Advertisment

Sobhita Dhulipala ने दिखाई 'पेली कुथुरु' रस्म की झलक

ताजा खबर: शोभिता धुलिपाला ने अपनी पेल्ली कुथुरु रस्म, एक तरह का पारंपरिक ब्राइडल शॉवर किया, जिसमें उन्होंने बड़ों से आशीर्वाद लेते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Sobhita Dhulipala
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वहीं शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी 4 दिसंबर को अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी. उससे पहले, शोभिता ने अपनी पेल्ली कुथुरु रस्म, एक तरह का पारंपरिक ब्राइडल शॉवर किया, जिसमें उन्होंने बड़ों से आशीर्वाद लेते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं.

शोभिता धुलिपाला ने शेयर की पेल्ली कुथुरु रस्म की फोटोज

आपको बता दें शोभिता धुलिपाला ने सोशल मीडिया पर पेल्ली कुथुरु रस्म की फोटोज शेयर की. जिसमें शोभिता ने पेल्ली कुथुरु सेरेमनी के लिए पारंपरिक लाल और सुनहरे रंग की साड़ी पहनी थी, माथे पर पारंपरिक, तेलुगु शैली की बोटू के साथ वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. तस्वीरों में वह अपने परिवार के साथ हल्के-फुल्के पल बिताती नजर आ रही हैं, जब परिवार के लोग उनके पैरों पर हल्दी का लेप लगा रहे हैं और उन्हें आरती दे रहे हैं, जो उनके दुल्हन बनने का प्रतीक है. तस्वीरों में एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही हैं. शेयर की गई तस्वीरों में वह परिवार के बड़ों से आशीर्वाद ले रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शोभिता और नागा चैतन्य 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद में शादी करने की योजना बना रहा है. पहले खबरें थीं कि दोनों राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों हैदराबाद में शादी करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, कपल नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन अक्किनेनी के स्वामित्व वाले अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंधेगा. 

शोभिता और नागा चैतन्य ने अगस्त में की थी सगाई

नागा चैतन्य संग शोभिता धुलिपाला सुकून के पल बिताती आईं नजर, सगाई के बाद  पहली रोमांटिक तस्वीरें की शेयर - India TV Hindi

शोभिता और नागा चैतन्य ने अगस्त में हैदराबाद में एक निजी समारोह में सगाई की थी. दुल्हन ने हाल ही में अपना पाशुपु दंचतम किया, जो एक प्रिय तेलुगु अनुष्ठान है, जो शादी के उत्सव की शुरुआत का संकेत देता है. यह एक अनुष्ठान है जो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के तेलुगु भाषी राज्यों में किया जाता है जो शादी के उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है. यह सगाई समारोह के बाद और हल्दी से पहले किया जाता है. इस अनुष्ठान में महिलाएं मूसल में हल्दी को पीसती हैं, और फिर हल्दी को अन्य शादी के समारोहों में उपयोग के लिए संग्रहीत किया जाता है. समारोह में घर को सजाना और मेहमानों को भाग लेने के लिए आमंत्रित करना भी शामिल है.

साल 2017 में नागा चैतन्य ने की थी सामंथा रुथ प्रभु से शादी

Naga Chaitanya spoke about ex-wife Samantha ruth prabhu after divorce तलाक  के बाद पहली बार एक्स वाइफ सामंथा को लेकर बोले नागा चैतन्य, वो जो चाहती  है... | Jansatta

नागा चैतन्य को उनकी फिल्म 'ये माया चेसावे' के सेट पर सामंथा रुथ प्रभु से प्यार हो गया और दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली. हालांकि, जल्द ही उनके बीच समस्याएं सामने आने लगीं. नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी चौथी शादी की सालगिरह पर तलाक की घोषणा की थी. ये खबर सुनकर कपल के फैंस भी हैरान रह गए. वहीं सामंथा रुथ प्रभु से तलाक लेने के बाद नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला को डेट करना शुरु कर दिया था. 

Read More

Vikrant Massey के रिटायरमेंट प्लान पर Dia Mirza ने किया सपोर्ट

Filmfare OTT Awards 2024:करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ को मिला ये अवॉर्ड

Govinda ने Krushna Abhishek संग मतभेद को खत्म करने के बारे में की बात

कन्नड़ एक्ट्रेस Shobhitha Shivanna ने की खुदकुशी, घर में मिली लाश!

Advertisment
Latest Stories