/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/shreyas-talpade-2025-10-24-15-01-38.jpg)
Shreyas Talpade: उत्तर प्रदेश के बागपत में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) और आलोक नाथ (Alok Nath) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन दोनों स्टार्स पर 22 अन्य लोगों के साथ मिलकर लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी (Cheating Case) का आरोप है. इस साल जुलाई में, सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में श्रेयस तलपड़े को गिरफ्तारी से सुरक्षा देने का अंतरिम आदेश दिया था.
धोखाधड़ी मामले में Shreyas Talpade को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
13 व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गई थी FIR
आपको बता दें तियह मामला हरियाणा के सोनीपत में श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ सहित 13 व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर से उत्पन्न हुआ है, जो ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के ब्रांड एंबेसडर थे.शिकायत में सोसाइटी पर निवेशकों को धोखा देने और उनका विश्वास जीतने के लिए कथित तौर पर सेलिब्रिटी विज्ञापनों का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है.
जानिए क्या हैं पूरा मामला
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/shreyas-talpade-news-2025-10-24-14-56-32.jpg)
दरअसल, इस साल की शुरुआत में, लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में एक और एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ एक ऐसी योजना का हिस्सा थे जिसने 45 निवेशकों से लगभग 9 करोड़ की धोखाधड़ी की.शिकायत में सोसाइटी के कई सदस्यों के नाम भी शामिल थे.हरियाणा मामले में एफआईआर 22 जनवरी को भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 316(2), 318(2), और 318(4) के तहत दर्ज की गई थी जो धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात से संबंधित प्रावधान हैं.यह सोनीपत निवासी 37 वर्षीय विपुल अंतिल की शिकायत पर आधारित थी, जिन्होंने दावा किया था कि सोसाइटी ने समय पर रिटर्न के साथ सुरक्षित निवेश का वादा किया था.
Dhanashree Verma को 4 करोड़ की एलिमनी देने पर Yuzvendra Chahal ने कसा तंज
श्रेयस तलपड़े का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रेयस तलपड़े जल्द ही सिंगल सलमा में नजर आएंगे. हुमा कुरैशी और सनी सिंह भी इस फिल्म में हैं. यह फिल्म दर्शकों को 33 साल की सलमा रिज़वी (हुमा कुरैशी) से मिलवाती है जो आखिरकार सिकंदर (श्रेयस तलपड़े) के साथ अरेंज मैरिज करना चाहती है, लेकिन ज़िंदगी उसे लंदन में मीत (सनी सिंह) के साथ एक अनचाहे प्यार में डाल देती है. यह फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1. श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ चर्चा में क्यों हैं? (Why are Shreyas Talpade and Alok Nath in the news?)
उत्तर प्रदेश के बागपत में उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के कारण दोनों सुर्खियों में हैं.
प्रश्न 2. इस मामले की प्रकृति क्या है? (What is the nature of the case?)
उन पर और 22 अन्य लोगों पर आरोप है कि उन्होंने लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी में निवेश के नाम पर लोगों को ठगने का काम किया.
प्रश्न 3. क्या कोर्ट ने कोई निर्णय दिया है? (Has there been any court intervention?)
हाँ, जुलाई 2025 में सुप्रीम कोर्ट ने श्रेयस तलपड़े को इस मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा दी थी.
प्रश्न 4. क्या आरोप सिद्ध हो चुके हैं? (Are the allegations proven?)
अभी मामले की जांच जारी है और कोई अंतिम फैसला नहीं आया है.
प्रश्न 5. आगे की प्रक्रिया क्या होगी? (What are the next steps?)
पुलिस और कानूनी अधिकारियों की जांच जारी है, और अदालत में चल रही कार्यवाही के आधार पर ही इस मामले का निर्णय होगा.
Tags : shreyas talpade news | Shreyas Talpade Death News | Shreyas Talpade Fraud case | Shreyas Talpade Heart Attack | FIR Lodged Against Shreyas Talpade And Alok Nath
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)