/mayapuri/media/media_files/FLUUOrGNhKLaOAt4D460.png)
Shreyas Talpade
ताजा खबर: Shreyas Talpade Birthday: एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) आज शनिवार, 27 जनवरी 2024 को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट रहे हैं. श्रेयस तलपड़े ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया. कई फिल्मों में उन्होंने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया और गंभीर भूमिकाएं भी निभाईं. तो चलिए श्रेयस तलपड़े के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें जिनके बारे में आप अब तक नहीं जानते होंगे.
श्रेयस तलपड़े से जुड़ी कुछ बातें
- एक्टर श्रेयस तलपड़े के करियर की बात करें तो उन्होंने कॉलेज के दौरान ही थिएटर करना शुरू कर दिया था. उनकी शानदार एक्टिंग को देखकर श्रेयस तलपड़े को मराठी सीरियल्स में काम मिलने लगा.
- श्रेयस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत नागेश कुरनूर की मशहूर फिल्म इकबाल से की थी और इस फिल्म में उन्होंने एक मूक-बधिर युवक की भूमिका निभाई थी जो क्रिकेटर बनना चाहता है. इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी खूब प्यार मिला. इसके बाद उन्होंने फिल्म डोर में एक बहुरूपिए की हास्य भूमिका निभाई.
- इसके अलावा 'ओम शांति ओम', 'गोलमाल' सीरीज, 'वाह ताज' और 'इकबाल' जैसी हिंदी फिल्मों और 'सावरखेड़ एक गांव', 'पछाडलेला जैसी मराठी फिल्मों में भी काम किया.
- 2006 में श्रेयस तलपड़े ने कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा और अपना सपना मनी मनी नाम की फिल्म से डेब्यू किया. इसके साथ ही श्रेयस तलपड़े ने पोस्टर बॉयज नाम की एक हिंदी फिल्म का निर्देशन भी किया था और इस फिल्म में श्रेयस सनी देओल और बॉबी देओल के साथ मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
- श्रेयस तलपड़े ने मशहूर साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के लिए हिंदी में डबिंग की थी. लेकिन उन्होंने इस फिल्म की सफलता का श्रेय लेने से इनकार कर दिया.
- श्रेयस तलपड़े ने द लायन किंग के हिंदी वर्जन में बॉलीवुड एक्टर बिली आयशर के किरदार को आवाज दी हैं.
श्रेयस तलपड़े हाल में अपनी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा. यह फिल्म 'वेलकम' की तीसरी फ्रेंचाइजी है, जिसमें इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं.
श्रेयस तलपड़े के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
श्रेयस तलपड़े आखिरी बार फिल्म इमरजेंसी में नजर आए थे. वहीं एक्टर कंगना रनौत निर्देशित 'इमरजेंसी' में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाते नजर आए. वहीं श्रेयस तलपड़े अगली बार वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगे. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ दिशा पटानी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, जॉनी लीवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राहुल देव और गायक-भाई दलेर मेहंदी और मीका सिंह जैसे जाने-माने नाम शामिल हैं. अहमद खान इस फ़िल्म का निर्देशन करने के लिए आए हैं. वहीं श्रेयस तलपड़े ने काजल अग्रवाल के साथ द इंडिया स्टोरी की शूटिंग भी शुरू कर दी है. चेतन डीके द्वारा निर्देशित और एमआईजी प्रोडक्शन और स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी.
Shreyas Talpade Birthday, Shreyas Talpade, Shreyas Talpade News
Read More
आशा भोसले की पोती Zanai Bhosle ने मोहम्मद सिराज को डेट करने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
Shah Rukh Khan ने किंग को लेकर शेयर किया बड़ा अपडेट, सिद्धार्थ आनंद करेंगे फिल्म का निर्देशन
Chhaava में विक्की कौशल और रश्मिका के डांस को लेकर महाराणा प्रताप के वंशज ने जताई आपत्ति
चाकू से हमले के बाद Saif Ali Khan के हॉस्पिटल से घर लौटने पर Shahid Kapoor ने दी प्रतिक्रिया