Advertisment

Sikandar New Song Bam Bam Bhole: Salman Khan की फिल्म 'सिकंदर' के नए गाने 'बम बम भोले' का टीजर हुआ रिलीज

ताजा खबर: Sikandar New Song Bam Bam Bhole out: 'जोहरा-जबीं' के बाद मेकर्स अब सिकंदर के दूसरे सॉन्ग को रिलीज करने जा रहे हैं जिसका नाम हैं "बम बम भोले" जोकि होली पर आधारित हैं.

New Update
Sikandar New Song Bam Bam Bhole
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sikandar New Song Bam Bam Bhole: सलमान खान (Salman Khan) इस समय अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर 'सिकंदर' (Sikandar) को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म में भाईजान के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. वहीं फिल्म के पहले सॉन्ग 'जोहरा-जबीं' के बाद मेकर्स अब सिकंदर के दूसरे सॉन्ग को रिलीज करने जा रहे हैं जिसका नाम हैं "बम बम भोले" (Bam Bam Bhole). यही नहीं मेकर्स ने सॉन्ग "बम बम भोले" का टीजर (Bam Bam Bhole Teaser) भी रिलीज कर दिया हैं जोकि होली पर आधारित हैं.

होली के रंगों में रंगे दिखे सलमान खान 

आपको बता दें कि आज 10 मार्च 2025 को मेकर्स ने फिल्म सिकंदर का सॉन्ग "बम बम भोले" का टीजर रिलीज किया हैं. टीजर में सलमान खान होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. गाने की शुरुआत एक मनमोहक रैप से होती है, जो एक रोमांचक सफर की शुरुआत करता है। इसमें शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) के रैप शामिल हैं। खास बात यह है कि इस रैप में किड रैपर भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी (द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) भी शामिल हैं। संगीत उस्ताद प्रीतम द्वारा रचित, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, बम बम भोले शोस्टॉपर होने का वादा करता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें सॉन्ग "बम बम भोले" 11 मार्च 2025 को रिलीज किया जाएगा.

 सिकंदर की कहानी को लेकर बोले एआर मुरुगादॉस

A.R. Murugadoss

वहीं फिल्म सिकंदर की रिलीज से पहले एआर मुरुगादॉस ने दावा किया कि सिकंदर की कहानी पूरी तरह से ऑरिजनल है और यह किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं है। उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से ऑरिजनल कहानी है। सिकंदर के हर सीन, हर फ्रेम को प्रामाणिकता के साथ डिजाइन और निष्पादित किया गया है, जो एक नई कहानी और अनुभव प्रदान करता है। यह किसी मौजूदा फिल्म का रीमेक या रूपांतरण नहीं है, फिल्म की मौलिकता का एक अनिवार्य हिस्सा इसका शानदार बैकग्राउंड स्कोर है, जिसे बेहद प्रतिभाशाली संतोष नारायणन ने तैयार किया है। उनका संगीत फिल्म के ऊर्जावान स्वर और जीवंत सीन्स को पूरी तरह से पूरक करता है, जो हर दृश्य को एक भावनात्मक गहराई देता है". 

ईद पर रिलीज होगी 'सिकंदर' (Sikandar Release)

rashmika mandanna and salman khsn

सलमान खान साल 2025 में फिल्म 'सिंकदर' में नजर आएंगे. फिल्म में एक्टर के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. इस फिल्म में सलमान खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला फिर से साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले यह जोड़ी किक, जुड़वा और मुझसे शादी करोगी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी है. यह फिल्म अगले साल यानी 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. इसका निर्देशन एआर मुर्गदास कर रहे हैं जिन्होंने 2008 में आमिर खान-असिन स्टारर 'गजनी' बनाई थी.  

Read More

ICC Champions Trophy 2025: भारत के 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर झूमा बॉलीवुड और साउथ सिनेमा, बिग बी समेत इन स्टार्स ने दी बधाई

IIFA Awards 2025: Nitanshi Goel ने आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ को पछाड़कर जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, मंच पर रो पड़ी Laapataa Ladies की एक्ट्रेस

ICC Champions Trophy 2025: जीत के बाद Anushka Sharma को गले लगाने के लिए दौड़े Virat Kohli, महफिल में बीवी पर लुटाया प्यार

IIFA 2025 Winner: Kartik Aaryan को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, चलिए जाते हैं किन स्टार्स की चमकी किस्मत

Advertisment
Latest Stories