से मदद मांगी थी. हालांकि अब यह ड्रामा खत्म हो गया है और उनका असली अकाउंट सभी को दिखाई देने लगा है. दिलचस्प बात यह है कि श्रद्धा का अकाउंट सामने आते ही लोग उनके वर्क एक्सपीरियंस कॉलम को देखकर हंसी से लोटपोट हो गए.
लिंक्डइन पर श्रद्धा कपूर की एंट्री (Shraddha kapoor linkdin account)
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor intresting facts) ने हाल ही में लिंक्डइन जॉइन ( Shraddha Kapoor LinkedIn) किया है. जॉइन करने के सिर्फ एक हफ़्ते के भीतर ही उनके 50 हज़ार से ज़्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. अभिनेत्री यहां अपने उद्यमिता (Entrepreneurship) सफर को भी साझा कर रही हैं. उन्होंने अपने अनुभवों में खुद को Palmonas नामक लग्ज़री ज्वेलरी और रिटेल ब्रांड की सह-संस्थापक बताया है, जिसे उन्होंने पिछले साल शुरू किया था. साथ ही श्रद्धा ने खुद को 2009 से "Self-employed Actor" के रूप में भी लिस्ट किया है, यानी वही साल जब उन्होंने फिल्म Teen Patti से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
मज़ेदार वर्क एक्सपीरियंस ने खींचा ध्यान (Shraddha kapoor news)
असल वायरल कंटेंट (Shraddha Kapoor viral post) तो श्रद्धा के उन दो पुराने अनुभवों से आया, जिन्हें उन्होंने बड़े ईमानदारी से शेयर किया.
अक्टूबर से दिसंबर 2005 तक श्रद्धा ने स्टारबक्स में Barista के तौर पर काम किया. मज़ेदार बात यह है कि उन्होंने खुद लिखा – "मैं बोस्टन की सबसे स्लो और सबसे खराब बारिस्ता थी. आज भी उन कस्टमर्स को ढूंढकर माफ़ी मांगना चाहती हूँ."
जनवरी से मार्च 2006 तक उन्होंने Einstein Bros Bagels में Sandwich Maker के तौर पर काम किया. श्रद्धा ने यहां मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा – "Bagels बनाए, और सच में बहुत अच्छे बनाए."
यह ईमानदारी और हल्का-फुल्का अंदाज़ सोशल मीडिया यूज़र्स को खूब भा गया.
इंटरनेट पर मज़ेदार रिएक्शन (shraddha kapoor social media)
रेडिट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर श्रद्धा कपूर (actress shraddha kapoor news today) के इस वर्क एक्सपीरियंस (Shraddha Kapoor work experience)का स्क्रीनग्रैब वायरल हो गया. किसी ने लिखा – "इसको भी अमेरिका में पार्ट-टाइम करके कमाना पड़ा, स्ट्रगल सबके लिए असली है." वहीं एक यूज़र ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा – "स्ट्रगल तो ज्यादा उनके ग्राहकों का था जिन्हें स्लो बारिस्ता से कॉफ़ी लेनी पड़ती थी."दूसरों ने श्रद्धा की ईमानदारी और ह्यूमर की तारीफ़ भी की. किसी ने कमेंट किया – "उसके डिस्क्रिप्शन बहुत क्यूट हैं."
FAQ
Q. श्रद्धा कपूर का जन्मदिन कब है?
A. श्रद्धा कपूर का जन्म 3 मार्च 1987 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था.
Q. श्रद्धा कपूर का आधिकारिक Instagram अकाउंट क्या है?
A. श्रद्धा कपूर का आधिकारिक Instagram अकाउंट @shraddhakapoor है, जहाँ उनके 85 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं.
Q. श्रद्धा कपूर ने कौन-कौन सी मशहूर फ़िल्मों में काम किया है?
A. उनकी हिट फिल्मों में आशिकी 2, एक विलेन, हसीना पारकर, बागी, स्त्री, छिछोरे, साहो और तू झूठी मैं मक्कार शामिल हैं.
Q. श्रद्धा कपूर की हालिया फोटो कहाँ देख सकते हैं?
A. श्रद्धा कपूर की लेटेस्ट फोटोज़ आप उनके Instagram अकाउंट, फिल्म प्रमोशन्स, और पापाराज़ी साइट्स पर देख सकते हैं.
Q. क्या श्रद्धा कपूर की शादी हो चुकी है?
A. अभी तक श्रद्धा कपूर ने शादी नहीं की है. हालांकि, उनका नाम अक्सर सेलिब्रिटीज और बिज़नेसमैन से जोड़ा जाता रहा है.
Q. श्रद्धा कपूर की उम्र कितनी है?
A. साल 2025 के अनुसार श्रद्धा कपूर की उम्र 38 साल है.
Q. श्रद्धा कपूर ने पढ़ाई कहाँ से की है?
A. श्रद्धा कपूर ने मुंबई के जमुनाबाई नरसी स्कूल और बाद में बोस्टन यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी की पढ़ाई शुरू की थी, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड करियर के लिए पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.
Q. श्रद्धा कपूर की हाइट कितनी है?
A. श्रद्धा कपूर की लंबाई लगभग 5 फीट 5 इंच (165 सेमी) है.
Shraddha Kapoor movies | Shraddha Kapoor Upcoming Films | bollywood news | Entertainment News
Read More
Alia Bhatt Photos: गुलाबी साड़ी में आलिया भट्ट का ट्रेडिशनल लुक, सोशल मीडिया पर छाया