Advertisment

India Pakistan Tension: Sonakshi Sinha ने समाचार चैनल को सुनाई खरी-खोटी, बोली- "लोगों में दहशत पैदा करना बंद करो"

ताजा खबर: India Pakistan Tension: भारत- पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य संघर्ष के बीच सोनाक्षी सिन्हा ने भारतीय समाचार चैनलों पर युद्ध कवरेज को तमाशा बनाने का आरोप लगाया है.

New Update
India Pakistan Tension Sonakshi Sinha
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

India Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तनाव बढ़ गया है. जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटे इलाकों में पाकिस्तान की ओर से हमले किए जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई और पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया. इस बीच रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense) ने मीडिया आउटलेट्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को रियल टाइम कवरेज से बचने की सलाह दी है.ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने न्यूज चैनल को फटकार लगाई है.

सोनाक्षी सिन्हा ने न्यूज चैनल पर साधा निशाना (Sonakshi Sinha criticized news channels)

Sonakshi Sinha post

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य अभियानों की सनसनीखेज कवरेज के लिए भारतीय समाचार चैनलों की खुलकर आलोचना की है.एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए कहा, "हमारे समाचार चैनल एक मजाक हैं. मैं इन अति-नाटकीय सीन्स और ध्वनि प्रभावों, चीखने-चिल्लाने से बहुत थक गई हूं. तुम क्या कर रहे हो? बस अपना काम करो, तथ्यों को वैसे ही रिपोर्ट करो जैसे वे हैं."

एक्ट्रेस ने निकाली अपनी भड़ास

Sonakshi Sinha

अपनी बात को जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा, "भगवान के लिए, वॉर को सनसनीखेज बनाना और उन लोगों में दहशत पैदा करना बंद करें जो पहले से ही चिंतित हैं.लोगों, बस एक विश्वसनीय समाचार स्रोत खोजें और उसी पर टिके रहें. समाचार के नाम पर यह बकवास देखना बंद करें".

रक्षा मंत्रालय ने मीडिया आउटलेट्स से बचने की दी सलाह

आपको बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया अकाउंट पर मीडिया आउटलेट्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को रियल टाइम कवरेज से बचने की सलाह देते हुए कहा, "सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और व्यक्तियों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव कवरेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग से बचने की सलाह दी जाती है.ऐसी संवेदनशील या स्रोत-आधारित जानकारी का खुलासा परिचालन प्रभावशीलता को खतरे में डाल सकता है और जान को ख़तरा पैदा कर सकता है.

रक्षा मंत्रालय ने शेयर की ये जानकारी

media

रक्षा मंत्रालय ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, "कारगिल युद्ध, 26/11 हमले और #कंधार अपहरण जैसी पिछली घटनाएं समय से पहले रिपोर्टिंग के जोखिमों को रेखांकित करती हैं.केबल टेलीविज़न नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021 के खंड 6(1)(पी) के अनुसार, आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान केवल नामित अधिकारियों द्वारा आवधिक ब्रीफिंग की अनुमति है.सभी हितधारकों से आग्रह किया जाता है कि वे राष्ट्र की सेवा में उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए कवरेज में सतर्कता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी बरतें".

भारत ने की पाकिस्तान की कोशिश को नाकाम

indian army

भारत ने गुरुवार को सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की पाकिस्तान की कोशिश को नाकाम कर दिया.जम्मू, उधमपुर, किश्तवाड़, अखनूर, सांबा, श्रीनगर, अनंतनाग, बाड़मेर, बीकानेर, श्री गंगानगर, चंडीगढ़, मोहाली, जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर, गुरदासपुर, पठानकोट, भुज और कच्छ जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा चिंताओं के कारण लंबे समय तक ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा.

Tags : Sonakshi Sonakshi Sinha news | Sonakshi Sinha film | India- Pakistan | Film on India pakistan War | india pakistan war movies bollywood 

Read More:

Pakistani Content Banned in India: पाकिस्तानी कंटेंट पर भारत सरकार का बड़ा एक्शन, OTT पर पाक वेब सीरीज, फिल्मों और गानों पर लगाया बैन

Pakistan के Jammu पर हमले पर Kangana Ranaut और Vir Das समेत इन सेलेब्स ने दी प्रतिक्रिया, बोले-‘रातों की नींद हराम हो गई है, मजबूत रहो’

भारत-पाक तनाव के बीच जम्मू से पिता का कॉल आने पर भावुक हुए Samay Raina, कॉमेडियन बोले- 'मेरे डैड ने आखिरी बार मुझे कॉल...'

Rahul Vaidya-Virat Kohli Joker Row: Virat Kohli के भाई ने Rahul Vaidya को सुनाई खरी-खोटी, बोेले-कितना बड़ा लूजर है, फेमस होने के लिए...

 

Advertisment
Latest Stories