Advertisment

Soniya Bansal: इंडस्ट्री से नाराज़ ‘Bigg Boss 17’ फेम, बोलीं- यहां सांस लेना भी मुश्किल है

ताजा खबर: 'बिग बॉस 17' से चर्चा में आई अभिनेत्री सोनिया बंसल ने अपने जीवन को लेकर बड़ा फैसला लेने के संकेत दिए हैं. फिल्मी दुनिया में पांच फिल्मों का सफर तय

New Update
Soniya Bansal: 'Bigg Boss 17' fame upset with the industry, said- it is difficult to even breathe here
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: 'बिग बॉस 17' से चर्चा में आई अभिनेत्री सोनिया बंसल ने अपने जीवन को लेकर बड़ा फैसला लेने के संकेत दिए हैं. फिल्मी दुनिया में पांच फिल्मों का सफर तय करने वाली सोनिया अब एक्टिंग से ब्रेक लेकर एक नई राह चुनना चाहती हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी आंतरिक पीड़ा और आत्मिक खोज को लेकर खुलकर बातचीत की.

सब कुछ होने के बाद भी अधूरी हैं सोनिया

Sonia Bansa

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सोनिया बंसल ने कहा कि उनके पास शोहरत, पैसा और लोकप्रियता तो है, लेकिन उन्हें अपने जीवन में सुकून की कमी महसूस हो रही है. उन्होंने कहा, "हम दूसरों को खुश करने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि खुद को खो बैठते हैं. मुझे अब यह भी नहीं पता कि मेरा असली उद्देश्य क्या है.परफेक्ट बनने, प्रासंगिक रहने और अधिक कमाने की इस दौड़ में मैंने खुद को कहीं खो दिया है"

"पैसा है, पर शांति नहीं है"

Sonia Bansal

सोनिया ने आगे कहा, "अगर आपके पास आंतरिक शांति नहीं है, तो फिर उस शोहरत और पैसे का क्या फायदा? बाहर से सब कुछ परफेक्ट लग सकता है, लेकिन अंदर से जब खालीपन हो, तो वो एक बहुत ही अंधकारमय स्थिति होती है." उन्होंने बताया कि अब वे और बनावटी जिंदगी नहीं जीना चाहतीं.

लाइफ कोच बनने की इच्छा

Soniya Bansal

अब सोनिया एक नया रास्ता चुनना चाहती हैं – स्पिरिचुअल हीलिंग और लाइफ कोचिंग का. अभिनेत्री ने कहा, "यह इंडस्ट्री मुझे पहचान तो दे पाई, लेकिन सुकून नहीं. यहां मुझे सांस लेने का मौका भी नहीं मिला. अब मैं सच्चाई से जीना चाहती हूं."उन्होंने यह भी जोड़ा, "हम कभी नहीं जानते कि जिंदगी कब खत्म हो जाए. ऐसे में अगर हमने खुद के लिए नहीं जिया, तो फिर इस सफर का क्या मतलब? मैं चाहती हूं कि अब मैं दूसरों को भी जिंदगी को सही मायनों में जीने की राह दिखा सकूं."

कौन हैं सोनिया बंसल?

Soniya Bansal

सोनिया बंसल 'बिग बॉस 17' से प्रसिद्ध हुईं, लेकिन वह शो से सबसे पहले बाहर होने वाली प्रतियोगी भी थीं. उन्होंने 2019 में फिल्म ‘नॉटी गैंग’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह ‘डुबकी’, ‘गेम सौ करोड़ का’, ‘शूरवीर’ और ‘धीरा’ जैसी फिल्मों में नजर आईं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह इस समय ‘यह बॉस’ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जो संभवतः उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है.सोनिया बंसल का यह आत्ममंथन और एक्टिंग छोड़ने का निर्णय बताता है कि ग्लैमर की दुनिया की चकाचौंध के पीछे एक अकेलापन और आत्मिक संघर्ष भी छिपा होता है. अब देखना यह है कि क्या सोनिया वाकई फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहती हैं या यह बस एक आत्मिक विराम है

soniya bansal hot look | soniya bansal update 

Read More

Bhool Chuk Maaf:Rajkumar Rao की फिल्म में Dhanashree verma बनीं आइटम गर्ल, नए गाने में दिखा बोल्ड अंदाज़

Met Gala 2025 में छाया भारत, केरल की कंपनी ने रचा ब्लैक कारपेट का इतिहास

Kiara Advani :vijay devarakonda पर कियारा आडवाणी का रह चुका है सीक्रेट क्रश ?

Met Gala 2025: दिलजीत दोसांझ का मेट गाला लुक बना चर्चा का विषय, रॉयल शेरवानी और नेकलेस का इस तरह है पंजाबी कनेक्शन

Advertisment
Latest Stories