/mayapuri/media/media_files/2025/05/06/XqSkN5pyT5JKzUgb9672.png)
ताजा खबर: 'बिग बॉस 17' से चर्चा में आई अभिनेत्री सोनिया बंसल ने अपने जीवन को लेकर बड़ा फैसला लेने के संकेत दिए हैं. फिल्मी दुनिया में पांच फिल्मों का सफर तय करने वाली सोनिया अब एक्टिंग से ब्रेक लेकर एक नई राह चुनना चाहती हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी आंतरिक पीड़ा और आत्मिक खोज को लेकर खुलकर बातचीत की.
सब कुछ होने के बाद भी अधूरी हैं सोनिया
/mayapuri/media/post_attachments/media/2023/20231102/Sonia_Bansal_5_cd6d8220c0-273789.jpg)
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सोनिया बंसल ने कहा कि उनके पास शोहरत, पैसा और लोकप्रियता तो है, लेकिन उन्हें अपने जीवन में सुकून की कमी महसूस हो रही है. उन्होंने कहा, "हम दूसरों को खुश करने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि खुद को खो बैठते हैं. मुझे अब यह भी नहीं पता कि मेरा असली उद्देश्य क्या है.परफेक्ट बनने, प्रासंगिक रहने और अधिक कमाने की इस दौड़ में मैंने खुद को कहीं खो दिया है"
"पैसा है, पर शांति नहीं है"
/mayapuri/media/post_attachments/media/2023/20231102/Sonia_Bansal_1_9ce55906f7-228648.jpg)
सोनिया ने आगे कहा, "अगर आपके पास आंतरिक शांति नहीं है, तो फिर उस शोहरत और पैसे का क्या फायदा? बाहर से सब कुछ परफेक्ट लग सकता है, लेकिन अंदर से जब खालीपन हो, तो वो एक बहुत ही अंधकारमय स्थिति होती है." उन्होंने बताया कि अब वे और बनावटी जिंदगी नहीं जीना चाहतीं.
लाइफ कोच बनने की इच्छा
/mayapuri/media/post_attachments/twdata/2021/0421/photos/actress/Soniya%20Bansal%20Latest%20Gallery/normal/Soniya%20Bansal%20Latest%20Gallery_8-585222.jpg)
अब सोनिया एक नया रास्ता चुनना चाहती हैं – स्पिरिचुअल हीलिंग और लाइफ कोचिंग का. अभिनेत्री ने कहा, "यह इंडस्ट्री मुझे पहचान तो दे पाई, लेकिन सुकून नहीं. यहां मुझे सांस लेने का मौका भी नहीं मिला. अब मैं सच्चाई से जीना चाहती हूं."उन्होंने यह भी जोड़ा, "हम कभी नहीं जानते कि जिंदगी कब खत्म हो जाए. ऐसे में अगर हमने खुद के लिए नहीं जिया, तो फिर इस सफर का क्या मतलब? मैं चाहती हूं कि अब मैं दूसरों को भी जिंदगी को सही मायनों में जीने की राह दिखा सकूं."
कौन हैं सोनिया बंसल?
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/Soniya-Bansal-40-514598.jpg)
सोनिया बंसल 'बिग बॉस 17' से प्रसिद्ध हुईं, लेकिन वह शो से सबसे पहले बाहर होने वाली प्रतियोगी भी थीं. उन्होंने 2019 में फिल्म ‘नॉटी गैंग’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह ‘डुबकी’, ‘गेम सौ करोड़ का’, ‘शूरवीर’ और ‘धीरा’ जैसी फिल्मों में नजर आईं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह इस समय ‘यह बॉस’ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जो संभवतः उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है.सोनिया बंसल का यह आत्ममंथन और एक्टिंग छोड़ने का निर्णय बताता है कि ग्लैमर की दुनिया की चकाचौंध के पीछे एक अकेलापन और आत्मिक संघर्ष भी छिपा होता है. अब देखना यह है कि क्या सोनिया वाकई फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहती हैं या यह बस एक आत्मिक विराम है
soniya bansal hot look | soniya bansal update
Read More
Met Gala 2025 में छाया भारत, केरल की कंपनी ने रचा ब्लैक कारपेट का इतिहास
Kiara Advani :vijay devarakonda पर कियारा आडवाणी का रह चुका है सीक्रेट क्रश ?
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)