Advertisment

Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya: शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने शादी की सालगिरह का मनाया जश्न

ताजा खबर: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी का जश्न मना रहे हैं. इस खास दिन पर शोभिता ने अपनी शादी का वीडियो शेयर किया है.

New Update
Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya: एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) सामंथा रुथ प्रभु ( Samantha Ruth Prabhu) से तलाक के तीन साल बाद शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala)से शादी के बंधन में बंधे थे.  ऐसे में आज नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज, 4 दिसंबर 2025 को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी का जश्न मना रहे हैं. (Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya drop wedding video) इस खास दिन को और यादगार बनाने के लिए शोभिता ने अपनी शादी का वीडियो शेयर किया है. वीडियो की झलकियों में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं, जहां वे अपने करीबी परिवार के सदस्यों की गर्मजोशी और प्यार से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisment

Naga Chaitanya ने शोभिता धुलिपाला से शादी के बाद की जिंदगी के बारे में खोले राज!

शादी के 1 साल पूरे होने पर शोभिता ने शेयर किया मजेदार वीडियो (Sobhita shared a funny video on completion of one year of marriage)

आपको बता दें कि आज, 4 दिसंबर को शोभिता धुलिपाला ने अपने इंस्टाग्राम पर चैतन्य के साथ अपनी शादी का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “हवा हमेशा घर की तरफ बहती है. डेक्कन में वापस आकर और उस आदमी के साथ सूरज का एक ट्रिपी चक्कर जिसे मैं पति कहती हूं, मुझे नया महसूस हो रहा है. जैसे आग से पवित्र हो गई हूं. मिसेज के तौर पर एक साल!”

पति नागा चैतन्य को लेकर शोभिता ने कही ये बात (Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya drop 1st anniversary)

Sobhita Dhulipala

वीडियो में उनकी हल्दी सेरेमनी से लेकर नागा चैतन्य के साथ फेरे लेने तक, सब कुछ की खूबसूरत झलकियां दिखाई गई हैं, जिस पर शोभिता शरमा जाती हैं. वीडियो में, शोभिता अपने पति के बारे में बातकरते हुए कहती हैं, “मुझे नहीं पता कि मैं मानती हूं कि कोई इंसान अधूरा है और कोई और आकर उस कमी को पूरा कर देता है. मुझे लगता है कि हम अपने आप में पूरे हैं और फिर भी, उनकी गैरमौजूदगी में, मैं पूरी नहीं हो पाऊंगी”.

Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala की शादी का अनदेखा वीडियो आया सामने

नागा चैतन्य ने शोभिता के बारे में की बात

Naga Chaitanya

वहीं नागा चैतन्य भी शोभिता के बारे में बात करते हुए मुस्कुराना बंद नहीं कर पाते, और कहते हैं, “जब मैं उठता हूं और जब मैं सोने जाता हूँ तो उसका ख्याल आता है…उसका ख्याल, यह जानना कि वह मेरी ज़िंदगी में है, बहुत सुकून देने वाला एहसास है, और इससे मुझे लगता है कि जब वह मेरे साथ होगी तो मैं कुछ भी जीत सकता हूं”.

4 दिसंबर को हुई थी नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी (Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala got married on 4 December 2024)

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर को हैदराबाद में शादी के बंधन में बंधे थे. नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने हैदराबाद में एक पारिवारिक संपत्ति अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी की. कपल की शादी में चिरंजीवी, पीवी सिंधु, नयनतारा, संपूर्ण अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवार, एनटीआर, राम चरण और उपासना कोनिडेला, और महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर सहित टॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल हुए.

Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, फैंस बोले ‘अब मान लो, ये ...'

साल 2017 में नागा चैतन्य ने की थी सामंथा रुथ प्रभु से शादी (Naga Chaitanya married Samantha Ruth Prabhu in the year 2017)

Samantha Ruth Prabhu

नागा चैतन्य को उनकी फिल्म 'ये माया चेसावे' के सेट पर सामंथा रुथ प्रभु से प्यार हो गया और दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली. हालांकि, जल्द ही उनके बीच समस्याएं सामने आने लगीं थी. नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी चौथी शादी की सालगिरह पर तलाक की घोषणा की थी. ये खबर सुनकर कपल के फैंस भी हैरान रह गए थे. वहीं सामंथा रुथ प्रभु से तलाक लेने के बाद नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला को डेट करना शुरु कर दिया था.  बता दें  सामंथा  रुथ प्रभु  ने 1 दिसंबर 2025 को ईशा फाउंडेशन में एक योगिक सेरेमनी में फिल्ममेकर राज निदिमोरू से शादी की.

Tags : naga chaitanya film | naga chaitanya divorce | Naga Chaitanya on relationship | samantha and naga chaitanya wedding | sobhita dhulipala naga chaitanya wedding | Sobhita Dhulipala news

Advertisment
Latest Stories