/mayapuri/media/media_files/2025/06/20/sitaare-zameen-par-salman-khan-bodyguard-pushed-junaid-khan-video-went-viral-2025-06-20-15-25-22.jpeg)
Salman Khan’s Bodyguard Pushes Away Junaid Khan: आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं जिसे दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया ((Sitaare Zameen Par Review) भी मिल रही हैं. वहीं बीती रात, 19 जून को फिल्म 'सितारे जमीन पर' की स्पेशल स्क्रीनिंग (Sitaare Zameen Par screening) हुई जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के परिवार के सदस्यों सहित फिल्म के कलाकार और सदस्य भी शामिल हुए.लेकिन स्क्रीनिंग से एक वीडियो सामने आया है जिसमें जुनैद खान (Junaid Khan) सलमान (Salman Khan)के पास जाने की कोशिश करते है, लेकिन बॉडीगार्ड उन्हें रोक लेते हैं.
जुनैद को सलमान खान के बॉडीगार्ड ने दिया धक्का
दरअसल, सोशल मीडिया पर 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं. इस वायरल वीडियो में सलमान खान को 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग के बाद बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलमान की सुरक्षा के लिए उनके बॉडीगार्ड्स उन्हें चारों तरह से घर के चल रहे हैं तभी जुनैद सलमान के करीब आने लगते हैं, लेकिन गार्ड्स उन्हें रोक देते हैं और सलमान आगे बढ़कर बाहर निकल जाते हैं.जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
20 जून को रिलीज हो चुकी हैं ‘सितारे जमीन पर’
‘सितारे जमीन पर’ साल 2007 की हिट फ़िल्म तारे जमीन पर का आध्यात्मिक सीक्वल है.आमिर और जेनेलिया देशमुख इसमें मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अरूण दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर इसमें पहली बार काम कर रहे हैं. यह फिल्म एक सस्पेंड बास्केटबॉल कोच की कहानी बताती है, जिसे DUI की घटना के बाद अदालत द्वारा न्यूरोडाइवरजेंट वयस्कों की एक टीम को कोचिंग देने का आदेश दिया जाता है, और यह कैसे जीवन के प्रति उसके नज़रिए को बदल देता है.यह 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.
'लवयापा' में नजर आए थे जुनैद खान
सलमान खान को आखिरी बार 'सिकंदर' में देखा गया था, जिसमें रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, संजय कपूर और सत्यराज जैसे कलाकार भी थे.एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.दूसरी ओर, जुनैद खान की पिछली फिल्म 'लवयापा' भी टिकट खिड़की पर एक बड़ी निराशा साबित हुई.अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक-कॉमेडी में खुशी कपूर, आशुतोष राणा, ग्रुशा कपूर और कीकू शारदा जैसे कलाकार भी थे.यह लव टुडे की आधिकारिक रीमेक थी और इसे एजीएस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था.
Tags : salman khan new film | salman khan new look | salman khan new movie | Salman Khan News | salman khan news latest | salman khan news today | Salman Khan new song | Salman Khan new video | salman khan new update news | Sitaare Zameen Par Special Screening | Aaamir khan new film
Read More
Ram Kapoor ने Ekta Kapoor के साथ अपने मतभेद पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'वह जो चाहे कह सकती हैं'