Advertisment

Sonam Kapoor Pregnant: सोनम कपूर और आनंद आहूजा बनने जा रहे हैं दूसरी बार पेरेंट्स?

ताजा खबर: Sonam Kapoor Pregnant: सोनम कपूर अपने पति और बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. कपल ने साल 2022 में अपने बेटे वायु का स्वागत किया था.

New Update
Sonam Kapoor and Anand Ahuja
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sonam Kapoor Pregnant: अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) एक बार फिर खुशखबरी देने वाली हैं. खबरों के मुताबिक, वह अपने पति और बिजनेसमैन आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ दूसरे बच्चे की उम्मीद (Sonam Kapoor Pregnant) कर रही हैं. हालांकि सोनम ने अब तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि कर सकती हैं.

Advertisment

दूसरी बार मां बनेंगी जन्मदिन सोनम कपूर  (Sonam Kapoor Expecting Second Child)

Sonam Kapoor and Anand Ahuja

दरअसल, पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने बताया कि, "सोनम अपनी प्रेग्नेंसी की दूसरी तिमाही यानी छठे महीने में हैं और इस खबर से दोनों परिवारों में बेहद खुशी (Sonam Kapoor and Anand Ahuja expecting their second child) की लहर दौड़ गई है." हालांकि सोनम या आनंद ने अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है.

साल 2022 में एक्ट्रेस ने किया था अपने पहले बच्चे का स्वागत

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने सालों की डेटिंग के बाद मई 2018 में शादी की और अगस्त 2022 में वायु का स्वागत किया. अगस्त 2022 में, रांझणा अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक भावुक पोस्ट के साथ अपने पहले बच्चे के आगमन की घोषणा की. इस पोस्ट में लिखा है, "20.08.2022 को, हमने अपने प्यारे बच्चे का स्वागत किया. इस सफ़र में हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार का शुक्रिया. यह तो बस शुरुआत है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल गई है".

अगस्त में सोनम कपूर ने मनाया था अपने बेटे वायु का जन्मदिन 

वहीं इस साल अगस्त 2025 में सोनम कपूर ने वायु के तीन साल के होने पर एक भावुक जन्मदिन नोट लिखा था. उन्होंने लिखा, "मेरे प्यारे बेटे, जन्मदिन मुबारक हो. तुम हमेशा ऐसे ही जिज्ञासु, दयालु, विचारशील और प्यारे बने रहो. मुझे उम्मीद है कि तुम हमेशा ढेर सारे प्यार, संगीत और खुशियों से घिरे रहोगे. मां तुम्हें चांद से भी ज़्यादा प्यार करती है और हमेशा करती रहेगी". सोनम के अलावा, वायु के दादा, अनुभवी अभिनेता अनिल कपूर ने भी इस खास मौके पर अपनी खुशी जाहिर की थी. 

सोनम कपूर का वर्कफ्रंट 

Sonam Kapoor

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से की थी. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन सोनम को इंडस्ट्री में पहचान जरूर मिली. इसके बाद उन्होंने ‘आयशा’, ‘रांझणा’, ‘नीरजा’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय कर यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं हैं. सोनम आखिरी बार 2023 में आने वाली क्राइम-थ्रिलर 'ब्लाइंड' में नज़र आई थीं, जो 2011 में इसी नाम की कोरियाई फिल्म का रीमेक है. इसके बाद सोनम कपूर अनुजा चौहान के उपन्यास पर आधारित 'बैटल फॉर बिट्टोरा' में अभिनय करेंगी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्र1. क्या सोनम कपूर दोबारा प्रेग्नेंट हैं? (Is Sonam Kapoor pregnant again?)

उ1. हाँ, खबरों के अनुसार सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं.

प्र2. सोनम कपूर के पति कौन हैं? (Who is Sonam Kapoor’s husband?)

उ2. सोनम कपूर की शादी बिजनेसमैन आनंद आहूजा से हुई है.

प्र3. सोनम कपूर का पहला बच्चा कब हुआ था? (When did Sonam Kapoor have her first child?)

उ3. सोनम और आनंद ने अगस्त 2022 में अपने बेटे वायु का स्वागत किया था.

प्र4. क्या सोनम कपूर ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की आधिकारिक घोषणा की है? (Has Sonam Kapoor officially announced her second pregnancy?)

उ4. अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि वह जल्द ही घोषणा करेंगी.

प्र5. बच्चे के जन्म की तारीख कब है? (When is the baby expected?)

उ5. फिलहाल बच्चे की ड्यू डेट की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Tags : Sonam Kapoor Pregnent | Sonam Kapoor Pregnany News | Vayu Kapoor | Vayu Kapoor Ahuja | Sonam Kapoor son Vayu 

Read More

Tere Ishk Mein Teaser: कृति सेनन के इश्क में फना हुए धनुष

Ramayana: Ranbir Kapoor की 'रामायण' की एडिटिंग हुई पूरी, 300 दिनों तक चलेगा VFX वर्क

Mahakali: ‘महाकाली’ से सामने आया अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक

Love & War: रणबीर कपूर ने शेयर किया आलिया-विक्की संग काम करने का अनुभव

Advertisment
Latest Stories